इन्दौर
07 अप्रेल 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र
के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 06 अप्रेल 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा
अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 39 आरोपियो को
गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
02 आदतन व 13
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
07 अप्रेल 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 06 अप्रेल 2017 को
शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत
में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया
जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की
गई।
03 गैर जमानती,
15 गिरफ्तारी तथा 97 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक
07 अप्रेल2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 अप्रेल 2017 को 03 गैर जमानती, 15
गिरफ्तारी तथा 97 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
07 अप्रेल 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 06 अप्रेल 2017 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महेश यादव नगर
से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें,
756/6
महेश यादव नगर इंदौर निवासी रितेश पिता चैन सिंह तथा ग्राम सिंघाना मनावर जिला धार
निवासी मनोज पिता भूरेलाल यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 13 हजार
500 रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित
02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
07 अप्रेल 2017- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 06 अप्रेल 2017 को22.00 बजे,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर नीलकमल टॉकिज के पास मालवामिल चौराहा इंदौर से अवैध
शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, श्यामाचरण शुक्ला नगर इंदौर निवासी
लीलाबाई पति अजय कंडारे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 48 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 06
अप्रेल 2017 को 21.40 बजे, कासलीवाल गोडाउन अनोप टॉकीज के पास से
अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 145 बड़ी भमौरी इंदौर निवासी गणेश पिता
छोटेलाल कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 10 लीटर अवैध जहरीली शराब
जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपिया को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
07 अप्रेल 2017- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 06 अप्रेल 2017 को 01.30 बजे,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर मोनिका गैलेक्सी के पास धेनू मार्केट इंदौर से अवैध
हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 18/7 सागर माता अपार्टमेंट सम्राट होटल
के पास इंदौर निवासी सन्नी उर्फ जयेश पिता संजय नाचन को पकडा गया। पुलिस
द्वाराइसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 06
अप्रेल 2017 को 16.00 बजे, गली नं. 8 मयूर नगर मूसाखेड़ी इंदौर से
अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, गली नं. 9 मयूर नगर मूसाखेड़ी इंदौर
निवासी बृजेश उर्फ छोटू पिता विजय सिंह बघेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर
07 अप्रेल 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र
के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 06 अप्रेल 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा
अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 91 आरोपियों को
गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
21 आदतन व 25
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
07 अप्रेल 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 06 अप्रेल 2017 को
शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविकाचलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 21 आदतन व 25 संदिग्ध बदमाशों को
गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक
कार्यवाही की गई।
05 गैर जमानती,
26 गिरफ्तारी तथा 97 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक
07 अप्रेल 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 अप्रेल 2017 को 05 गैर जमानती, 26
गिरफ्तारी तथा 97 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
जुऑ खेलते हुये
मिलें 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
07 अप्रेल 2017-पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 06 अप्रेल 2017 को 13.00 बजे,
मुखबिर
से मिली सूचना के आधार पर नाले किनारे ग्राम सोनगिर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत
का जुऑ खेलते हुये मिलें, सुनील पिता रमेशचंद्र मालवीय, सुरजीत
पिता नन्नूलाल चौहान तथा मनीराम पिता श्यामलाल तम्बोली को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से 1650 रूपये नगदी तथा ताश पत्तेंबरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित
06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
07 अप्रेल 2017- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 06 अप्रेल 2017 को 14.20
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लक्ष्मीपुरी कालोनी कुएं के पास से
अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 95 आदर्श बिजासन नगर इंदौर
निवासी-विनोद पिता ओमप्रकाश राय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3000
रूपयें कीमत की 50 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 06
अप्रेल 2017 को 15.50 बजे, पड़ाव चौराहा हातोद से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, 71 न्यू शीतल नगर इंदौर निवासी दीपक पिता विजय
यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1155 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 06 अप्रेल
2017 को 22.00 बजे, प्रिंस ढाबे के पास चौपाटी से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, यहीं रहने वाले विनोद पिता बालमुकुंद को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त कीगयी।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 06 अप्रेल
2017 को 16.45 बजे, संजय गांधी कालोनी महूं से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, संजय गांधी कालोनी महूं निवासी विशाल उर्फ भैय्यू
पिता महेश जगदाने को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 06
अप्रेल 2017 को 20.00 बजे, चम्बल नदी पुलिया के पास लिम्बोदापार
से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, लिम्बोदापार निवासी जालमसिंह पिता भेरूसिंह राजपूत को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 06 अप्रेल
2017 को 19.30 बजे, शिवचौक रंगवासा से अवैध शराब ले जाते/बेचते
हुये मिलें, शिवचौक रंगवासा राऊ निवासी विक्रम पिता
बापूसिंह चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1155 रूपयें कीमत की 21
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध भांग सहित
02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
07 अप्रेल 2017- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 06 अप्रेल 2017 कोमुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध भांग ले
जाते/बेचते हुये मिलें, सुभाष होस्टल के पीछे इंदौर निवासी-रिंकू पिता
गणेश वर्मा तथा 13 कड़ाबीन इंदौर निवासी-भोला पिता सत्यनारायण यादव को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध भांग जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
07 अप्रेल 2017- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 06 अप्रेल 2017 को 12.20
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी कलाली के सामने महूं नाका से
अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 43 श्यामनगर पूरणदास की बगिया इंदौर मे
रहने वाले फिरोज पिता हसीन भोलू खान तथा वसीम पिता मुन्ना खान को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से एक-एक चाकू जप्त किये गये।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 06 अप्रेल
2017 को 14.00 बजे, रामा फॉस्फेट फैक्ट्री के आगे से अवैध हथियार
लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम बड़ोदिया खान निवासी राजेन्द्र पिता कैलाश
राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वाराइसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।