Friday, December 9, 2011

सैम मैथ्यु की हत्या के प्रकरण में आरोपियों को आजीवन कारावास तथा अर्थदण्ड की सजा

इन्दौर -दिनांक ०९ दिसम्बर २०११- जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री ए.के. र्स्वणकार ने बताया कि थाना पलासिया के अपराध क्रमांक २२६/०८, सत्र प्रकरण क्रमांक ३२७/०८ धारा ३०२,३४ भादवि, आरोपी १. सन्नी पिता जान मैथ्यु (३२) एवं २. महिला रैनी पति स्व. सैम मैथ्यु (३४) के प्रकरण में माननीय श्री पंकज गौर अतिरिक्त अपर सत्र न्यायाधीष इंदौर द्वारा विचारण उपरांत निर्णय पारित करते हुये प्रकरण के उक्त दोनों आरोपीगण को धारा ३०२ भादवि में दोषी पाते हुये आजीवन कारावास एवं १००००-१०००० रूपये के अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया गया।
        प्रकरण की संक्षिप्त घटना इस प्रकार रही है कि मृतक सैम मैथ्यु अपनी पत्नि आरोपिया रैनी उर्फ साजी के साथ २०१ अराधना अपार्टमेंट मनभावन नगर इंदौर में निवास करता था। आरोपी सन्नी मैथ्यु मृतक के घर पर आता था, पति द्वारा आरोपी सन्नी मैथ्यु के आने का मना करने पर मृतक की पत्नि रैनी उर्फ साजी एवं आरोपी सन्नी मैथ्यु द्वारा दिनांक ०१/०८/०८ को मिलकर सैम मैथ्यु के साथ लोहे के पाने से मारपीट कर उसकी हत्या कर दी थी।
        थाना पलासिया पर सूचना प्राप्त होने पर थाना पलासिया पर अपराध क्रमांक २२६/०८ धारा ३०२,३४ भादवि का कायम किया जाकर बाद विवेचना चालान न्यायालय पेष किया गया था। माननीय विषेष न्यायाधीष महोदय द्वारा अभियोजक के तर्को से सहमत होते हुये उक्त सजा से आरोपियों को दंडित किया गया। प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री विमल कुमार मिश्रा अतिरिक्त लोक अभियोजक इंदौर द्वारा की गयी।

०४ आदतन, ०१ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०९ दिसम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०८ दिसम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन तथा ०१ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

३८ गिरफ्तारी व ६७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ०९ दिसम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०८ दिसम्बर २०११ को ३८ गिरफ्तारी व ६७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले ०५ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०९ दिसम्बर २०११- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ०८ दिसम्बर २०११ को १६.२० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर आजादनगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले रोहित, दानिस, आषिक, मनीर तथा उमेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०९ दिसम्बर २०११- पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक ०८ दिसम्बर २०११ को १३.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सरवटे बस स्टैण्ड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले पदमनगर इंदौर निवासी कालू उर्फ दिनेष पिता रमेष (२६) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।