Tuesday, April 26, 2011

डकैती की योजना बनाते चार बदमाश गिरफ्तार क्राईम ब्रांच द्वारा लूट के आरोपी गिरफ्‌तार, कई लूटों का खुलासा

इन्दौर - दिनांक २६ अप्रेल २०११- अति० पुलिस अधीक्षक, अपराध इन्दौर श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि शहर में हो रही लूट की वारदातों के नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्री डी.श्रीनिवास राव द्वारा निर्देश दिये गये थे। निर्देश के पालन में अति० पु०अ० अपराध शाखा इन्दौर द्वारा क्राईम ब्रांच को अपराधियों की धरपकड़ हेतु निर्देश दिये गये, इस पर उप निरीक्षक मनीषराजसिंह भदौरिया, आरक्षक भगवानसिंह, मनीष तिवारी, सुभाष सूर्यवंशी द्वारा सतत रूप से लगकर मुखबीर से जानकारी प्राप्त किया कि वेलोसिटी टाकीज के पीछे कालोनी में रहने वाले कुछ बदमाश आजकल लूट की वारदात कर रहे हैं। सूचना पर टीम द्वारा मुखबीर को पुनः मामूर कर और अधिक जानकारी के लिये बताया गया। मुखबीर द्वारा आज सूचना प्राप्त हुई कि ५ बदमाश बायपास के पास गुरूद्वारे के पास स्थित मकान में बैठकर राहगीरों को लूटने की योजना बना रहे हैं। सूचना से वरिष्ठ अधिकारी एवं थाना प्रभारी लसूडिया की टीम को सूचित कर हमराह साथ लेकर मुखबीर द्वारा बताये गये उक्त स्थान पर जाकर दबिश देकर घेराबंदी कर डकैती की योजना बनाते हुए चार बदमाशो को मय हथियार पकड़ने में सफलता मिली, ०१ बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पकड़े गये बदमाशो के नाम व पता पूछते १. नगीन पिता नंदलाल पंवार जाति बंजारा उम्र २५ साल नि० पोखराबाद थाना भीकनगांव जिला खरगोन हाल मुकाम गुलाब बाग कालोनी इन्दौर २. यासिन पिता सलीम नि. धीरज नगर इन्दौर तथा ३. पंकज चौहान पिता ननकूराम नि. धीरज नगर इन्दौर तथा ४. मनीष बताया। गिरफ्‌तार आरोपी से पूछताछ पर भागने वाले आरोपी का नाम राधे बताया। कार्यवाही पश्चात गिरफ्‌तार आरोपियों से क्राईम ब्रांच की सघन पूछताछ पर कई अन्य गंभीर घटनाओं का खुलासा किया एवं बताया कि उनके द्वारा १. तुलसी नगर में दिनांक १८.४.११ को डिस्कवर मो.सा. एमपी ०९ एनजी ७३३६ लूट करना, २. दिनांक १७.४.११ को तुलसी नगर में चाकू मारकर मोबाईल एवं नगदी लूट करना, ३. दिनांक १७.४.११ को महालक्ष्मी नगर में चाकू मारकर नोकिया सी-६०० मोबाईल लूट करना ४. दिनांक २१.४.११ को तुलसी नगर में ही अभिजीत बनर्जी से नोकिया एन-७३ एवं नगदी व एटीम आदि की लूट करना ५. दिनांक २१.४.११ को ही स्कीम नंबर ५४ में दैनिक भास्कर के पत्रकार गजेन्द्र विश्वकर्मा से चाकू अड़ाकर सैमसंग मोबाईल व नगदी आदि लूट करने की घटना स्वीकर की हैं।
        पकड़े गये आरोपी में प्रारंभिक जानकारी प्राप्त करने पर ज्ञात हुआ हैं कि आरोपी नगीन पंवार के विरूद्ध थाना खजराना, थाना हीरानगर में लूट, चाकूबाजी, अवैध हथियार रखने के आधा दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज हैं। इसी प्रकार आरोपी यासीन के विरूद्ध थाना खजराना में चाकू बाजू के प्रकरण दर्ज हैं। आरोपियो को थाना लसूडिया अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।

नकली पुलिस से सावधान

इन्दौर - दिनांक २६ अप्रेल २०११- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर श्री डी.श्रीनिवास राव ने बताया कि शहर में नकली पुलिस बनकर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय हैं, आम जनता विशेषकर बुजुर्ग महिला/पुरूष से मुख्य रूप से सुबह घुमने वाले एवं मंदिरों में आने जाने वाले लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। यह नकली पुलिस के रूप में ठगी करने वाले व्यक्ति पुरूष/महिला को निम्न प्रकार के भय दिखाकर उनके जेवर/नगदी आदि छुपाकर रखने के नाम पर रूमाल में बांधकर जेवर गायब कर उसके स्थान पर पत्थर आदि वस्तु रख कर दे देते हैं।
        इस संदर्भ में आम जनता से अपील हैं कि परिवार में बुजुर्ग व्यक्तियों को नकली पुलिस से सावधान रहने हेतु जानकारी दी जावे।
    १.    किसी बुजुर्ग व्यक्ति को सादे कपड़ों में मिलने वाले पुलिस अधिकारी से उसका परिचय पत्र अवश्य देखें।
    २.    यदि कोई व्यक्ति स्वयं को पुलिस अधिकारी बताकर आगे हत्या, लूट, डकैती आदि घटना होने का भय दिखाकर जेवर आदि उतारने को विवश करते हैं तो १०० नंबर, एवं २५२२५०१ पर पुलिस कन्ट्रोल रूम इन्दौर अथवा संबंधित थाने को सूचित करें एवं आसपास के निवासी दो व्यक्तियों को बुलाकर सही स्थिति पता करें।
    ३.    किसी भी घटना घटने की स्थिति में चैकिंग के नाम पर पुलिस द्वारा जेवर/नगदी आदि छुपाकर रखने संबंधी हिदायत नहीं दी जाती हैं। अतः सावधान रहें।

११ आदतन, ३९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २६ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २५ अप्रेल २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ११ आदतन तथा ३९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१२ स्थायी, ५० गिरफ्तारी व १३९ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २६ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २५ अप्रेल २०११ को १२ स्थायी, ५० गिरफ्तारी व १३९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले १० आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २६ अप्रेल २०११- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २५ अप्रेल २०११ को २१.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कोहिनूर कॉलोनी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले नाना उर्फ रफीक, जफर तथा इरषाद को पकडा। इसी प्रकार मयूर नगर इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले राकेष पिता जगन्नाथ माहेष्वरी को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६१०० रूपये तथा ताष पत्ते व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
          पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २५ अप्रेल २०११ को ११.४५ बजे चंद्रावतीगंज काकड़ से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले मेहबूब, शेरू तथा महेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २६० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक २५ अप्रेल २०११ को १७.१० बजे ग्राम गेटली से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले रेणुका टेकरी निवासी राजेष पिता रूपसिंह बागरी (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५०० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
          पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २५ अप्रेल २०११ को २०.५० बजे सिरपुर पुलिया के पास से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ई सेक्टर चंदननगर इंदौर निवासी इरफान पिता आरीफ (२४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ ले जाते हुए ०७ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २६ अप्रेल २०११- पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक २५ अप्रेल २०११ को १८.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर निरंजनपुर चौराहा इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले बापू गांधी नगर इंदौर निवासी गोवर्धन पिता दुलीचंद्र (३८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६० लीटर देषी शराब बरामद की गई ।
          पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २५ अप्रेल २०११ को १९.५० बजे मूसाखेडी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले राजा पिता सुभाष राठौर को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
        पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक २५ अप्रेल २०११ को २२.१५ बजे बिचोली काकड़ से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले गोरेलाल पिता सरजू बोरासी को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७५० रूपए कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
       पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २५ अप्रेल २०११ को २०.३० बजे भानगढ चौराहा इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले शांती नगर कुमेड़ी काकड़ निवासी संतोष पिता रामसिंग (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७७० रूपए कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
          पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २५ अप्रेल २०११ को १३.५० बजे भैरूबाबा मंदिर के सामने एरोड्रम इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले कदलनगर निवासी सूरज पिता हब्सीलाल (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८१० रूपए कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
        पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक २५ अप्रेल २०११ को १९.०० बजे ग्राम तेलियाखेडी से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले कैलाष पिता गोविंद सिंह भील (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६६० रूपए कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
       पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक २५ अप्रेल २०११ को १५.२० बजे कदवाली बुजुर्ग से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले तूफान सिंह पिता सिद्वू गोस्वामी (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपए कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०७ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २६ अप्रेल २०११- पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक २५ अप्रेल २०११ को २१.२५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेल्वे स्टेषन के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ताजपुरा सुजालपुर निवासी हरिसिंग पिता साबूलाल खरे (२३) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
           पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २५ अप्रेल २०११ को १९.२५ बजे एमआर-९ रोड़ इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले मेघदूत नगर इंदौर निवासी निक्की उर्फ निकेष पिता बिरजू सोनी (२२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
         पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक २५ अप्रेल २०११ को १८.३० बजे बाम्बे अस्पताल के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले राजेन्द्र नगर इंदौर निवासी अषोक पिता भगवानसिंह नागर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
         पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक २५ अप्रेल २०११ को १५.०० बजे एमआर-९ इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले गुरूनगर निवासी मनोज उर्फ छंगा पिता संतोष (१९) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक २५ अप्रेल २०११ को १२.३० बजे राजवाड़ा  इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम मडिया पचोर राजगढ़ निवासी काला पिता राजू सिसोदिया (२०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक २५ अप्रेल २०११ को १७.४५ बजे ग्राम पुआड़ला से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले चंदन पिता उदाराम (३२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २५ अप्रेल २०११ को ११.२० बजे ग्राम चोरल से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले रकवी निवासी राजेष पिता कैलाष (२०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।