Tuesday, June 7, 2011

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ३१ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०७ जून २०११- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०६ जून २०११ को ०३.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अयुब भटियारे के मकान इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले इमरान, शेफी, इरफान, कयुम, शकील, भूरा, जाहिद, आदि कुल २४ आरोपियान को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २४ हजार २०० रूपये नगदी एवं ताष पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक ०६ जून २०११ को ०२.४५ बजे भिस्ती मोहल्ला इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले रईस, एजाज, हमीद, सईद तथा फिरोज को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २६९० रूपये नगदी एवं ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०६ जून २०११ को १४.१५ बजे श्रमिक कॉलोनी राऊ इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले राजेष पिता बापूलाल (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १६ हजार ५०० रूपये नगदी एवं सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
      पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक ०६ जून २०११ को १४.०० बजे चंद्रावतीगंज से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले रमेष उर्फ रामेष्वर पिता ओंकारलाल प्रजापत (४२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४५० रूपये नगदी एवं सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment