Wednesday, September 23, 2015

दो महिलाओं की हत्या करने वाले, आरोपी को सश्रम आजीवन कारावास एवं अर्थदण्ड की सजा

इन्दौर-दिनांक 23 सितम्बर 2015-जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री बी.जी. शर्मा ने बताया कि, माननीय पंचम अपरसत्र न्यायाधीश महो. श्री संतोष प्रसाद शुक्ल द्वारा सत्र प्रकरण क्रं 596/14 में निर्णय पारित करते हुए, प्रकरण के आरोपी हरिसिंह पिता छगनलाल नरगावे उम्र 36 सालनिवासी ग्राम बेडीपुरा जिला बड़वानी को दो महिलाओं की हत्या करने के अपराध में धारा 302, 302, 449 एवं 394, 397 भादवि के आरोपों में दोषसिद्ध करते हुए, दोनों में सश्रम आजीवन कारावास एवं 1000-1000 रू. के अर्थदण्ड तथा 10 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1000 रू. के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।
         संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक 1 मई 2014 को फरियादी दिव्य मिश्रा लगभग 4 बजें, अपनी बुआ शकुंतला मिश्रा के 32-बी बखतावरराम मार्ग स्थित घर में गया तो, उसने देखा कि वहां उसकी बुआ शकुंतला मिश्रा एवं उनके साथ रहने वाली दूसरी बुआ अनिता दुबे मृत हालत में पड़ी थी और उनके गलें में दुपट्‌टे कसे हुए थे तथा शरीर पर चोंटे दिख रही थी व घर का सामान भी फैला हुआ था। उक्त घटना पर पुलिस थाना पलासिया द्वारा हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर,  अनुसंधान में लिया गया। पुलिस ने उक्त घटना कारित करने वाले आरोपी हरिसिंह पिता छगनलाल नरगावे को पकड़ा, जो कूलर सुधारने का काम करता है। उक्त घटना दिनांक को भी आरोपी हरिसिंह कूलर सुधारने के लिये मृतिकाओं के घर में गया था, जिनको अकेला देखकर उनके जेवर लूटने के इरादे से उन दोनोंकी हत्या कर दी। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्‌तार कर चालान न्यायालय में पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी के विरूद्ध लगाये गये आरोप सिद्ध पाये जाने से उक्त सजा से दण्डित किया गया है।
      प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री रायसिंह चावड़ा, सहायक लोक अभियोजक इन्दौर द्वारा की गई

ट्रक ड्रायवर के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले सातों आरोपी, पुलिस की त्वरित कार्यवाही से तत्काल गिरफ्तार,



