Sunday, March 18, 2018

थाना परदेशीपुरा क्षेत्र के शातिर बदमाश हेमंत वर्मा के विरूद्ध की गई जिलाबदर की कार्यवाही



इन्दौर-दिनांक 18 मार्च 2018- शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा क्षेत्र के गुंडे/बदमाशों की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगानें हेतु सखत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी व अति.पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 डॉ. प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा क्षेत्र के शातिर बदमाश हेमंत पिता पूनमचंद्र वर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी 126/2 टापू नगर इंदौर के विरूद्ध जिलाबदर की कार्यवाही की गई है।
अरोपी हेमंत वर्मा, पुलिस थाना परदेशीपुरा क्षेत्र का कुखयात बदमाश होकर लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। इसके विरूद्ध विभिन्न प्रकार के कई अपराध इंदौर शहर के विभिन्न थानों में पंजीबध्द है। इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कियें जाने के उपरांत भी इसके आपराधिक कृत्यों में कोई कमी नही आई। जिस पर थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री राजीव त्रिपाठी व उनकी टीम द्वारा बदमाश हेमंत वर्मा की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु, जिलाबदर का प्रकरण, जिला दण्डाधिकारी इंदौर को भेजा गया था, जिस पर अपर जिला दण्डाधिकारी इंदौर द्वारा दिनांक 14.03.18 को आदेश पारित कर, आरोपी हेमंत को जिला इन्दौर और उसकी राजस्व सीमा से 6 माह के लिये निष्कासित किया गया है। जिसके परिपालन में पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा आरोपी हेमंत वर्मा को उक्त जिलाबदर आदेश तामिल करवाया जाकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी है।




खजराना थाना क्षैत्र में डकैती डालने की योजना बना रहे कुखयात बदमाशों की गैंग घातक हथियारों सहित क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्‌त में,


·      
·        आरोपी पेट्रोल पंप लूट की योजना बना रहे थे, जिनसे और कई बडी योजनाओ का खुलासा
·        जेल में बंद अपने साथी दरानो को जेल से भगाने की थी योजना
·        आरोपियो द्वारा संजय यादव निवासी सेंधवा की 05 करोड़ में ली गई थी सुपारी
·        राजगढ़ में सराफा व्यपारी को लूटने की थी योजना
·        एबी रोड स्थित लोटस शोरूम पर महिला को लूटने की योजना
·        बाहेती अपहरण कांड के आरोपियो से संपर्क में थे

