Monday, June 18, 2018

''मॉं तुझे प्रणाम '' योजनान्तर्गत युवतियों का दल, भारत की अंतराष्ट्रीय सीमा कोच्चि (केरल) हुआ रवाना



इन्दौर-दिनांक 18 जून 2018- युवाओं में राष्ट प्रेम की भावना जागृत करने के उद्‌देश्य से म.प्र. शासन खेल और युवा कल्याण विभाग की महत्वपूर्ण योजना ''मॉं तुझे प्रणाम'' के अन्तर्गत, एन.सी.सी., एन.एस.एस., स्काउट/गाईड, सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने वाले एवं प्रदेश के मेधावी छात्रो में से प्रतिभावान युवक/युवतियों का चयन कर, उन्हे राष्ट्र के प्रति समर्पण व उसके प्रति सम्मान के भाव से ओत प्रोत सैन्य गतिविधियों से अवलोकन करवाने हेतु, उन्हे भारत की अंतराष्ट्रीय सीमाओं पर भेजा जाता है। इसी कड़ी में आज दिनांक 18.06.18 को इन्दौर संभाग (धार, खण्डवा, अलिराजपुर, बुरहानपुर) के उपरोक्त विधाओं में से चयनित 72 युवतियों के दल को भारत की अंतराष्ट्रीय सीमा कोच्चि (केरल) जाने हेतु, इन्दौर से अहिल्यानगरी एक्सप्रेस से रवाना किया गया।
,               उक्त दल को रवाना करने के पूर्व पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के मार्गदर्शन में आज दिनांक 18.06.18 को पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर के सभागार में अति. पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्रीमती मनीषा पाठक सोनी की विशेष उपस्थिति एवं मॉं तुझे प्रणाम योजना के संयोजक श्री आ.पी.हरोड़ की अध्यक्षता में स्वागत व शुभकामनाओं हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी जिला धार श्री हेमंत सुबीर, जिला खेल अधिकारी जिला इन्दौर श्री जोसेफ बक्सला, जिला खेल अधिकारी जिला अलिराजपुर सुश्री संतरा निनामा तथा खेल विभाग के समस्त प्रशिक्षक/कर्मचारी एवं बड़ी संखया में खिलाड़ी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ कर अतिथियों का स्वागत, सुशीला अजनारिया, राजेश लिखार, मुक्ति गौर, मुकेश यादव, रितु मिश्रा, पंकज मालवीय, सत्यनारायण पंवार, मुकेश राठौर तथा संतोष राठौर द्वारा किया गया।





प्रशिक्षु सूबेदार/उप निरीक्षकों को व्यवहारिक ज्ञान हेतु, एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन



इन्दौर-दिनांक 18 जून 2018- पुलिस मुखयालय के निर्देशानुसार नये उप निरीक्षकों को मैदानी व्यवहारिक ज्ञान से प्रशिक्षित करने के उद्‌देश्य से, आज दिनांक 18.06.2018 को पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर के सभागार में इन्दौर ज़ोन के प्रोबेशनरी उप निरीक्षकों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन, अति. पुलिस महानिदेशक इन्दौर ज़ोन, इन्दौर श्री अजय शर्मा के मुखय आतिथ्य में किया गया। उक्त कार्यशाला में उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, सहायक पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन कार्यालय श्रीमती सोनाली दुबे, अति. पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री अमरेन्द्र सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्रीमती मनीषा पाठक सोनी की उपस्थिति में इन्दौर ज़ोन के इन्दौर, धार, झाबुआ, अलिराजपुर, खण्डवा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर जिलों के 90 वें बैच के 75 प्रोबेशनरी उप निरीक्षक/सूबेदार सम्मिलित हुए।
                उक्त कार्यशाल में अति. पुलिस महानिदेशक इन्दौर ज़ोन श्री अजय शर्मा द्वारा उपस्थित प्रशिक्षु उप निरीक्षकों को संबोधित करते हुए, उन्हे पुलिस विभागमें मैदानी स्तर पर उन्हे किस प्रकार कार्य करना है एवं किन बातों का घ्यान रखना चाहियें इसका व्यवहारिक ज्ञान दिया गया साथ ही वें पुलिस विभाग के अपने कर्तव्यों को करते हुए किस प्रकार आम जनता की परेशानियों व उनकी आशाओं को ध्यान में रखते हुए, उनकी मदद करते हुए, कार्य कर सकते है, समझाईश दी गयी। पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व उपस्थित सभी अधिकारियों द्वारा भी अपने कार्यानुभव के आधार पर सभी प्रशिक्षुओं को पुलिस विभाग में मैदानी स्तर पर कार्य करने के दौरान ध्यान देनें वाली बातों को बताते हुए, उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गयी।






अवैध हथियार सहित, दो बदमाश क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में। · आरोपियों से तीन पिस्टल, एक रिवाल्वर सहित कुल चार अवैध हथियार व दो जिंदा कारतूस बरामद। · रंजिश के चलते, विरोधियों को जाने से मारने के लिये खरीदे थे हथियार


