Tuesday, April 26, 2011

डकैती की योजना बनाते चार बदमाश गिरफ्तार क्राईम ब्रांच द्वारा लूट के आरोपी गिरफ्‌तार, कई लूटों का खुलासा

इन्दौर - दिनांक २६ अप्रेल २०११- अति० पुलिस अधीक्षक, अपराध इन्दौर श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि शहर में हो रही लूट की वारदातों के नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्री डी.श्रीनिवास राव द्वारा निर्देश दिये गये थे। निर्देश के पालन में अति० पु०अ० अपराध शाखा इन्दौर द्वारा क्राईम ब्रांच को अपराधियों की धरपकड़ हेतु निर्देश दिये गये, इस पर उप निरीक्षक मनीषराजसिंह भदौरिया, आरक्षक भगवानसिंह, मनीष तिवारी, सुभाष सूर्यवंशी द्वारा सतत रूप से लगकर मुखबीर से जानकारी प्राप्त किया कि वेलोसिटी टाकीज के पीछे कालोनी में रहने वाले कुछ बदमाश आजकल लूट की वारदात कर रहे हैं। सूचना पर टीम द्वारा मुखबीर को पुनः मामूर कर और अधिक जानकारी के लिये बताया गया। मुखबीर द्वारा आज सूचना प्राप्त हुई कि ५ बदमाश बायपास के पास गुरूद्वारे के पास स्थित मकान में बैठकर राहगीरों को लूटने की योजना बना रहे हैं। सूचना से वरिष्ठ अधिकारी एवं थाना प्रभारी लसूडिया की टीम को सूचित कर हमराह साथ लेकर मुखबीर द्वारा बताये गये उक्त स्थान पर जाकर दबिश देकर घेराबंदी कर डकैती की योजना बनाते हुए चार बदमाशो को मय हथियार पकड़ने में सफलता मिली, ०१ बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पकड़े गये बदमाशो के नाम व पता पूछते १. नगीन पिता नंदलाल पंवार जाति बंजारा उम्र २५ साल नि० पोखराबाद थाना भीकनगांव जिला खरगोन हाल मुकाम गुलाब बाग कालोनी इन्दौर २. यासिन पिता सलीम नि. धीरज नगर इन्दौर तथा ३. पंकज चौहान पिता ननकूराम नि. धीरज नगर इन्दौर तथा ४. मनीष बताया। गिरफ्‌तार आरोपी से पूछताछ पर भागने वाले आरोपी का नाम राधे बताया। कार्यवाही पश्चात गिरफ्‌तार आरोपियों से क्राईम ब्रांच की सघन पूछताछ पर कई अन्य गंभीर घटनाओं का खुलासा किया एवं बताया कि उनके द्वारा १. तुलसी नगर में दिनांक १८.४.११ को डिस्कवर मो.सा. एमपी ०९ एनजी ७३३६ लूट करना, २. दिनांक १७.४.११ को तुलसी नगर में चाकू मारकर मोबाईल एवं नगदी लूट करना, ३. दिनांक १७.४.११ को महालक्ष्मी नगर में चाकू मारकर नोकिया सी-६०० मोबाईल लूट करना ४. दिनांक २१.४.११ को तुलसी नगर में ही अभिजीत बनर्जी से नोकिया एन-७३ एवं नगदी व एटीम आदि की लूट करना ५. दिनांक २१.४.११ को ही स्कीम नंबर ५४ में दैनिक भास्कर के पत्रकार गजेन्द्र विश्वकर्मा से चाकू अड़ाकर सैमसंग मोबाईल व नगदी आदि लूट करने की घटना स्वीकर की हैं।
        पकड़े गये आरोपी में प्रारंभिक जानकारी प्राप्त करने पर ज्ञात हुआ हैं कि आरोपी नगीन पंवार के विरूद्ध थाना खजराना, थाना हीरानगर में लूट, चाकूबाजी, अवैध हथियार रखने के आधा दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज हैं। इसी प्रकार आरोपी यासीन के विरूद्ध थाना खजराना में चाकू बाजू के प्रकरण दर्ज हैं। आरोपियो को थाना लसूडिया अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।

No comments:

Post a Comment