Saturday, May 26, 2018

थाना कनाडिया क्षेत्र में चल रहे आईपीएल क्रिकेट सट्‌टे में फरार मुख्य आरोपी क्राइम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में।





इन्दौर- दिनांक 26 मई 2018- शहर में अवैध रूपसे संचालित हो रहे क्रिकेट सट्‌टे के कारोबार पर अंकुश लगाकर आरोपियों की धरपकड करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दियें गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम ब्रांच) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राइम ब्रांच की एक पुलिस टीम को उक्त निर्देश पर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम द्वारा पुर्व मे मुखबिर की सूचना पर थाना कनाडिया क्षेत्र के सर्वसुविधा नगर में आईपीएल क्रिकेट का सट्‌टा ले रहे हैं व क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा भरत पिता गुलाबचंद आईदसानी नि. 87 सर्वसुविधा नगर अपने मकान में क्रिकेट सट्‌टे का कारोबार संचालित करने पर पुलिस थाना कनाडिया के साथ सयुंक्त कार्यवाही मे दबिश देकर पकडा गया था, जो ऑनलाईन क्रिकेट सट्‌टा संचालित कर रहे थे मौके पर उपस्थित चारों आरोपियो में से एक व्यक्ति मौका देखकर वहॉ से फरार हो गया। आरोपियों से पूछताछ में उनके नाम 1. भरत पिता गुलाबचंद आईदसानी नि. 87 सर्वसुविधा नगर 2. प्रतीक पिता सुगनकिशोर बोरस नि. 49 गणराज नगर इंदौर 3. विकास पिता किशोर वर्मा नि. 44 विनोबा नगर इंदौर का होना पता चला मौके पर उपस्थित तीनों आरोपियों से वहॉ से फरार चौथे व्यक्ति के बारे में पूछताछ करने पर तीनों ने उसका नाम महेश जिनवाल नि. श्याम नगर थाना हीरानगर का होना बताया था आरोपियो ने पूछताछ में यह भी बताया की महेश जिनवाल ही उक्त सट्टे का संचालक है। पुलिस थाना कनाडिया के अपराध क्रमांक 184/18 धारा 3, 4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम एवं धारा 467, 468, 471 भादवि में फरार आरोपी महेश जिनवाल को गिरफ्तार करने हेतु टीम को निर्देशित किया गया था। मुखबिर से सुचना प्राप्त हुई की महेश जिनवाल कार में बैठ कर कही जा रहा है थाना कनाडिया और क्राइम ब्रांच कि टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी महेश जिनवाल ने पूछताछ में बताया कि वह पूर्व में कुलकर्णी के भट्‌टे पर अंकों का सट्‌टा चलाने का काम करता था व सट्‌टे के अपराध में थाना परदेशीपुरा विजय नगर में कई बार पकड़ा जा चुका है। आरोपी आदतन सट्‌टे का बुकी है तथा वर्तमान में ऑनलाईन क्रिकेट सट्‌टा संचालित करने का काम करने लगा है। थाना कनाडियाके अपराध में भी आरोपी महेश जिनवाल ही मुख्य बुकी था। आरोपीयो को उपरोक्त अपराध में गिरफ्तार किया गया है।



