Monday, December 14, 2009

दिनांक १५-१२-२००९ को मतगणना हेतु नेहरू स्टेडियम में यातायात के लिये विषेष प्रबन्ध एवं पार्किग व्यवस्था

पार्किग व्यवस्था :-१- वरिष्ठ पुलिस एवं प्रषासनिक अधिकारियों के वाहनों की पार्किग रेसीडेन्सी की बाउण्ड्रीवॉल के किनारे रखी गयी है । २- प्रेस वाहनों की पार्किग स्टेट बैंक ग्राउण्ड में रखी गयी है। एैसे सभी वाहन गेट नम्बर १ से प्रवेष कर पार्किग स्थल पर पहुॅचेगे। ३- निर्वाचन एजेन्ट,वार्ड प्रत्याषियों एवं उनके पार्टी के कार्यकर्ताओं के वाहनों की पार्किग जीमखाना ग्राउण्ड पर रखी गयी है । जो व्हाईट चर्च से मेडिकल होस्टल टी होकर जीमखाना मैदान अपने वाहन पार्क कर नेहरू स्टेडियम के गेट नम्बर ३ ए.बी.रोड़ एवं गेट नम्बर-५ जीमखना से मतगणना स्थल में प्रवेष कर सकेगें । ४- मतगणना में लगे सभी अधिकारियों/कर्मचारियों ं के वाहनों की पार्किग जी.पी.ओ. रावण दहन ग्राउण्ड मे ंरखी गयी है । एैसे सभी वाहनों कोजी.पी.ओ.चौराहा आकर अपने वाहन इस स्थान पर पार्क करने के बाद पैदल ही मुख्य गेट(मुष्ताक अली गेट) से होकर मतगणना स्थल पर जाने दिया जावेगा ।
मार्ग परिवर्तन व्यवस्था :-१- मतगणना के समय कोई भी व्यक्ति एवं वाहन जीपीओ या स्टेट बैंक टी से स्टेडियम के सामने कलेक्टर बंगला होकर रेडियों कॉलोनी की ओर नही जा सकेगा । २- इसी प्रकार रेंडियों कॉलोनी से जीपीओ एवं स्टेट बैंक टी की ओर वाहन स्टेडियम के सामने होकर नही जाने दिया जावेगा, एैसे वाहन व्हाईट चर्च से मेडिकल होस्टल टी होकर आवागमन कर सकेगें । ३- मतगणना स्थल पर अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ता के लगातार आवागमन के कारण व्हाईट चर्च से लेकर जीपीओ एवं इन्दिरागॉधी प्रतिमा के बीच ए.बी.रोड़ का सामान्य यातायात भी आवष्यकता पड़ने पर कुछ समय तक अस्थाई परिवर्तित किये जाने की व्यवस्था की गयी है । परिवर्तित यातायात व्हाईट चर्च से आजाद नगर होते हुए नौलखा चौराहे से आवागमन करेगा ।उपरोक्त प्रतिबंध अस्थाई रूप से वाहनों पर प्रतिबंध मतगणना चलने तक जारी रखा जावेगा, मतगणना समाप्ति के बाद से यथावत पूर्वानुसार वाहनों का आवागमन जारी कर दिया जावेगा ।

१२ गिरफ्तारी व १०३ जमानतीय वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १२ गिरफ्तारी व १०३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १२ गिरफ्तारी व १०३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

०१ आदतन अपराधी एवं ११ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०१ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा ११ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०१ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले ११ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

जुऑ खेलते हुए दो जुऑरी गिरफ्तार

पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १३ दिसम्बर २००९ को बाबा किराना स्टोर के पास भागीरथपुरा इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का दाव लगाकर जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले सुमित पिता सुशील यादव तथा कमल पिता रामलाल कों पकडा तथा इनके कब्जे से ५०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये है। पुलिस बाणगंगा द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुॅआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित ०८ युवक गिरफ्तार

पुलिस महू द्वारा कल दिनांक १३ दिसम्बर २००९ को रेल्वे फाटक के पास सिमरोल रोड महू से अवैध शराब ले जाते हुए यही कोयला बाखल महू निवासी शंकरलाल पिता रामचन्द्र (५३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस ऐरोड्रम द्वारा कल दिनांक १३ दिसम्बर २००९ को विजय श्रीनगर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते हुए यही के रहने वाले कालू पिता रामप्रसाद (२५) तथा गांधीनगर से परदेशीपुरा इन्दौर निवासी छेदीलाल पिता राजकुमार (४५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १३ दिसम्बर २००९ को भागीरथपुरा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते हुए यही के रहने वाले जीतू पिता तुलसीराम (२८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक १३ दिसम्बर २००९ को झूलेलाल नगर राऊ इन्दौर से अवैध शराब ले जाते हुए यही के रहने वाले मोहम्मद रफीक पिता मोहम्मद असीम खान (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस बेटमा द्वारा कल दिनांक १३ दिसम्बर २००९ को बेटमा बलाई मोहल्ला से अवैध शराब ले जाते हुए यही के रहने वाले भेरूलाल पिता हरचन्द्र बलाई (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २२ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस सिमरोल द्वारा कल दिनांक १३ दिसम्बर २००९ को तलाई नाका सिमरोल से अवैध शराब ले जाते हुए यही के रहने वाले असीम खान पिता दाऊद खांन (२६) तथा ग्राम लोहार पिपल्या निवासी मोतीराम पिता राजाराम लोधी (५०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३४ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।