पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री मकरन्द देउस्कर के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन के नेतृत्व मे नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्रसिह के मार्गदर्शर में थाना प्रभारी खजराना बी.एस.परिहार व उनकी टीम को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एक शातिर नकबजन, व लूट करने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर, तीन वारदातो का खुलासा करते हुए इसके कब्जे से ५० हजार से अधिक का माल बरामद किया है। पुलिस खजराना द्वारा दिनांक ११ फरवरी २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शातिर नकबजन आशिफ उर्फ आरिफ पिता मोहम्मद करीम (२३) निवासी गांधीनगर ऐरोड्रम इन्दौर को चोरी के एक्टिवा स्कूटर एमपी-०९/ एससी/७८४२ सहित पकडा। पुलिस द्वारा जब इससे पूछताछ की गई तो इसने चोरी करना व लूट करना स्वीकार किया। पुलिस खजराना द्वारा इसके कब्जे से अभी तक एक सोने की चैन, सोने की मुर्तियां, सोने की बालियां, चॉदी के कडे, चॉदी की पायजेब, चॉदी की चैन, दो गैस टंकी, व उपरोक्त एक्टिवा होण्डा स्कूटर, बरामद किया है। जिनकी ५० हजार रूपये से अधिक बताई गई है।पुलिस खजराना द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि दिनांक १० जनवरी २०१० को सिल्वरकालोनी खजराना इन्दौर निवासी अब्दुल खलिक पिता नूरमोहम्मद (२८) के मकान का ताला तोडकर सोने की मुर्तियां, सोने की बालियां, चॉदी के कडे, चॉदी की पायजेब, चॉदी की चैन, दो गैस टंकियां चुरा ली थी। इसी प्रकार दिनांक १८ जनवरी २०१० को १७.३० बजे शिवशक्ति नगर इन्दौर निवासी विनय गांधी पिता रूपलाल गांधी (४१) जो कि अपने घर के बाहर खडे थे, उनके गले से एक सोने की चैन छीन ली थी। इसी प्रकार विगत दिनो आरोपी आरिफ द्वारा विनयनगर केसरबाग रोड इन्दौर निवासी करण पिता वासुदेव कालरा (२३) जिसने राजाराममोहन राय काम्पलेक्स एमटीएच कम्पाउण्ड इन्दौर मे उपरोक्त होण्डा स्कूटर पार्क किया था, जिसे आरोपी आरिफ ने चुरा लिया था। पुलिस खजराना द्वारा आरोपी आशिफ उर्फ आरिफ पिता मोहम्मद करीम (२३) निवासी गांधीनगर ऐरोड्रम इन्दौर को गिरफ्तार कर इससे अन्य मामलो मे पूछताछ की जा रही है इससे अभी और भी वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भवना है।
Friday, February 12, 2010
०२ स्थाई, ४६ गिरफ्तारी व १५१ जमानतीय वारन्ट तामील
न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०२ स्थाई, ४६ गिरफ्तारी व १५१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०२ स्थाई, ४६ गिरफ्तारी व १५१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
०६ आदतन अपराधी एवं ०८ संदिग्ध गिरफ्तार
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०६ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा ०८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०६ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले ०८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
अवैध हथियार सहित चार बदमाश गिरफ्तार
पुलिस एम.जी.रोड द्वारा द्वारा दिनांक ११ फरवरी २०१० को जेल रोड स्थित डॉलर मार्केट के सामने इन्दौर से मोटर सायकल एमपी०९/एमएन/९६४३ पर तीन लोग बैठकर जा रहे थे, जिन्हे पुलिस द्वारा रोकने पर पीछे बैठे विक्की चौहान, हेमू उर्फ हेमन्त उतरकर भाग गये,मोटर सायकल चला रहे कुलदीप पिता देवनारायण बागडी (२०) निवासी सालवी बाखल इन्दौर को रोककर मोटर सायकल के कागजात मांगे कागजात नही होने पर पुलिस द्वारा इसकी तलाशी ली गई तो इसके पास से एक रिवाल्वर व दो जीवित कारतूस व एक चाकू बरामद किया, तथा फरार आरोपी विक्की चोहान व हेमन्त की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। इसी प्रकार पुलिस एम.जी.रोड द्वारा लोधीमोहल्ला इन्दौर से अजय पिता अशोक शर्मा निवासी शान्तीनगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमते हुए पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक कटार बरामद की गई।
पुलिस किशनगंज द्वारा द्वारा दिनांक ११ फरवरी २०१० को ग्राम पिगडम्बर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही राऊ झोपडपट्टी निवासी शिवा पिता बाबूलाल राठौर (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की ।पुलिस तुकोगंज द्वारा द्वारा दिनांक ११ फरवरी २०१० को अभय प्रशाल के सामने रेर्सकोर्स रोड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही लक्ष्मणपुरा इन्दौर निवासी प्रकाश पिता पन्नालाल भामी (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
अवैध शराब सहित पॉच गिरफ्तार
पुलिस सांवेर द्वारा दिनांक ११ फरवरी २०१० को ग्राम धरमपुरी से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले ग्राम शिवनी निवासी दिलावर पिता बालूसिह (१९) , तथा ग्राम जिन्दाखेडा निवासी रामनारायण पिता कन्हैयालाल जायसवाल (४५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
Subscribe to:
Posts (Atom)