इन्दौर - दिनांक २६ अप्रेल २०११- पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक २५ अप्रेल २०११ को १८.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर निरंजनपुर चौराहा इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले बापू गांधी नगर इंदौर निवासी गोवर्धन पिता दुलीचंद्र (३८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६० लीटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २५ अप्रेल २०११ को १९.५० बजे मूसाखेडी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले राजा पिता सुभाष राठौर को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक २५ अप्रेल २०११ को २२.१५ बजे बिचोली काकड़ से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले गोरेलाल पिता सरजू बोरासी को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७५० रूपए कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २५ अप्रेल २०११ को २०.३० बजे भानगढ चौराहा इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले शांती नगर कुमेड़ी काकड़ निवासी संतोष पिता रामसिंग (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७७० रूपए कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २५ अप्रेल २०११ को १३.५० बजे भैरूबाबा मंदिर के सामने एरोड्रम इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले कदलनगर निवासी सूरज पिता हब्सीलाल (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८१० रूपए कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक २५ अप्रेल २०११ को १९.०० बजे ग्राम तेलियाखेडी से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले कैलाष पिता गोविंद सिंह भील (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६६० रूपए कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक २५ अप्रेल २०११ को १५.२० बजे कदवाली बुजुर्ग से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले तूफान सिंह पिता सिद्वू गोस्वामी (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपए कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २५ अप्रेल २०११ को १९.५० बजे मूसाखेडी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले राजा पिता सुभाष राठौर को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक २५ अप्रेल २०११ को २२.१५ बजे बिचोली काकड़ से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले गोरेलाल पिता सरजू बोरासी को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७५० रूपए कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २५ अप्रेल २०११ को २०.३० बजे भानगढ चौराहा इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले शांती नगर कुमेड़ी काकड़ निवासी संतोष पिता रामसिंग (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७७० रूपए कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २५ अप्रेल २०११ को १३.५० बजे भैरूबाबा मंदिर के सामने एरोड्रम इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले कदलनगर निवासी सूरज पिता हब्सीलाल (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८१० रूपए कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक २५ अप्रेल २०११ को १९.०० बजे ग्राम तेलियाखेडी से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले कैलाष पिता गोविंद सिंह भील (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६६० रूपए कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक २५ अप्रेल २०११ को १५.२० बजे कदवाली बुजुर्ग से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले तूफान सिंह पिता सिद्वू गोस्वामी (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपए कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment