Tuesday, June 17, 2014

सरेराह लाखो के सोने-चांदी की लूट करने वाले लुटेर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर-दिनांक 17 जून 2014-पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री आबिद खान ने बताया कि कल दिनांक 16.06.14 को पुलिस थाना खुड़ैल क्षेन्तार्गत एक सोना-चांदी के व्यापारी से करीब 10 लाख के सोने-चांदी के जेवरातो की लूट करने वाले अपराधियों को थाना खुडै़ल द्वारा चंद घंटो में ही पकड़कर महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की है।
         पुलिस थाना खुड़ैल क्षेन्तार्गत कल दिनांक 16.06.2014 के शाम 06.30 के 07.00 बजे के बीच जब भेरूलाल सोनी पिता कन्हैयालाल सोनी (65) निवासी-बावल्याखुर्द थाना-खुड़ैल अपने साथी मुरारीलाल तिवारी पिता नन्नुलाल तिवारी (74) निवासी-असीपुर थाना-बरोठा के साथ ग्राम डबलचौकी स्थित अपनी सोने-चांदी की दुकान से घर वापस जा रहे थे। तभी रास्ते में ग्राम अरण्याकुण्ड में देवकरण सोनी के खेत के सामने तीन अज्ञात व्यक्ति मोटर सायकल से इनका पीछा करके इन्हे मोटर सायकल से गिरा दिया व इन पर हथियारो से हमला कर इनके पास से सोना-चांदी के जेवर जिसमें 4.5 किलाग्राम चांदी एवं 350 ग्राम सोना लूटकर ले गए। फरियादियों द्वारा शोर मचाने से गांव अरण्याकुण्ड के लोगोंद्वारा थाना खुडै़ल को सूचना दी गई।
 सूचना मिलते ही थाना खुड़ैल की थाना प्रभारी परिवीक्षाधीन डीएसपी वंदना चौहान तत्काल अपने बल के साथ मौके पर पहुंची और थाने के बल द्वारा तत्काल घेराबंदी कर लूट के माल सहित तीनो आरोपियों को गिरफ्‌तार कर लिया। फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना खुड़ैल पर अपराध क्रं 256/14 धारा 394, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर तीनो आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होने अपना नाम सिकन्द पिता जब्बार शेख (23) निवासी-बड़ा मोहल्ला कमलापुर देवास, रवि पिता मुन्नालाल जाट (19) निवासी-बंजारा चौराहा हाटपिपल्या देवास तथा किशोर पिता मुन्नालाल शर्मा (19) निवासी-गौरीघाट मंदिर जबलपुर हाल नालंदा बाल मंदिर स्कूल वेलोसिटी टॉकिज के पीछे इंदौर बताया। लुटेरे किशोर व सिकन्दर के विरूद्ध जिला देवास में भी दो चोरी व एक हत्या का अपराध पंजीबद्ध है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपियों से अन्य अपराधो के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।
इस कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खुड़ैल उप पुलिस अधीक्षक (परि.) सुश्री वंदना चौहान के नेतृत्व में थाना खुड़ैल के उनि एस.एस. सोलंकी, सउनि जी.आर. सोलंकी, आर.एस. कनवासिया,  प्र.आर. 1473 मोहनलाल डाबर,  आर. 91 सतीश नागर, 2876 शिवप्रताप भदौरिया तथा आरक्षक चालक निलेश पटेल का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
               

15 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 17 जून 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 16 जून 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 स्थायी, 49 गिरफ्तारी तथा 197 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 17 जून 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 जून 2014 को 04 स्थायी, 49 गिरफ्तारी तथा 197 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 13 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 17 जून 2014- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 16 जून 2014 को  मुखबिर सेमिली सूचना के आधार पर सांवेर से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें सुभाष, प्रहलाद, करण, भारत, जीवनसिंह, अंतरसिंह, मुबारिक, बबलू, पप्पू तथा गोपाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2820 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 16 जून 2014 को 19.10 बजे, चोइथराम सब्जी मंडी इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें हरीश, लोकेन्द्र तथा आशीष को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 410 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।