Wednesday, November 18, 2020

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 28 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 13 वंबर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 17 नवंबर 2020 के सुबह से आज दिनांक 18 नवंबर 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 28 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


01 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 17 नवंबर 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन अपराधी व 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110. 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


02 गैर जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 नवंबर 2020 को 02 गैर जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वकेवारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


अवैध शराब सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 17 नवंबर 2020 को 16.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेशनल पब्लिक स्कुल के पास जल्ला कालोनी खजराना इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 480 जल्ला कालोनी खजराना निवासी आरिफ बेग को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे  से 200 रूपयें कीमत की 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 17 नवंबर 2020 को 23.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुगनीदेवी ग्राउंड इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 14/1 म न 18 विजय नगर इन्दौर निवासी अजय उर्फ अजु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1350 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 17 नवंबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेहरू वन ग्राम मोरोद थाना तेजाजी नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नेहरू वन ग्राम मोरोद इन्दौर निवासी कल्याण और विशाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 700 रूपयें कीमत की 7 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 17 नवंबर 2020 को 20.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कासम बाबडी के पास छोटा बांगडदा रोड इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, गरीब नवाज कालोनी छोटा बांगडदा रोड इन्दौर निवासी लक्की पिता संजय शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 17 नवंबर 2020 को 17.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बरोदापंथ फाटा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम बरोदापंथ निवासी विष्णु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं। 

अवैध हथियार सहित, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 17 नवंबर 2020 को 18.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मंहु फाटा तलाईनाका सिमरोल इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, ग्राम उमठ निवासी किशन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध फालिया जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 17 नवंबर 2020 को 18.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लालगली परदेशीपुरा इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 159/11 लालगली परदेशीपुरा निवासी अब्दुल रफीक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेवन करने वाली अन्य सामग्री जप्त की गई। 

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



No comments:

Post a Comment