इन्दौर-दिनांक 23 सितम्बर 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में अपराधों पर नियत्रंण हेतु इन्दौर पुलिस द्वारा शहर एवं इसके बाहरी थाना क्षेत्र में चैकिंग व आऊटर चैकिंग तथा पीसीआर वेन लगाई जा रही है। उक्त निर्देश के पालन में थाना एरोड्रम से भी आऊटर चैकिंग पाइंट व पीसीआर वेन एवं पुलिस थाना एरोड्रम का रात्रि गस्त बल चैकिंग मे लगाया था। इसी दौरान दिनांक 21-22.09.15 को रात्रि करीबन 2.15 बजे ट्रक क्रं एमपी/41/एचए/0769 का चालक कल्लू खाँ पिता हकीम खाँ निवासी ग्राम सिया थाना बी.एन.पी. जिला देवास ने बताया कि वह अपने ट्रक को लोहा मण्डी इंदौर से खाली करके माल भरने नागदा के लिये जा रहा था। जैसे ही सुपर कॉरीडोर गाँधी नगर पहुँचा कि चार मोटर सायकल पर सवार 7 लोगो ने ट्रक ड्रायवर कल्लू खाँ को रोक लिया एवं दो मोटर सायकल ट्रक के आगे खड़ी कर दी, तथा दो अन्य मोटर सायकलें ट्रक के आजू बाजू खड़ी कर दी। उक्त सभी लोग ट्रक ड्रायवर से बोले, उतर तेरे पास जो भी है, उसे निकालदे, सभी लोगो की उम्र 20 से 25 साल की उम्र होगी, उनमे से दो के हाथ मे चाकू थे, मै घबराया बोला बात क्या है, एक व्यक्ति ड्रायवर तरफ से चड़कर ड्रायवर की कालर पकड़ ली और गाली-गलौच करते हुए बोला कि जो भी हो निकाल वरना मार देगें। ट्रक ड्रायवर ने ट्रक को रिवर्स में लेकर गाँधी नगर तरफ लेकर भगा ले गया, जहां पर उसे दो पुलिस वाले आते दिखे तो उनके तरफ गाड़ी रोकी और उनको घटना बताई।
पुलिस को देखकर वह बदमाश भागे, पुलिस के दो आरक्षको ने उनका पीछा किया तथा वायरलेस सेट पर पुलिस कन्ट्रोल रूम को सूचना दी गई । उक्त सूचना पर पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर के मार्ग दर्शन मे अन्य पुलिस बल को मौके पर रवाना किया गया। पुलिस द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए आरोपियों की घेराबंदी कर उन्हे पकड़ने में सफलता प्राप्त की। फरियादी ट्रक ड्रायवर की रिपोर्ट पर पुलिस थाना एरोड्रम पर अप.क्रं. 779/15 धारा 393, 398 भा.द.वि. का अपराध पंजीबध्द कर अनुसंधान मे लिया गया।
पुलिस द्वारा घटना के सातों आरोपियों 1. मनीष पिता सुरेन्द्रसिंह अथक (21) निवासी 71 पटेल नगर इंदौर ,2. आकाश पिता नरेन्द्र चौहान (21) निवासी 148 वैष्णो देवी नगर इंदौर, 3.दीपक पिता गंगाराम प्रजापत (19) निवासी 116 व्यास नगर इंदौर, 4. हिमांशु पिता विनोद चौहान (20) निवासी 131 विजय श्री नगर इंदौर, 5. राजू पिता भवानीसिंह लोधी (19) निवासी व्यास नगर इंदौर, 6. योगेश पिता गजानंद (20) निवासी 92 जयश्री नगर इंदौर तथा 7. रोहित उर्फ गोलू पिता पुरूषोत्तम सैनी (20) निवासी बाबू मुराई कालोनी इंदौर को गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से चार मोटर सायकल एवं दो चाकू जप्त किये गये है। इस प्रकार इन्दौर पुलिस की त्वरित एवं मुस्तैदी से की जा रही कार्यवाही से उक्त घटना को तत्काल रोकने तथा आरोपियो को तत्काल गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई।
पुलिस उप महारिीक्षक इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा उक्त प्रभावी कार्यवाही कर, अरोपियों को पकड़ने वाली टीम के पुलिस अधिकारीयो/कर्मचारियों को नगद पुरूस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।













डोल ग्यारस के चल समारोह पर यातायात मार्ग व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी



इन्दौर-दिनांक 23 सितम्बर 2015-प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शहर में डोल ग्यारसउत्सव काफी घूमधाम से मनाया जा रहा है जिसके तहत दिनांक 24.09.2015 को डोल ग्यारस चल समारोह निकाला जायेगा। डोल ग्यारस चल समारोह में शहर के विभिन्न भागों से डोल एवं अखाड़े आकर राजबाड़े पर एकत्रित होकर मच्छी बजार हरसिध्दी होते हुए अपने-अपने गन्तव्य की ओर जाते है। ये अखाड़े एवं डोल सांयकाल 7.00 बजे बाद निकलना प्रारम्भ होकर देर रात्रि तक निकलते रहते है।  डोल एवं अखाडे एवं दर्शनार्थियों के कारण राजबाड़ा एवं उसके आस-पास का क्षेत्र, जवाहरमार्ग, नन्दलालपुरा यशवन्त चौक, बाम्बे बाजार, नृसिंग बाजार, मालगंज, इतवारिया बजार, सीतलामाता बजार, एम.जी.रोड़ पर बड़ा गणपति, टोरी कार्नर, गोराकुण्ड, खजूरी बाजार, सुभाष चौक आदि क्षेत्रों में अत्यधिक भीड़ हो जाती है जिससे इन क्षेत्रों से गुजरने वाला सामान्य यातायात बाधित होता है।
सांयकाल 7 बजे बाद से जैसे-जैसे इन मार्गो पर यातायात का दबाव बढ़ेगा, तद्‌नुसार सामान्य यातायात के लिए निम्नानुसार अस्थाई रूप से यातायात परिवर्तित किया जावेगा ।
      इन क्षेत्रों में सांयकाल 6 बजे के बाद से ही समस्त प्रकार के लोडिंग वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा । ऐसे समय इन वाहनों को सुभाष मार्ग तथा महू नाका कलेक्ट्रेट चौराहा होकर आवागमन करने दिया जावेगा ।
     इसी प्रकार उपरोक्त क्षेत्रों में यातायात का दबाव बढ़ने पर समयानुसार सिटी बसें एवं टाटा मेजिक, वेन जैसे यात्री वाहनों का मार्ग परिवर्तन उपरोक्तानुसार मार्ग से किया जावेगा। सामान्य यातायात के अन्तर्गत दो पहिया एवं चार पहिया प्रायवेट वाहनों का भी समयानुसार हरसिध्दी, पंढ़रीनाथ, गौतमपुरा, दरगाह टी, बियाबानी, मालगंज, मल्हारगंज थाने के सामने, गोवर्धन टेलर्स टी, ईमलीबजार चौराहा से डोल एवं अखाड़े मार्ग पर प्रवेद्गा प्रतिबंधित किया जायेगा ।
     शाम 07 बजे संजय सेतु, नन्दलाल पुरा तरफ से जवाहर मार्ग पर बडे वाहनों, लोडिंग एवं टाटा मैजिक का पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा इसी प्रकार मृगनयनी से राजबाडा तरफ भी वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा ।