·     
इन्दौर-दिनांक 18 जून 2018 - शहर में अवैध हथियारों की खरीद/फरोखत, परिवहन व उनके विनिर्माण को रोकने व ऐसे कृत्यों में लिप्त आरोंपियों की धरपकड़ कर उन पर विधिसंगत कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गये है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम ब्रांच) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा क्राईम ब्रांच की एक टीम को इस बिन्दु पर कार्यवाही करनें के लिए योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया।
         उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच इंदौर की पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि थाना कनाड़िया क्षेत्रांतर्गत मानवता नगर के पास एक व्यक्ति अवैध रुप से कमर में पिस्टल रखकर घूम रहा है। उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच द्वारा पुलिस थाना कनाड़िया के साथ संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये मुताबिक सूचना के मौके पर पहुंचकर एक व्यक्ति विशाल पिता ओमप्रकाश वर्मा उर्फ नाडिया उम्र 25 साल निवासी मकान नम्बर 323 गीताचौक पाटनीपुरा इन्दौर को पकडा गया। पुलिस टीम द्वारा संदेही आरोपी की मौके पर ही तलाशी लेने पर उसकी कमर में बाँयी ओर पेन्ट के नीचे एक देशी पिस्टल रखी मिली जिसमें एक कारतूस भी लगा था, साथ ही आरोपी विशाल के दाहिने तरफ भी एक रिवाल्वर रखी मिली। जिसके संबंध में पुलिस टीम द्वारा आरोपी विशाल से लायसेंस तलब करने को कहा तो आरोपी ने उक्त दोनों हथियारों को गैर लायसेंसी बताते हुये अवैध रूप से अवैध हथियारों का अपने पास रखना बताया। इस प्रकार आरोपी विशाल का कृत्य धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से पुलिस थाना कनाड़िया पर अपराध क्रं. 238/18 धारा 25, 27 आर्मस एक्ट का अपराध पंजीबध्द किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर अवैध हथियारों को विधिवत्‌ जप्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करनें पर आरोपी विशाल ने बताया कि उसका एक अन्य साथी टिगरिया राव बादशाह में भी पिस्टल लिये घूम रहा है। पुलिस टीम द्वारा मुताबिक हुलिया के एक संदेही व्यक्ति की घेराबंदी की गई जोकि पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगा था, लेकिन घेराबन्दी के दौरान पुलिस टीम ने उक्त व्यक्ति को धरदबोचा। जिसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अतीत पिता अशोक बोरासी उम्र 20 साल निवासी 347 पाटनीपुरा इंदौर का होना बताया। संदेही आरोपी की मौके पर ही तलाशी लेने पर उसकी कमर में भी बाँयी ओर पेन्ट के नीचे एक देशी पिस्टल रखी मिली जिसमें एक कारतूस भी लगा था, साथ ही आरोपी अतीत के दाहिने तरफ भी एक पिस्टल रखी मिली जिसके संबंध में पुलिस टीम द्वारा आरोपी अतीत से लायसेंस तलब करने को कहा गया तो आरोपी ने उक्त दोनों हथियारों को गैर लायसेंसी बताते हुये अवैध रूप से अवैध हथियारों का अपने पास रखना बताया। इस प्रकार आरोपी अतीत का कृत्य धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से पुलिस थाना कनाड़िया पर अपराध क्रं. 240/18 धारा 25, 27 आर्मस एक्ट का अपराध पंजीबध्द किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर अवैध हथियारों को विधिवत्‌ जप्त किया गया।
         आरोपी विशाल ने बताया कि वह मूलतः थानाएम.आई.जी. क्षेत्र इन्दौर का ही रहने वाला है तथा ऑटो चलाने का काम करता है। आरोपी विशाल ने बताया कि वह पूर्व मे एनडीपीएस एक्ट एवं डकैती की योजना जैसे प्रकरणों में थाना एमआईजी पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में जेल में निरूद्ध किया चुका है। आरोपी विशाल के पिता ओमप्रकाश उर्फ नाड़िया के उपर करीब 40 अपराध पंजीबद्ध हुये हैं जोकि वर्तमान मे ऑटो चलाता हैं तथा दो माह पूर्व ही आरोपी विशाल की माँ संगीता नाड़िया को भी पांच किलो गाँजे के साथ क्राईम ब्राँच पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोपी विशाल के पिता ओमप्रकाश को 15 दिन पूर्व में लक्की नाम के लड़के ने विवाद में छुरे मारे थे तथा वह आरोपी लक्की, विशाल को भी छुरे मारने के लिये घूम रहा था इसलिये लक्की का सामना करने के लिये आरोपी विशाल ने पिस्टल एवं रिवाल्वर खरीदी थी तथा उसके साथी अतीत को भी उसने अपने साथ दो पिस्टल दिलायी थी। आरोपीगणों को डर था की लक्की उन पर कभी भी हमला कर सकता है इसलिये उन्होनें विवाद से निपटने के लिये पिस्टल, खरीदी थी । आरोपी अतीत ने पूछताछ पर बताया कि वह घरों में पुताई करने के काम करता है तथा उसके उपर पूर्व मे चाकूबाजी के 2-3 मामले थाना एमआईजी मे पंजीबध्द है। आरोपी अतीत ने बताया कि विशाल उसका बचपन का दोस्त है तथा घर के पास ही रहता है, उसकी दुश्मनी लक्की नाम के लड़के से चल रही है तथा लक्की ने विशाल के पिता को कुछ दिन पूर्व में चाकू मारे दिये थे तथा धमकी देकर गया था कि विशाल को भी मारेगा, इसलिये विशाल और अतीत ने लक्की नाम के युवक से निपटने के लिये पिस्टल खरीदी थी। आरोपीगणों के कब्जे से कुल 3 पिस्टल एक रिवॉल्वर व दो जिंदा कारतूस जप्त किये गये हैं तथा शहर में रंजिश के चलते एक बड़ी घटना को घटित होने से पूर्व ही रोका गया है। आरोपीगणों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है अन्य लोगों की अपराध जगत में संलिप्तता जाहिर होने पर उनके खिलाफ भी उचित वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 79 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 18 जून 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 17 जून 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 45 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 34 आरोपियों, इस प्रकार कुल 79 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

