Tuesday, June 7, 2011

एबी रोड़ पेट्रोल पंप पर ट्रक ड्रायवर के साथ लूट का प्रयास करने वाले तीनो आरोपी गिरफ्तार, देवास तथा क्षिप्रा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

इन्दौर - दिनांक ०७ जून २०११- पुलिस अधीक्षक देहात श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि आज दिनांक ०७ जून २०११ को क्षिप्रा थाना क्षेत्रांतर्गत एबी रोड़ सुनील सर्विसिंग स्टेषन इंदौर पर ट्रक ड्रायवर के साथ लूट का प्रयास करने वाले तीनो आरोपियों को पुलिस द्वारा घटना के कुछ ही घंटो के अंतराल में पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
        एसडीओपी सांवेर अनिल भट्ट द्वारा घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि फरियादी हाकम सिंग पिता अनारसिंग सौंधिया जाति ठाकुर (२४) निवासी कोलिया बेट थाना कालीपीठा राजस्थान का ट्रक क्रमांक आरजे-०६/३८०६ में खंडवा रोड़ एसकेएम कंपनी से सरिया लोड कर चला था जो उसे सांवेर रोड़ क्षिप्रा पर उतारना था। रात करीब ०९.०० बजे वह क्षिप्रा थाना क्षेत्रांतर्गत एबी रोड़ स्थित सुनील सर्विसिंग स्टेषन नामक पेट्रोल पंप पर रूका जहॉ वह रूककर आराम करने लगा। जब वह ट्रक में सो रहा था तो करीब ०२.१५ बजे उसे ट्रक की बैटरी खोलने की आवाज आयी, आवाज सुनकर फरियादी हाकम सिंग ट्रक से निचे उतरा तो उसने देखा कि वही पास में एक इंडिका कार नं. एमपी-४१/सीए/०४२३ खड़ी थी जिसमें ड्रायवर सीट पर एक व्यक्ति बैठा था, कार की पिछली सीट पर एक व्यक्ति बैठा था तथा कार के बाहर एक व्यक्ति खड़ा था।
            फरियादी वापस अपने ट्रक में चढ़ने लगा तो बाहर खड़े व्यक्ति ने बोला कि तुम्हारी गाड़ी से डीजल मेरी गाड़ी में डालो तो फरियादी ने कहा कि पेट्रोल पंप से ले लो और ट्रक में चढ़ गया तो उसके पीछे वह व्यक्ति अंदर चढ़ा और ट्रक का दरवाजा लगाकर ०१ छुरा निकालकर फरियादी हाकमसिंग से बोला कि तुम्हारे पास जो कुछ है वह मुझे दे दो। फरियादी व उक्त व्यक्ति की आपस में कहासुनी हुई तो इतने में पेट्रोल पंप व आसपास के कुछ व्यक्ति दौड़ते हुए आये जिन्हे देखकर उक्त व्यक्ति अपनी इंडिका कार लेकर भागे। लोगो द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई, कंट्रोल रूम द्वारा क्षिप्रा पुलिस मोबाईल को कॉल कर घटना के बारे में बताया गया तो क्षिप्रा पुलिस मोबाईल द्वारा उक्त इंडिका कार नं. एमपी-४१/सीए/०४२३ का पिछा किया गया जो कि देवास की ओर गयी थी। देवास पुलिस द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम की सूचना पर उक्त इंडिका कार को देवास में पकड़ लिया गया।
            पुलिस क्षिप्रा व देवास द्वारा उक्त इंडिका कार को रोककर कार में सवार व्यक्तियों को हिरासत में लेकर नाम पता पूछते इन्होने अपना नाम १. अनवर उर्फ अन्नू पिता गामा पहलवान (२१) निवासी देवास, २. रहीमुद्दीन उर्फ राजा पिता रेनुद्दीन (२०) निवासी देवास का बताया तथा तीसरा व्यक्ति सचिन उर्फ छोटू उर्फ मस्तान मौका पाकर वहॉ से फरार हो गया। जिसे पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए बाद में पकड़ लिया गया सचिन का पूरा नाम पता पूछते उसने अपना नाम ३. सचिन उर्फ छोटू उर्फ मस्तान पिता जयप्रकाष (२०) निवासी देवास का बताया । पुलिस द्वारा आरोपियान से विस्तृत पूछताछ करते उन्होने उपरोक्त घटना कारित करना स्वीकार किया।
           विस्तृत पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी रहीमद्दीन उर्फ राजा पिता रेनुद्दीन (२०) निवासी देवास पर देवास तथा अन्य थाना क्षेत्र में करीब ०८ अपराध पंजीबद्व है जिसमें चोरी, गृहभेदन, अवैध हथियार, अवैध शराब आदि के प्रकरण है। उपरोक्त आरोपियान को पकड़ने में पुलिस देवास तथा क्षिप्रा का संयुक्त योगदान रहा। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना क्षिप्रा पर उपरोक्त आरोपियान के विरूद्व धारा ३९३ भादवि के अंतर्गत पंजीबद्व कर उपरोक्त तीनो आरोपियान को गिरफ्तार कर इनसे घटना में प्रयुक्त छुरा बरामद किया गया है। पुलिस क्षिप्रा द्वारा प्रकरण में विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा सराहनीय योगदान देने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारियो को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।

