इन्दौर-दिनांक
07 अप्रेल 2017-इन्दौर शहर में वाहन चोरी व नकबजनी की
वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर पूर्व अपराधियों एवं
संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए एवं क्षेत्र में सघन चैकिंग कर प्रभावी
कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक
पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस
थाना एमआईजी द्वारा दो वाहन चोरों को चोरी की एक मोटर सायकल सहित पकड़ने में
महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
उक्त जानकारी देते हुये नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर श्री
जयन्त सिंह राठौर ने बताया कि दिनांक 06.04.17 रात्रि मे थाना
एमाआईजी क्षेत्रान्तर्गत लिंक रोड श्रीनगर एक्सटैंशन पर वाहन चेकिंग के दौरान दो
लडके एलआयजी चौराहे तरफ से मोटर सायकल से आते दिखायी दिये जिन्हे रुकने का इशारा
किया तो भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकडा। उक्त
दोनों से मोटर सायकल के कागजात के संबंध में पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब
नहीं दे पाये। शंका होने पर गाडी पर लिखे नंबर
MP-09/NU-3654 को चेक करते
हीरो होण्डा स्पेलैण्डर राजू पिता रोक्कम लक्ष्मण राव निवासी महू के नाम की पायी
जाने पर, उक्त अपाचे गाडी के चेसिस नंबर MD634KE43C2K26043 को चेक करने पर उक्त अपाचे गाडी का
रजिस्ट्रेशन नंबर MP-09/NV-3864
का मालिक अमित पिता अनिल पाण्डे निवासी 15,16 ब्लाक डी स्कीम
नंबर 78 इंदौर का होना पाये जाने से गाडी चोरी की शंका मे आरोपी अब्दुल मतीन
उर्फ मो. सोहेल पिता अब्दुल रसीद अंसारी (22) निवासी 12
काजी की चाल इंदौर तथा रिजवान पिता मो. निसार (21) निवासी 23
मदीनानगर आजाद नगर इंदौर के कब्जे से जप्त की गयी। आरोपियो अब्दुल मतीन उर्फ मो.
सोहेल तथा रिजवान नेबताया कि उक्त गाडी उन्होने दो माह पूर्व स्कीम नंबर 78 मे
एक मकान नीचे से चुरायी थी। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा
उनसे उक्त चोरी की अपाचे मोटर सायकल भी जप्त की गयी है। पुलिस द्वारा आरोपियों से
अन्य वारदातों एवं वाहनों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त वाहन चोरों को पकड़ने में वरिष्ठ
अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एमआईजी श्री तारेश कुमार सोनी, उनि
सी.एस. राठौड, आर 3824 राजकुमार
द्विवेदी तथा आर अनुपम मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment