इन्दौर-
दिनांक 26 मई 2018- शहर में अवैध रूपसे संचालित हो रहे क्रिकेट सट्टे
के कारोबार पर अंकुश लगाकर आरोपियों की धरपकड करनें के निर्देश पुलिस उप
महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दियें गये है। उक्त
निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो. युसुफ कुरैशी के
मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम ब्रांच) श्री अमरेन्द्र सिंह
द्वारा क्राइम ब्रांच की एक पुलिस टीम को उक्त निर्देश पर कार्यवाही करने के लिए
निर्देशित किया गया।
उक्त
निर्देश पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम द्वारा पुर्व मे मुखबिर
की सूचना पर थाना कनाडिया क्षेत्र के सर्वसुविधा नगर में आईपीएल क्रिकेट का सट्टा
ले रहे हैं व क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा भरत पिता गुलाबचंद आईदसानी नि. 87
सर्वसुविधा नगर अपने मकान में क्रिकेट सट्टे का कारोबार संचालित करने पर पुलिस
थाना कनाडिया के साथ सयुंक्त कार्यवाही मे दबिश देकर पकडा गया था, जो
ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा संचालित कर रहे थे मौके पर उपस्थित चारों आरोपियो में से एक
व्यक्ति मौका देखकर वहॉ से फरार हो गया। आरोपियों से पूछताछ में उनके नाम 1.
भरत
पिता गुलाबचंद आईदसानी नि. 87 सर्वसुविधा नगर 2. प्रतीक
पिता सुगनकिशोर बोरस नि. 49 गणराज नगर इंदौर 3. विकास
पिता किशोर वर्मा नि. 44 विनोबा नगर इंदौर का होना पता चला मौके पर
उपस्थित तीनों आरोपियों से वहॉ से फरार चौथे व्यक्ति के बारे में पूछताछ करने पर
तीनों ने उसका नाम महेश जिनवाल नि. श्याम नगर थाना हीरानगर का होना बताया था
आरोपियो ने पूछताछ में यह भी बताया की महेश जिनवाल ही उक्त सट्टे का संचालक है।
पुलिस थाना कनाडिया के अपराध क्रमांक 184/18 धारा 3,
4
सार्वजनिक जुआ अधिनियम एवं धारा 467, 468, 471 भादवि में फरार
आरोपी महेश जिनवाल को गिरफ्तार करने हेतु टीम को निर्देशित किया गया था। मुखबिर से
सुचना प्राप्त हुई की महेश जिनवाल कार में बैठ कर कही जा रहा है थाना कनाडिया और
क्राइम ब्रांच कि टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी महेश
जिनवाल ने पूछताछ में बताया कि वह पूर्व में कुलकर्णी के भट्टे पर अंकों का सट्टा
चलाने का काम करता था व सट्टे के अपराध में थाना परदेशीपुरा विजय नगर में कई बार
पकड़ा जा चुका है। आरोपी आदतन सट्टे का बुकी है तथा वर्तमान में ऑनलाईन क्रिकेट
सट्टा संचालित करने का काम करने लगा है। थाना कनाडियाके अपराध में भी आरोपी महेश
जिनवाल ही मुख्य बुकी था। आरोपीयो को उपरोक्त अपराध में गिरफ्तार किया गया है।
No comments:
Post a Comment