Wednesday, December 16, 2009

झगड़ा कर मारपीट करने के मामले मे दोनो तरफ के ०६ लोगों को हिरासत मे लिया

पुलिस देपालपुर द्वारा कल दिनांक १५ दिसम्बर २००९ को ग्राम गोकुड़पुर निवासी राजूबाई पति गंगाराम बलाई (४५) की रिपोर्ट पर इसी ग्राम के रहने वाले दिनेश पिता अम्बाराम , कलाबाई पति अम्बाराम तथा विष्णुबाई पति दिनेश के विरूद्ध धारा २९४,३२३,५०६,३४ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है तथा विष्णुबाई पति दिनेश की रिपोर्ट पर राजूबाई पति गंगाराम बलाई (४५), जितेन्द्र पिता गंगाराम, तथा राहुल पिता गंगाराम, के विरूद्ध भी धारा २९४,३२३,५०६,३४ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि दिनांक १५ दिसम्बर २००९ के १८ बजे ग्राम गोकुडपुर में पुरानी रंजिश को लेकर दोनो पक्षो ने एक दूसरे के साथ मारपीट की, गालियां दी तथा जान से मारने की धमकी दी। पुलिस देपालपुर द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए दोनो पक्षो की महिलाओं सहित ०६ लोगो को हिरासत मे लेकर कार्यवाही की जा रही है।

१७ गिरफ्तारी व ८२ जमानतीय वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १७ गिरफ्तारी व ८२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १७ गिरफ्तारी व ८२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

०३ आदतन अपराधी एवं १० संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०३ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा १० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०३ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले १० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

रास्ता रोककर जान से मारने की धमकी देने के मामले में तीन गिरफ्तार

पुलिस खुडैल द्वारा कल दिनांक १५ दिसम्बर २००९ को ग्राम पिवडाय निवासी रवि पिता पे्रमनारायण चौधरी (२१) की रिपोर्ट पर इसी गांव के रहने वाले कमल पिता गेन्दालाल चौधरी, आसिफ पिता कमल चौधरी, तथा पिन्टू पिता कमल चौधरी के विरूद्ध धारा ३४१.२९४.३२३.५०६.३४ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि दिनांक १५ दिसम्बर २००९ के १५ बजे ग्राम पिवडाय में तीनो आरोंपियो ने मिलकर रवि चौधरी को रोककर मारपीट की गालिया दी व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस खुडैल द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है। अवैध हथियार सहित दो युवक गिरफ्तार

अवैध हथियार सहित दो युवक गिरफ्तार

पुलिस महू द्वारा दिनांक १५ दिसम्बर २००९ को थाना क्षैत्रान्तर्गत अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए दो बदमाशो को एक-एक तलवार सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस महू द्वारा कल दिनांक १५ दिसम्बर २००९ को मोहन टाकीज के पास महू से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले किशनगंज निवासी विनोद पिता गोपाल (२५) तथा हम्माल मोहल्ला महू निवासी मोहम्मद इलियास पिता मोहम्मद सादिक (२३) को पकडा तथा इनके कब्जे से एक-एक तलवार बरामद की। पुलिस महू द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त दो गिरफ्तार

पुलिस सिमरौल द्वारा कल दिनांक १५ दिसम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बस स्टेन्ड सिमरौल से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले दिनेश पिता रमेश गवली (२५) तथा राजेश पिता राधेश्याम (२६) को पकडा तथा इनके कब्जे से ७१० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस सिमरौल द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ४ क सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।