Wednesday, November 18, 2020

o चोरी की योजना बनातें हुए 06 आरोपी पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा गिरफ्तार।

 


o        आरोपियों के कब्जें सें दो मोटर सायकल, एक तलवार, एक चाकू, एक पेचकस, एक सरिया लोहें का बरामद किये गये।

o        कमला नेहरू नगर इन्दौर मे चोरी करने की बना रहे थे योजना।

इन्दौर दिनांक 18 नवंबर 2020 - शहर में चोरी नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगानें तथा इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर माल मश्रुका जप्त करनें के निर्देश पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री योगेश देशमुख एवं उपमहानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचंद्र जैन एवं अति पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन 2 श्री प्रशांत चैबे के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्री जयंत राठौर के द्वारा थाना प्रभारी मल्हारगंज श्री प्रीतम सिंह ठाकुर को प्रभावी कार्यवाही करनें के लिए समुचित दिशा निर्देश दिये गयें।

                पुलिस थाना मल्हारगंज पुलिस टीम को क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि भोलेनाथ मंदिर के पास लटुरबाग मैदान मे कुछ लोग चोरी करने की फिराक में योजना बना रहे है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर मुखबिर द्वारा बतायें स्थान पर पहुचकर दिवाल की आड मे से देखनें पर कुछ लोग बैठकर आपस मे कमला नेहरू नगर में चोरी करनें की योजना बना रहे थे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकडा गया। पृछताछ करनें पर अपना नाम 1. चोचु उर्फ सुमित पिता अशोक भिंड उम्र 19 वर्ष निवासी जिला अस्पताल सुलभ काम्पलेक्स थाना चदंन नगर इंदौर,   2. सचिन पिता परमानंद उपध्याय (उठावत) उम्र 19 वर्ष निवासी नगीन नगर थाना एरोड्रम इंदौर, 3. बबलू पिता संदिप पिता संतोष भार्गव उम्र 20 वर्ष निवासी नंदन नगर नगीन नगर के पास थाना चदंन नगर इन्दौर, 4. रवि उर्फ भैय्यु पिता पन्नालाल डाबरदे उम्र 21 वर्ष निवासी नदंन नगर थाना चदंन नगर इन्दौ, 5. अंकित पिता कमलसिंह ठाकुर उम्र 20 वर्ष निवासी राजनगर थाना चदंन नगर इन्दौर, 6. निक्कु उर्फ निखिल पिता शेखर सोलंकी उम्र 19 वर्ष निवासी दामोदर नगर थाना चदंन नगर इन्दौर का होना बताया। पूछताछ करनें पर आरोपियों ने कमला नेहरू नगर में चोरी करनें की योजना बनाना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जें से दो मोटर साइकल पल्सर सफेद निले रंग की रजिस्ट्रेशन क्र एम पी 09 वीजे 4108 एवं होंडा लिवों रजिस्ट्रेशन नं एमपी 11 एमएस 0120 एंव एक धारदार तलवार, एक लोहे का सरिया, एक तडतडीदार चाकू, एक पेचकस बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को थानें लाकर असल अपराध क्र 463/20 धारा 401 भादवि 25 आम्र्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

                 उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मल्हारगंज श्री प्रीतमसिंह ठाकुर, उनि नरेंद्र अमकरें, प्रआर भगवंत गुर्जर, आर अर्जुन यादव, आर दीपू यादव, आर कृष्ण कुमार त्रिपाठी, आर शैलेंद्र सिंह राजावत, आर जितेंद्र सोलंकी की सराहनीय भूमिका रही है।

 

o धनतेरस त्यौहार के दिन विध्याचंल नगर में हुई चोरी का खुलासा कर आरोपियों को थाना मल्हारगंज पुलिस द्वारा किया गिरफ्तार।

 


o      पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जें से 10 लाख 38 हजार रूपयें बरामद।

 

 

इन्दौर दिनांक 18 नवबंर 2020 - शहर मे अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री योगेश देशमुख एवं उपमहानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के द्वारा शहर में सक्रीय गुंडो असामाजिक तत्वों की धरपकड हेतु विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचंद्र जैन एवं अति पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन 2 श्री प्रशांत चैबे के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्री जयंत राठौर के द्वारा थाना प्रभारी मल्हारगंज श्री प्रीतम सिंह ठाकुर को प्रभावी कार्यवाही करनें के लिए समुचित दिशा निर्देश दिये गयें।

                उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस थाना मल्हारगंज पुलिस टीम द्वारा थानें पर पंजीबद्ध अपराध क्र 463/20 धारा 401 भादवि एवं 25 आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार सुधा आरोपियों से दिनांक 13.11.20 को पंजीबद्ध हुए अपराध क्र 456/20 धारा 457, 380 भादवि मे 222 विघाचंल नगर जिला इन्दौर में हुई चोरी की घटना के बारे मे सख्ती से पुछताछ करनें पर उक्त दिनांक को चोरी करना स्वीकार किया। जिसमें बताया कि विघाचंल नगर पानी की टंकी के पास के मकान में लोहे का गेट की जाली तोडकर मकान के अंदर घुसकर अलमारी मे रखे रूपयें एवं दो मोबाइल फोन, एक क्रेडिट कार्ड चुरायें थें, एवं नगदी व मोबाईल फोन आपस मे बाट लिए थे। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की निशादेही पर आरोपियों के घर से प्रथक-पृथक राशी 10 लाख 38 हजार रूपयें बरामद किये गये है। शेष राशी, मोबाईल एवं क्रेडिड कार्ड के सबंध में पूछताछ की जा रही है।

पुलिस टीम द्वारा -

                1. चोचु उर्फ सुमित पिता अशोक भिंड उम्र 19 वर्ष निवासी जिला अस्पताल सुलभ काम्पलेक्स थाना चदंन नगर इंदौर से 4 लाख 76 हजार रूपयें ।

                2. सचिन पिता परमानंद उपध्याय (उठावत) उम्र 19 वर्ष निवासी नगीन नगर थाना एरोड्रम इंदौर के घर से 1 लाख 92 हजार रूपयें।

                3. बबलू पिता संदिप पिता संतोष भार्गव उम्र 20 वर्ष निवासी नंदन नगर नगीन नगर के पास थाना चदंन नगर इन्दौर के घर से 44 हजार रूपयें।

                4. रवि उर्फ भैय्यु पिता पन्नालाल डाबरदे उम्र 21 वर्ष निवासी नदंन नगर थाना चदंन नगर के घर 42 हजार रूपयें।

                5. अंकित पिता कमलसिंह ठाकुर उम्र 20 वर्ष निवासी राजनगर थाना चदंन नगर से 46 हजार रूपयें ।

एवं

                6. एक अपचारी बालक के घर से 2 लाख 38 हजार रूपयें जप्त किये गये। 

 

                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मल्हारगंज श्री प्रीतमसिंह ठाकुर, उनि अरविंद मचार, प्रआर भगवान सिंह गुर्जर, आर अर्जुन यादव, आर दीपू यादव, आर कृष्ण कुमार त्रिपाठी, आर शैलेंद्र सिंह राजावत, आर जितेंद्र सोलंकी की सराहनीय भूमिका रही है।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 28 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 13 वंबर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 17 नवंबर 2020 के सुबह से आज दिनांक 18 नवंबर 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 28 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


01 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 17 नवंबर 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन अपराधी व 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110. 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


02 गैर जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 नवंबर 2020 को 02 गैर जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वकेवारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


अवैध शराब सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 17 नवंबर 2020 को 16.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेशनल पब्लिक स्कुल के पास जल्ला कालोनी खजराना इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 480 जल्ला कालोनी खजराना निवासी आरिफ बेग को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे  से 200 रूपयें कीमत की 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 17 नवंबर 2020 को 23.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुगनीदेवी ग्राउंड इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 14/1 म न 18 विजय नगर इन्दौर निवासी अजय उर्फ अजु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1350 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 17 नवंबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेहरू वन ग्राम मोरोद थाना तेजाजी नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नेहरू वन ग्राम मोरोद इन्दौर निवासी कल्याण और विशाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 700 रूपयें कीमत की 7 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 17 नवंबर 2020 को 20.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कासम बाबडी के पास छोटा बांगडदा रोड इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, गरीब नवाज कालोनी छोटा बांगडदा रोड इन्दौर निवासी लक्की पिता संजय शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 17 नवंबर 2020 को 17.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बरोदापंथ फाटा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम बरोदापंथ निवासी विष्णु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं। 

अवैध हथियार सहित, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 17 नवंबर 2020 को 18.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मंहु फाटा तलाईनाका सिमरोल इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, ग्राम उमठ निवासी किशन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध फालिया जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 17 नवंबर 2020 को 18.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लालगली परदेशीपुरा इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 159/11 लालगली परदेशीपुरा निवासी अब्दुल रफीक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेवन करने वाली अन्य सामग्री जप्त की गई। 

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।