Saturday, January 2, 2010

सड़क सुरक्षा सप्ताह-२०१०

cदौर पुलिस व्दारा दिनांक १ जनवरी-२०१० से ७-जनवरी-२०१० मनाये जाने वाले सड़क सप्ताह के दूसरे दिवस यातायात पार्क में नगर के प्रमुख ११ स्कूलों से १७३ बच्चों ने जूनियर एवं सीनियर ग्रुप के रूप में भाग लिया। यातायात नियमों पर आधारित निबन्ध प्रतियोगिता में जूनियर ग्रुप के लिये विषय ÷÷ बढ़ते वाहन दुर्धटनाओं का उपाय'' तथा सीनियर ग्रुप के लिये विषय व्यवस्थित यातायात में मेरा कर्तव्य÷÷ प्रतियोगिता स्थल पर यातायात उप पुलिस अधीक्षक पूर्वी प्रदीप सिंह चौहान, पष्चिम यातायात उप पुलिस अधीक्षक संजयसिंह सहित थाना प्रभारी थाना प्रभारी यातायात एच.के.कन्हौआ,एज्युकेषन विंग प्रभारी उप निरीक्षक डॉ.मनोज दीक्षित, प्र.आर. राजेन्द्र मनिया, आर.दीपेन्द्र तथा आरक्षक रंजीत उपस्थित रहे। निबन्ध प्रतियोगिता के निर्णायक समाज कार्य महाविद्यालय के प्रो. राजेन्द्र कुमार तथा सुश्री सीमा व्यास भी उपस्थित रही । चौईथराम नेत्र चिकित्सालय के नेत्र विषेषज्ञ डॉ. राजीव सिंह, उनके सहयोगी नेत्र विषेषज्ञ.डॉ.शैलेन्द्रसिंह,डॉ. श्रीवास्तव तथा डॉ. प्रदीप मुकाती एवं उनके सहयोगी टीम व्दारा आज महूनाका चौराहे, भॅवरकुॅआ विजय नगर तथा रीगल चौराहे पर यात्री वाहन जिसमें आटो रिक्षा, सिटीवेन, मेट्रो टैक्सी, नगर सेवा,उप नगरीय बस तथा सिटी बसों के २०९ वाहन चालकों के ३० वाहन चालकों में ऑखों में मोतियाबिन्द की षिकायत होने से इन वाहन चालकों को तत्काल उपचार कराये जाने का परामर्ष १७९ यात्री वाहन चालकों की ऑखे ठीक पायी गयी तथा नेत्र ज्योति को ठीक रखने के उनको उपाय भी बताये गये। महू नाका चौराहे पर यातायात विभाग के अधिकारी ए.एस.आई.एस.एस.ओषाल ,भॅवरकुॅआ चौराहे पर यातायात अधिकारी ए.एस.आई. एस.पी.तिवारी पष्चिम क्षेत्र से विजय नगर चौराहे पर यातायात अधिकारी ए.एस.आई.छविनाथ सिंह तथा रीगल चौक पर ए.एस.आई.श्री एल.पी.तिवारी ने सराहनीय योगदान देकर नेत्रषिविर की कार्यवाही पूर्ण करायी । नगर के लगभग सभी चौराहों पर यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार तथा वाहनचालकों से चौराहों पर यातायात नियमों के अन्तर्गत वाहन चलाने हेतु समझाईष दी गयी ।

गैस टंकी चुराते हुवे युवक गिरफ्तार

पुलिस पण्डरीनाथ द्वारा कल दिनांक ०१ जनवरी २०१० को २३.३० बजे ८१ गोतमपुरा इन्दौर निवासी सचिन पिता कन्हैयालाल बिलवारे (२५) की रिपोर्ट पर राजा उर्फ राजू पिता अर्जुन मराठा (२२) निवासी सी.पी.नगर इन्दौर के विरूद्ध धारा ४५६ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई गई जॉच मे यह खुलासा हुआ कि दिनांक ०१ जनवरी २०१० के रात २२ बजे ८१ गोतमुपरा इन्दौर स्थित फरियादी सचिन के मकान से एक गैस टंकी कीमती १८०० रूपये की चुराकर ले जाते हुए आरोपी राजा उर्फ राजू मराठा को मौके पर ही पकड लिया।

पुलिस पण्डरीनाथ द्वारा आरोपी राजा उर्फ राजू मराठा को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से चुराई गई उक्त गैस टंकी बरामद कर प्रकरण में विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०१ स्थाई, १८ गिरफ्तारी व ८७ जमानतीय, वारन्ट तामील,

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई १८ गिरफ्तारी व ८७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव इंचार्ज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई १८ गिरफ्तारी व ८७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

०३ आदतन अपराधी एवं १३ संदिग्ध गिरफ्तार,

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०३ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा १३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव इंचार्ज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०३ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले १३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

अवैध शराब सहित पॉच गिरफ्तार,

पुलिस रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक दिनांक ०१ जनवरी २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जबरन कालोनी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही की रहने वाली अनुसाबाई पति तुकाराम महार (५६) को पकडा तथा पुलिस इसके कब्जे से २१ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक दिनांक ०१ जनवरी २०१० को १८.१५ बजे कालानी नगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही बुद्धनगर इन्दौर निवासी दगडूलाल पिता हरीराव मराठा (६०) को पकडा तथा पुलिस इसके कब्जे से २२ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।
पुलिस ऐरोड्रम द्वारा कल दिनांक दिनांक ०१ जनवरी २०१० को ११.४५ बजे बुद्धनगर इन्दौर में अवैध रूप से शराब बेचते हुए ग्राम मगरखेडी सांवेर निवासी लखन पिता राजू परमार (१९) को पकडा तथा पुलिस इसके कब्जे से १२ बाटल व चार क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।
पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक दिनांक ०१ जनवरी २०१० को १५ बजे चन्द्रावतीगंज रेल्वे स्टेंशन पानी की टंकी के पास अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ग्राम बुढानियापंथ निवासी राजेन्द्र पिता हरीसिह (२२), तथा ग्राम मगरखेडी निवासी पप्पू पिता उदाजी मालवीय (३०) को पकडा तथा पुलिस इनके कब्जे से १२ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/ सट्टा खेलते हुए ११ जुॅआरी गिरफ्तार,