Fkkuk izHkkjh;ksa dh inLFkkiuk
bUnkSj & fnukad 07 twu 2011& ofj"B iqfyl v/kh{kd Jh iou JhokLro us crk;k fd fuEukfdr fujh{kdksa dks iz’kklfud n`f"V ls vLFkkbZ :Ik ls vkxkeh vkns’k rd muds uke ds lEeq[k n’kkZ,s vuqlkj iqfyl Fkkuksa esa fjDr LFkku dh iwfrZ gsrq rRdky izHkko ls inLFk fd;k tkrk gS %&

dzekad
Ukke
Ukohu inLFkkiuk
01
Jh ch-,y-eh.kk
,jksM~ze
02
Jh vfuyflag jkBkSj
NksVh XokyVksyh
03
Jh v’kksd mik/;k;
dksrokyh
04
Jh fnyhi flag pkS/kjh
jktsUnz uxj
05
Jh dSyk’k ckfj;k
Lknj cktkj
06
Jh ekuflag Bkdqj
Ekkuiqj
07
Jh ’kSysUnz JhokLro
Lak;ksfxrkxat
08
Jh v’kksd frokjh
rqdksxat
09
Jh dqyoar flag
[ktjkuk
10
Jh vfu:/n okf/k;k
N=hiqjk
11
Jh Vh-,l-c?ksy
twuh bankSj
12
Jh vkj-oh-,l-Hknksfj;k
[kqMsy
13
Jh iadt nhf{kr
iykfl;k
14
Jh dey tSu
fot; uxj
15
Jh ?ku’;ke nqcs
jkothcktkj
16
Jh jktho prqosZnh
Ckk.kxaxk
17
Jh ukxsanzflag cSl
egwW

०१ किलो २०० ग्राम गांजा कीमती २५ हजार रूपये का बरामद, आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर दिनांक ०७ जून २०११ - पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक ०६ जून २०११ को ११.३० बजे ग्राम काकवा निवासी दिनेष पिता महादेव गिरी (४०) के विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।    
             पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम फरगोदा के पास से अवैध रूप से गांजा ले जाते हुये उपरोक्त आरोपी को पकडा गया तथा इसके कब्जे से ०१ किलो २०० ग्राम गांजा कीमती ०५ हजार रूपये का बरामद किया गया। पुलिस गौतमपुरा द्वारा उपरोक्त आरोपी दिनेष पिता महादेव गिरी (४०) को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०९ आदतन, २४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०७ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०६ जून २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०९ आदतन तथा २४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०८ स्थाई, ४० गिरफ्तारी व १०१ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ०७ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०६ जून २०११ को ०८ स्थाई, ४० गिरफ्तारी व १०१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ३१ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०७ जून २०११- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०६ जून २०११ को ०३.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अयुब भटियारे के मकान इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले इमरान, शेफी, इरफान, कयुम, शकील, भूरा, जाहिद, आदि कुल २४ आरोपियान को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २४ हजार २०० रूपये नगदी एवं ताष पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक ०६ जून २०११ को ०२.४५ बजे भिस्ती मोहल्ला इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले रईस, एजाज, हमीद, सईद तथा फिरोज को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २६९० रूपये नगदी एवं ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०६ जून २०११ को १४.१५ बजे श्रमिक कॉलोनी राऊ इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले राजेष पिता बापूलाल (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १६ हजार ५०० रूपये नगदी एवं सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
      पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक ०६ जून २०११ को १४.०० बजे चंद्रावतीगंज से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले रमेष उर्फ रामेष्वर पिता ओंकारलाल प्रजापत (४२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४५० रूपये नगदी एवं सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए ०३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०७ जून २०११- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक ०६ जून २०११ को २०.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम गलोडा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले ग्राम छोटा बेटमा निवासी नन्ने पिता गुलाब खान (५५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२ हजार २९० रूपये कीमत की ०६ पेटी, ०८ क्वाटर देषी दुबारा शराब बरामद की गई।
           पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०६ जून २०११ को १२.५५ बजे केषरबाग रोड़ इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले महादेव नगर इंदौर निवासी संजय पिता नितिन गर्ग (२४) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १६०० रूपये कीमत की ४० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
          पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक ०६ जून २०११ को १३.३० बजे बक्षीबाग दरगाह के पास इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले इमली बाजार इंदौर निवासी प्रमोद पिता नाथूलाल (२४) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ११७० रूपये कीमत की २६ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक ०७ जून २०११- पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक ०६ जून २०११ को १४.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शांती नगर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले सुमन कॉलोनी महू गॉव निवासी केषर पिता रमेष यादव (१९) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ देषी पिस्टल मय ०२ जिंदा कारतूस बरामद की गई।
         पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक ०६ जून २०११ को ०९.२० बजे मेघदूत गार्डन के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले खजराना इंदौर निवासी मुकेष पिता रामू बलाई (१८) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ फालिया बरामद किया गया।    
         पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।