फर्जी दस्तावेज बनाकर वाहनो की खरिदी-बिक्री करने वाला फरार आरोपी अजय वर्मा क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 26 मई 2018- शहर के विभिन्न थानों मे पंजीबद्ध प्रकरणो मे फरार चले आरोपियों की पतारसी कर, आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा दियें गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्राँच श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा थाना प्रभारी क्राईम ब्राँच श्री अनिल सिंह चौहान को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश देकर लगाया गया।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम द्वारा थाना अपराध शाखा इंदौर में पंजीबध्द अपराध क्र.12/17 धारा-420, 467, 468, 470, 471, 120 बी भादवि के फरार आरोपी अजय पिता मांगीलाल वर्मा उम्र-52 साल निवासी साली मोहल्ला, खेडापति मार्ग महेश्वर, जिला-खरगोन की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे। इस प्रकरण के अंतर्राज्यीय आरोपी संजय डिसूजा ने बताया कि पूर्व में अजय वर्मा ड्राइवर था जो कि मेरे साथ नासिक में मेरी दुकान जिसका नाम करन आटो डिल था उसमें वह कार सफाई एवं ड्राइविंग काम करता था, किन्तु कुछ समय पश्चात अजयवर्मा अपने परिवार के साथ वापस महेश्वर आ गया जो कि मूलतः यही का निवासी था और यहां पर रहकर संजय डिसूजा की तरह ही आटोडील का काम करने लगा। वर्ष 2014 में महेश्वर मे मेरी मुलाकत आसपास के निवाड क्षेत्र में रहने वालो लोगो से गाडीयों के क्रय-विक्रय के संबंध में बातचीत हुई और मैंने महाराष्ट्र पासिंग वाहनो को अपने लोगो को दिलाकर कुछ कमिशन कमाना शुरू कर दिया, तभी वहां पर पुनः संजय डिसूजा मिला। जिसने कहा कि मुझे महेश्वर से वाहन खरीदने बेंचने का काम शुरू करना है और मैंने कहा कि तुम यहां पर यह काम कर सकते हो तुम्हे अच्छी दलाली मिल जाएगी तो संजय डिसूजा ने बताया कि मैंने कई वाहन महाराष्ट्र पासिंग बेंचे है वहां से मध्यप्रदेश में लाने में अच्छा मुनाफा मिल जाएगा। तो अजय वर्मा भी मुनाफे के लालच में संजय डिसूजा के साथ कार ब्रोकरिंग का काम करने लगा और इरफान मंसूरी से (कार किंग ट्रेवल्स मुंबई) से खरीदी जाकर करीब 04-05 वाहन म.प्र. के ग्राहको को विक्रय किए थे। इरफान मंसूरी के द्वारा महाराष्ट पासिंग गाडीयों के मूल कागज (आर.सी.बुक,फार्म नं.28,29,30,बीमा तथा अन्य दस्तावेज) उपलब्ध कराए जाते थे। मो. इरफान मंसूरी द्वारा बडेपैमाने पर लाभांश का लालच देकर अपने परिचित लोगो के नाम पर जिनके पते गलत लिखाता था और गाडी फायनेंस कराकर किराएनामे पर स्वयं अटैच कर लेता था और वह वाहन दूसरे नए ग्राहको को बेंच देता था, और फायनेंस वालो से भी सेटिंग कर लेता था। और वाहनो के फर्जी दस्तावेज अब्दुल कादर गनी नि. मुबरा मुंबई के द्वारा तैयार किए जाते थे। इस तरह से अप.क्र.12/17 से संबंधित वाहन स्विफ्ट डीजायर एमएच 04/जीडी 1465 तथा टवेरा एमएच 01/बीटी 8140 क्रमशः निजान खां पिता गुलाम खांन नि.खरगोन तथा हसमुख पिता बाबूलाल पटेल नि. खरगोन को अजय वर्मा के माध्यम से दिए थे, तथा दस्तावेज एन.ओ.सी.उपलब्ध कराए गए जो जांच पर आर.टी.ओ. ठाणे से जारी होना नही पाए गए।
           आरोपी के द्वारा अन्य आरोपियों 1.मोहम्मद रफीक उर्फ बंदर पिता अब्दुल शकूर उम्र 52 साल निवासी 54 सम्राट नगर खजराना इंदौर-गिरफ्तार 2.शहजाद पिता अब्दुल वहीद उम्र 36 साल निवासी 231/2 मालवीय नगर इंदौर-गिरफ्तार  3.मोहम्मद अली मंसूरी पिता वली मोहम्मद मंसूरी उम्र 35 साल निवासी अमरूद नगर मुंबई  दरगाह गली शिवाजी नगर मुंबई-फरार4. मोहम्मद इरफान उर्फ नासिर मंसूरी पिता मोहम्मद उमरमंसूरी उम्र 37 साल निवासी निजाम स्ट्रीट बिल्डिंग नंबर 80/84 दूसरा माला रूम  नंबर 10 भिंडी बाजार मुंबई- गिरफ्तार 5.कल्लू खान पिता मजीद खान उम्र 57 साल निवासी 151 खिजराबाद कालोनी खजराना इंदौर  6. आरोपी अजय पिता मांगीलाल वर्मा उम्र-52 साल निवासी साली मोहल्ला, खेडापति मार्ग महेश्वर, जिला-खरगोन-गिरफ्तार 7.अब्दुल कादर गनी खाँ नि.ठाणे मुबंई -फरार के साथ मिलकर वाहनो के कूटरचित दस्तावेज तैयार कर महाराष्ट राज्य से बाहर विक्रय कर अवैध लाभ प्राप्त करते थे 
           आरोपी अजय वर्मा के जो कि संजय डिसूजा का ड्राइवर था जिसके साथ मिलाकर  महाराष्ट्र पासिंग वाहनो को  मध्य प्रदेश में सस्ते दामो में फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर बेंचा करता था। जिसमें अजय वर्मा एक दलाल के रूप में काम करता था। आरोपी से अपराध के संबंध में एवं फरार आरोपियों के संबंध में तथा अपराध में अपनाए गए तरीकाए वारदात व अपराधिक प्रकरण के संबंध में और पूछताछ की जा रही है।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 131 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में