पुलिस छोटीग्वालटोली द्वारा कल दिनांक ०१जनवरी २०१० को१८.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नसिया धर्मशाला के सामने छोटीग्वालटोली इन्दौर मे तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले सदाशिव पिता बाबूलाल पारसी,तथा रमेश पिता बाबूलाल मोर्य को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३५० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।
पुलिस एम.जी.रोड द्वारा कल दिनांक ०१ जनवरी २०१० को १०.३५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गंजी कम्पाउण्ड स्कूल के पास इन्दौर मे तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले राजेन्द्र अग्रवाल पिता रामगोपाल अग्रवाल, तथा सुन्दरसिह पिता हरीसिह को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २७५० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।
पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक ०१ जनवरी २०१० को १५ बजे ग्राम कछालिया विधुत ग्रीड के सामने तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले के रहने वाले अनवर, सुखराम, करणसिह, संतोष, मोहम्मद शाहिद, तथा रसीद को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५७० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।
पुलिस पण्डरीनाथ द्वारा कल दिनांक ०१ जनवरी २०१० को नयापीठा मटन मार्केट के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त ३५२ द्वारकापुरी इन्दौर निवासी जितेन्द्र पिता माधवदास (३२) को पकडा तथा इसके कब्जे से २५० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की।
पुलिस द्वारा सभी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्तार,

पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक ०१ जनवरी २०१० को २२.१५ बजे रालामण्डल जल होटल के पास इन्दौर पर अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए दीशान खान पिता मेहमूद खान (१९) निवासी ६१/१ बियावानी मजिस्द के पास इन्दौर को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक ३१५ बोर का देशी कट्टा तथा एक जिन्दा कारतूस बरामद किया।
पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक ०१ जनवरी २०१० को रात्री ०१.४५ बजे ५६ दुकान के पास इन्दौर पर अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए किरणसिह पिता माखनसिह राणा निवासी साहेब जिला रोपड पंजाब को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५/२७ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

विन्य इन्स्टीट्यूट में पुलिस की तनाव प्रबंधन कार्यषाला

सकारात्मक विचार रखकर ही व्यक्ति तनाव को कम कर सकता है जबकि नकारात्मक विचारों से तनाव बढता है । इसलिये जीवन में सफलता के लिए हर कार्य को करने का मानस रखना चाहिए । उपरोक्त विचार पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने यातायात पुलिस इन्दौर के सौजन्य से सडक सुरक्षा सप्ताह में आयोजित तनाव प्रवंधन कार्यषाला में व्यक्त किये। श्री वर्मा ने आगे कहा कि तनाव से मुक्त रहने के लिये योग, नियमित ध्यान करना तथा हल्का व्यायाम एवं खेल आवष्यक है।
उल्लेखनीय है कि विन्ध्य इन्स्ट्ीयूट ऑफ टेक्नालाजी एण्ड सांईस में यातायात पुलिस के लिए ३ दिवसीय तनाव प्रंबधन कार्यषाला आयोजित की जा रही है । कार्यषाला में ईन्दौर के यातायात थानों के पुलिस कर्मचारी भाग ले रहे है । समारोह के प्रारम्भ में संस्था के डायरेक्टर डॉ. टी. एस. सिंघटवाडिया एवं मुख्य वक्ता श्री वी. के. गर्ग द्वारा मॉ सरस्वती की पूजा अर्चना की गई एवं छात्रों ने सरस्वती की बंदना गीत प्रस्तुत किया। मुख्य वक्ता श्री. बी. के. गर्ग ने पुलिस विभाग से आये कर्मचारियों को तनाव की समस्या के कारण एवं उसको कम करने के प्रेक्टिकल टिप्स दिये । श्री गर्ग ने पावर पाइंट प्रेजेन्टेषन के माध्यम से तनाव की समस्या को कम करने के बारे में विस्तार से समझाया जिसकी पुलिस विभाग के अधिकारियो ने सराहना की । इसके पूर्व संस्था के प्राचार्य ने श्री गर्ग का माल्यार्पण सें स्वागत किया प्रो. हरीष बापट ने उप पुलिस अधीक्षक संजय सिंह और यातायात निरीक्षक आनंद सोनी का स्वागत किया श्री लोकेष बागानी ने अतिथियों का परिचय दिया कार्यक्रम का संचालन रमेष नायक तथा रचना शर्मा ने किया कार्यषाला में प्रो. दिपाली चौधरी, प्रो शातंनु वर्मा प्रो. आषीष कुमार ग्वाल , प्रो. विषाल पुराणिक एवं प्रो. अभिनव त्रिवेदी एवं इंदौर पुलिस विभाग के कर्मचारियों का विषेष योगदान रहा। लोकेष बागानी ने पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की एवं दीपाली चौधरी ने आभार प्रदर्षन किया। समारोह के अन्त में पुलिस कर्मचारियो को प्रमाण-पत्र वितरीत किये ।