सकारात्मक विचार रखकर ही व्यक्ति तनाव को कम कर सकता है जबकि नकारात्मक विचारों से तनाव बढता है । इसलिये जीवन में सफलता के लिए हर कार्य को करने का मानस रखना चाहिए । उपरोक्त विचार पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने यातायात पुलिस इन्दौर के सौजन्य से सडक सुरक्षा सप्ताह में आयोजित तनाव प्रवंधन कार्यषाला में व्यक्त किये। श्री वर्मा ने आगे कहा कि तनाव से मुक्त रहने के लिये योग, नियमित ध्यान करना तथा हल्का व्यायाम एवं खेल आवष्यक है।
उल्लेखनीय है कि विन्ध्य इन्स्ट्ीयूट ऑफ टेक्नालाजी एण्ड सांईस में यातायात पुलिस के लिए ३ दिवसीय तनाव प्रंबधन कार्यषाला आयोजित की जा रही है । कार्यषाला में ईन्दौर के यातायात थानों के पुलिस कर्मचारी भाग ले रहे है । समारोह के प्रारम्भ में संस्था के डायरेक्टर डॉ. टी. एस. सिंघटवाडिया एवं मुख्य वक्ता श्री वी. के. गर्ग द्वारा मॉ सरस्वती की पूजा अर्चना की गई एवं छात्रों ने सरस्वती की बंदना गीत प्रस्तुत किया। मुख्य वक्ता श्री. बी. के. गर्ग ने पुलिस विभाग से आये कर्मचारियों को तनाव की समस्या के कारण एवं उसको कम करने के प्रेक्टिकल टिप्स दिये । श्री गर्ग ने पावर पाइंट प्रेजेन्टेषन के माध्यम से तनाव की समस्या को कम करने के बारे में विस्तार से समझाया जिसकी पुलिस विभाग के अधिकारियो ने सराहना की । इसके पूर्व संस्था के प्राचार्य ने श्री गर्ग का माल्यार्पण सें स्वागत किया प्रो. हरीष बापट ने उप पुलिस अधीक्षक संजय सिंह और यातायात निरीक्षक आनंद सोनी का स्वागत किया श्री लोकेष बागानी ने अतिथियों का परिचय दिया कार्यक्रम का संचालन रमेष नायक तथा रचना शर्मा ने किया कार्यषाला में प्रो. दिपाली चौधरी, प्रो शातंनु वर्मा प्रो. आषीष कुमार ग्वाल , प्रो. विषाल पुराणिक एवं प्रो. अभिनव त्रिवेदी एवं इंदौर पुलिस विभाग के कर्मचारियों का विषेष योगदान रहा। लोकेष बागानी ने पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की एवं दीपाली चौधरी ने आभार प्रदर्षन किया। समारोह के अन्त में पुलिस कर्मचारियो को प्रमाण-पत्र वितरीत किये ।
No comments:
Post a Comment