01 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 18 जून 2018-इन्दौर पुलिस पुर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 17 जून 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मेंवैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी एवं 21 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 18 जून 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 जून 2018 को 03 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी एवं 21 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 22 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 जून 2018 -पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 17 जून 2018 का 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ईके 352 स्कीम न 54 विजय नगर इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, सजंय पिता प्रहलाद बुधवानी, ऋषभ पिता अनिल शुक्ला, अंकित उर्फ अमन पिता राजनारायण अग्निहोत्री, सचिन सैनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 11670 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
       पुलिसथाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 17 जून 2018 का मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, तबरेज पिता स्व.रहीम अंसारी, तजाहीर पिता नौसाद खान, जितेंद्र पिता निरूप बिजौरें, योगेंद्र पिता छोटेलाल मालविय और शेख शहनवाज पिता हुसैन अली, आजाद पिता इकबाल शाह, मो आशीफ पिता मो अजीज, शाहरूख पिता हफिज शाह और वसीम पिता कादर अली, मंजुर पिता अब्दुल गफुर खान, एहमद पिता बाबु शाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 17 जून 2018 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संघवी कालेंज के सामनें बिचौली मर्दाना और परदेशीपुरा रोड न 2 इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, ज्ञानचंद्र पिता कमल बैंडवाल, जितेंश उर्फ जतीन पिता सुरेश राठौर, जितेंद्र पिता जगदीश बैंडवाल, आकाश पिता सुरेश लांभतें और राकेश पिता कोमलसिंह कुशवाह, राहुल पिता गणपत साली, अर्पित पिता भगवानदास मालवी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी वताश पत्तें बरामद कियें गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 जून 2018- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 17 जून 2018 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छोटी खजरानी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 67/3 छोटी खजरानी इंदौर निवासी अरूण पिता गंगाधर मालविय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी। 
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 18 जून 2018-पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 17 जून 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चाय की दुकान के पास मानवता नगर गेंट कनाडिया रोड और टिगरिया राव फाटा कनाडिया रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 323 गीता चौक पाटनीपुरा इंदौर निवासी विशाल पिता ओमप्रकाश वर्मा और 347 भैरू बाबा मंदिर के पीछे पाटनीपुरा इन्दौर निवासी अमित पिता अशोक बौरासीको पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
      
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।



पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

03 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 18 जून 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 17 जून  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी एवं 33 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 18 जून 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 जून 2018 को 04 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी एवं 33 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्टतामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 जून 2018 -पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 17 जून 2018 का 16.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम धमनाय सरकारी स्कुल के पीछे थाना खुडैल इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मुकेश पिता रमेशचंद्र प्रजापत, अशोक पिता सत्यनारायण नागोरे, महेश पिता बनेसिंह देवडा मदनलाल पिता बाबुलाल बमनावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 जून 2018- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 17 जून 2018 को 21.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मां केला माता टी स्टाल जवाहर मार्ग पुरानी कलाली के पास इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 04 कबुतर खाना इंदौर निवासी कमल पिता रामनाथ राय और विशाल उर्फ चानू पिता सजंय सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैधशराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 17 जून 2018 को 18.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लक्ष्मणपुरा माता मंदिर के पास इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 144 लक्ष्मणपुरा इन्दौर निवासी मनोज पिता रामनारायण कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 17 जून 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम पलासिया और नट बोल्ट चौराहा इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम पलासिया इन्दौर निवासी मनीष पिता जगदीश चौधरी और इंद्रानगर मांगलिया इन्दौर निवासी संतोष पिता कमोद अहिरवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 38 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 17 जून 2018 को 16.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गवालू चौराहा इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, गवालू इन्दौर निवासी रघुनाथ पिता शोभाराम राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1080 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करइनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।