इन्दौर-दिनांक 26 मई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 25 मई 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 72 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 59 आरोपियों, इस प्रकार कुल 131 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

15 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 26 मई 2018-इन्दौर पुलिस पुर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 25 मई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मेंवैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

11 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी एवं 84 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 26 मई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 मई 2018 को 11 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी एवं 84 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 मई 2018-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 25 मई 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम सुखलिया एवं ग्राम अलवासा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम सुखलिया इंदौर निवासी रेखा पिता प्रेमसिंह डोरिया, ग्राम अलवासा इंदौर निवासी रामकन्या पति कल्लू परमार तथा ग्राम अलवासा इंदौर निवासी जेराम पिता धन्नालाल चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 15 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिसथाना खजराना द्वारा कल दिनांक 25 मई 2018 को 11.30 बजे, पटेल नगर खजराना से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, पटेल नगर खजराना इंदौर निवासी कविता बाई पति राजेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 26 मई 2018-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 25 मई 2018 को 13.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मस्जिद के पास सीआरपी लाईन इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, सीआरपी लाईन इंदौर निवासी हरदीप पिता जीतकुमार सैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 25 मई 2018 को 11.15 बजे, केला गोदाम के सामने कन्हैयालाल की चाल इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 312 नरसिंह की चाल इंदौर निवासी अर्पित उर्फ काला पिता धर्मपाल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक धारदार बका जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करइनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

02 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 26 मई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक25 मई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी एवं 40 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 26 मई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 मई 2018 को 04 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी एवं 40 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 01 आरोपीगिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 मई 2018-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 25 मई 2018 को 14.20 बजे, लाल अस्पताल के पीछे यशवंतगंज इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, नरेन्द्र सिंह पिता लल्लू सिंह जाट, संतोष पिता कालुसिंह पटलिया तथा खलील पिता अजीज खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 मई 2018- पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 25 मई 2018 को 06.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाले के किनारे सिमरोल रोड़ से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, सिमरोल रोड़ सुतारखेड़ी इंदौर निवासी अमन उर्फ अम्मू पिता सुनील यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 21 हजार रू. कीमत की 7 पेटी अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 25 मई 2018 को 17.00 बजे, बाबू घनश्यामदास नगर इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 292 बाबू घनश्यामदास नगर इंदौर निवासी संदीप उर्फगला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 25 मई 2018 को शारदा ढाबा के सामने भेरूघाट से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नयापुरा कुलथाना निवासी रोहित पिता रामसिंह भीलाला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रू. कीमत की 12 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 26 मई 2018-पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 25 मई 2018 को 13.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सेमलिया चाऊ बस स्टेण्ड से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम सेमलिया चाऊ इन्दौर निवासी अजय पिता कन्हैयालाल लोहार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी ।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।