Thursday, December 30, 2010

महिला से पर्स लूटकर भागने वाले दो आरोपियो को बाज स्कवॉड द्वारा पकडा गया, लूटा गया पर्स, मोबाईल तथा नगदी रूपये बरामद

इन्दौर - दिनांक ३० दिसम्बर २०१०- पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि पुलिस थाना अन्नपूर्णा क्षेत्रांतर्गत कल दिनांक २९ दिसम्बर २०१० को फरियादिया निधी पति सतीष सहाणे (४२) निवासी ३ लोकमान्य नगर इंदौर की लोकमान्य विद्या निकेतन के सामने से होते हुये अपने घर जा रही थी कि तभी पीछे से स्कूटर सवार दो लडके आये व फरियादिया का पर्स जिसमें नगदी ५५० रूपये, एक मोबाईल फोन तथा घर की चाबियॉ रखी थी, छीनकर भागे। फरियादिया निधी ने शोर मचाया तथा वही पास में लगे पुलिस के बाज स्कवॉड के जवानो को बताया तो बाज स्कवॉड में लगे आरक्षक किषोर, अषोक तथा राजेन्द्र ने तत्काल कार्यवाही करते हुये आरोपियो का पीछा कर रंगे हाथो पकडा।
        दोनो स्कूटर सवार लडको को पकडकर थाना अन्नपूर्णा लाया गया, पूछताछ पर इन्होने अपना नाम सुभाष पिता ओमप्रकाष राजपूत निवासी ६६ छत्रीबाग इंदौर तथा अक्षय पिता अनिल सुतार निवासी ९३ द्वारकापुरी इंदौर का बताया। फरियादिया निधी पति सतीष सहाणे (४२) निवासी ३ लोकमान्य नगर इंदौर की रिपोर्ट पर पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा उक्त दोनो आरोपियो के विरूद्व अपराध धारा ३९२ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज कर सुभाष तथा अक्षय को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से लूटा गया एक मोबाईल फोन मॉडल २६१० नोकिया कंपनी, ५५० रूपये नगदी तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटर नं. एमपी-०९/जेसी/२४६८ बरामद की गई। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा दोनो आरोपियो से पूछताछ की जा रही है इनसे अभी और भी लूट की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल संभावना है।

दुकान से १० बोरी शक्कर कीमती १५ हजार रूपये की चुराते हुए बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३० दिसम्बर २०१०- पुलिस जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक २९ दिसम्बर २०१० को २२.५० बजे घनष्यामदास पिता आनंदराम (३५) निवासी १०१ साईकृपा कॉलोनी प्रेमनगर इंदौर की रिपोर्ट पर ४१३ राजनगर इंदौर निवासी सुरेष पिता भागीरथ राठौर के विरूद्ध धारा ४५७,३८० भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार फरियादी की ३४ महावीर मार्केट लोहामण्डी इंदौर पर दुकान है, कल दिनांक २९ दिसम्बर २०१० के २२.०० बजे आरोपी सुरेष राठौर ने फरियादी की दुकान का ताला तोडकर, लोडिंग रिक्षा लगाकर दुकान से १० बोरी शक्कर चुराकर ले जा रहा था जिसे आसपास के लोगो द्वारा देख लेने पर मौके पर ही पकड लिया गया।
        पुलिस जूनी इंदौर द्वारा आरोपी सुरेष पिता भागीरथ राठौर निवासी ४१३ राजनगर इंदौर को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से चुरायी गई १० बोरी शक्कर कीमती १५ हजार रूपये की तथा चोरी करने मे उपयोग किया हुआ लोडिंग रिक्षा नं. एमपी-०९/एलएन/५८०४ बरामद कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०३ आदतन ०६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ३० दिसम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २९ दिसम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा ०६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

४ स्थाई, १ फरारी, ३० गिरफ्तारी व १५१ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ३० दिसम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २९ दिसम्बर २०१० को ४ स्थाई, १ फरारी, ३० गिरफ्तारी व १५१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए ०२ गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ३० दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक २९ दिसम्बर २०१० को १७.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर फ्रूट तालाब बालाजी ढाबा के पास से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले जगदीष पिता श्रीराम (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक २९ दिसम्बर २०१० को ०८.३० बजे ग्राम पालिया से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली यही की रहने वाली शांती बाई पति दिनेष बलाई (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुये १० युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ३० दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २९ दिसम्बर २०१० को २२.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सिलीकॉन सिटी मेनरोड इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले राकेष, सुनील, लालू तथा कमल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३८०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २९ दिसम्बर २०१० को १०.०० बजे अनार बाग कॉलोनी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले सरदार, लियाकत तथा इलियास शेख को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २४३० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक २९ दिसम्बर २०१० को १४.४५ बजे सोमनाथ की जूनी चाल इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले विजय, मुकेष तथा पप्पू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २४३० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०६ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक ३० दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २९ दिसम्बर २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाणगंगा क्षेत्रांतर्गत इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ३/३ जगन्नाथ नगर इंदौर निवासी धर्मराज पिता अमृतलाल (२२), मराठा कॉलोनी इंदौर निवासी राकेष पिता रामबहादुर नेपाली (२५) तथा कुमेडी काकड निवासी संदीप पिता सुदर्षन (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमषः एक गुप्ती, चाकू तथा गंडासा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २९ दिसम्बर २०१० को १४.१० बजे गरीब नवाज कॉलोनी छोटा बांगडदा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले रूकमणी नगर इंदौर निवासी विजय पिता रामनरेष भाट तथा करण पिता कन्हैयालाल भाट को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १-१ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक २९ दिसम्बर २०१० को १८.३० बजे जेलरोड चौराहा के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले खारचा बाणगंगा इंदौर निवासी दीपक पिता जमनालाल धोबी (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।