कुखयात जिला बदर बदमाश पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा गिरफ्तार



इन्दौर 23 सितम्बर 2015-पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत एक कुखयात जिला बदर बदमाश सत्यम उर्फ मोंटी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की हैं।
पुलिस थाना छत्रीपुरा को आज दिनांक 23.09.2015 को इलाका भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिलीं कि थाना छत्रीपुरा का कुखयात जिला बदर बदमाश सत्यम उर्फ मोंटी पिता अशोक सारवान (23) निवासी 16/2 बियाबानी धार रोड़ इंदौर थाना क्षेत्र में वैघ खयालीराम के बगीचे में घूम रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस थाना छत्रीपुरा की टीम द्वारा उसे घेराबंदी कर पकडा गया। उक्त आरोपी सत्यम उर्फ मोंटी थाना छत्रीपुरा का गुंडा होकर इसके विरूध्द इन्दौर के विभिन्न थानों में विभिन्न प्रकार के कुल 05 अपराध पंजीबद्ध है। इसकी अपराधिक प्रवृत्तियों पर अंकुश लगाने के लिये, अपर जिला दण्डाधिकारी महोदय इंदौर के आदेश दिनांक 18.09.15 से इसे 6 माह के लिये इंदौर एवं सीमावती जिलों से निष्कासित किया गया था, जिसका उल्लंघन करने पर इसे आज पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा पकड़ा गया।
         पुलिस द्वारा जिला बदर बदमाश सत्यम उर्फ मोंटी को गिरफ्‌तार किया गया है। इसके विरूद्ध 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर, वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
       उक्त बदमाश को पकड़नें में थाना प्रभारी छत्रीपुरा श्री आर.डी कानवा के मार्गदर्शन में सउनि रामसिंह बघेल, आर. 2932 लक्ष्मीकांत अवस्थी तथा आर. 2828 बलराम सिंह चौहान की सराहनीय भूमिका रही।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 135 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 23 सितम्बर 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 22 सितम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 47 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

                                                        20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 23 सितम्बर 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 22 सितम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                     03 गैर जमानती वारन्टी, 23 गिरफ्तारी तथा 157 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 23 सितम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पूर्वक्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 सितम्बर 2015 को 03 गैर जमानती, 23 गिरफ्तारी तथा 157 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

                                                 अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 सितम्बर 2015-पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 22 सितम्बर 2015 को 23.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आस्था हास्पिटल के सामने खाली मैदान इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 155 पिपल्या कांकड निवासी प्रकाश पिता दयाराम राव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
      पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

   
इन्दौर 23 सितम्बर 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 22 सितम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथाअपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 88 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

                                               04 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 23 सितम्बर 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 22 सितम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                            11 गैर जमानती, 47 गिरफ्तारी तथा 116 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 23 सितम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 सितम्बर 2015 को 11 गैर जमानती, 47 गिरफ्तारी तथा 116 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।


                                   जुआ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 03 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 23 सितम्बर 2015-पुलिस थानामल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 22 सितम्बर 2015 को 17.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इतवारिया जिंसी हाट मैदान, पावर हाउस के पास इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, राधेश्याम पण्डित का मकान, आम्रकुंज कॉलोनी इंदौर निवासी राजेश पिता बद्रीप्रसाद भंवरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 22 सितम्बर 2015 को 22.00 बजे, यादव मोहल्ला पानी की टंकी के पास महूं से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले राजकुमार उर्फ बंटी पिता गोविन्द तथा अजीत पिता राजू यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 470 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
     पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                    अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 सितम्बर 2015-पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 22 सितम्बर 2015 को 15.00 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पोटलोद चौराहा चन्दावतीगंज से अवैध शराब ले जाते हुए मिले, गिरोता निवासी मोहनसिंह पिता भगवानंिसहराजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की 30 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                 अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 सितम्बर 2015-पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 22 सितम्बर 2015 को 15.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर साउथ गाडराखेडी इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, यही के रहने वाले चेतन पिता राधेश्याम तिवारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
     पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।