इन्दौर-दिनांक 18 मार्च 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, घटित हो रही आपराधिक गतिविधियों में शामिल अपराधियों के विरूद्ध कड़ी व प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम ब्रांच) श्री अमरेन्द्र सिहं द्वारा क्राइम ब्रांच इंदौर को ऐसी प्रत्येक आपराधिक गतिविधियों जो इंदौर शहर व उसके आसपास घटित हो रहीहै, उन पर कड़ी नजर रख, इनमें संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ के लिये प्रभावी कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
इसी कड़ी में दिनांक 17.03.18 को रत्रि मे क्राईम ब्रांच इंदौर को मूखबिर के जरिये सूचना मिली कि, थाना खजराना क्षेत्र में कुछ बदमाश जो कि हथियार लिये हुए है, मिलकर कहीं डकैती की योजना बना रहे है। उक्त सूचना पर तत्काल क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा पुलिस थाना खजराना की टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंची, जहा 9 लोग अंधेरे में छुपकर बैठे थे, जो पुलिस को अचानक से आता देख भागने लगे, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक देशी पिस्टल, 2 चाकू व डंडे आदि अन्य हथियार को जप्त किया। पूछताछ पर आरोपियो के नाम- 1. युनुस पिता कमरुद्दीन कुरैशी उम्र 34साल निवासी आई-498 एलआईजी कालोनी इंदौर, 2. चीकू उर्फ विशाल पिता नर्मदाप्रसाद दुबे उम्र 32 साल निवासी 6/4 साउथ हरसिद्धि इंदौर, 3. सन्नी उर्फ अजय पिता प्रेमनारायण शुक्ला उम्र 30 साल निवासी 95/6 फिरोज गांधी नगर थाना परदेशीपुरा इंदौर, 4. विमल उर्फ छोटा डान पिता उमाशंकर सेन उम्र 27 साल निवासी 31/5 परदेशीपुरा इंदौर, 5. विक्की उर्फविष्णु पिता हरिसिहं भदौरिया उम्र 32 साल निवासी 266 स्वर्ण बाग कालोनी इंदौर, 6. अनिल पिता मुन्नालाल पाटेकर उम्र 21 साल  निवासी स्कीम न.-71 मकान न. 800 रणजीत हनुमान इंदौर, 7. पलक पिता राजु मकवाना निवासी 15 नंनदलाल पुरा इंदौर, 8. आनन्द उर्फ आशु निवासी 43/2 मोतीतबेला इंदौर तथा 9. अविनाश पिता देवी सिंह निवासी 19/1 मोतीतबेला इंदौर, बताये। 
आरोपीगणों में आरोपी सन्नी उर्फ अजय के इंदौर के थाना जूनी इंदौर, परदेशीपुरा, राजेंद्रनगर, पलासिया पर दर्जनों अपराध पंजीब़़द्ध है। विमल पिता उमाशंकर पर दर्जनों अपराध के शहर के विभिन्न थानो पर पंजीबद्ध हैं जिसमें थाना परदेशीपुरा, जूनीइंदौर, पंढरीनाथ, एमआईजी है। आरोपी विक्की भदौरिया जो विजय नगर में 10.50 लाख की लूट का आरोपी होकर वर्तमान में जमानत पर है इसके भी थाना एमआईजी एवं पलासिया पर अपराध पंजीबद्ध है ।आरोपी आनंद एंव अनिल के थाना जूनी इंदौर पर अवैध वसूली का अपराध पंजीबद्ध है।
पकड़े गये आरोपीगण, तमीम निवासी पीथमपुर गैंग से जुडे हुये है। तमीम, बलविंदर गैंग जो बाहेती अपरहण कांड से जुडे हैं जो राष्ट्रीय स्तर के बदमाशों की गैंग है।जिसमें इनको गिरफ्तार करने पर, बलविंदर पर 01 लाख रू एवं तमीम पर 50 हजार रू0 का ईनाम घोषित है ।
आरोपी साजिद जब भी इंदौर कोर्ट पेशी के लिये जेल से इंदौर आता तो इसकी जानकारी बंटी यादव निवासी भौपाल वाले को होती थी, तब बंटी यादव मोबाइल साजिद को बात करने के लिये दे देता था जिसे लेकर वह इंदौर तक आता था, जिससे वह अन्य अपराधों के साथी दारानों से बात कर अपनी योजनाओ को अंजाम देता था। बंटी यादव को मुजफ्‌फरपुर बिहार से पैसा उसके खाते में आता था तथा अविनाश एंव बंटी भी आपस में पैसों का लेन देन करते थे।
आरोपीगण सन्नी माझी जो की वर्तमान में सेन्ट्रल जेल में हत्या के अपराध में आजीवन सजा काट रहा है। जिसे एमवायएच से ईलाज के दौरान पुलिस अभिरक्षा से भगाने का षडयंत्र, एमवायएच में कार्यरत कर्मचारी यूनूस पिता कमरूद्‌दीन के माध्यम से आरोपीगणी अविनाश, आनंद, अनिल, विक्की भदौरिया एवं पलक के द्वारा साजिद जो की भोपाल जेल में बंद है उसके माध्यम से रच रहे थे। आरोपियों द्वारा ईलाज के दौरान पुलिस वालों को लस्सी में नींद की गोलियां मिलाकर, उन्हे पिलाकर बेहोश होने पर सन्नी को फरार कराने कीयोजना बनाई थी, पंरतु समय पर पुलिस को पता चल जाने पर सन्नी को ईलाज हेतु एमवायएच नही भेजा गया था ।
आरोपियों के सरगना अविनाश एंव विक्की भदौरिया ने, भोपाल जेल में बंद साजिद के माध्यम से राजगढ के सराफा व्यापारी की दुकान को लूटने हेतु योजना बनाई थी, जिसमें साजिद ने बताया था की तमीम वहां पर आयेगा जिसके साथ मिलकर आरोपी अनिल, अविनाश एंव विक्की तथा आंनद भी राजगढ पहुचें, लेकिन वहां पर दुकान बीच बाजार में एंव भीड अधिक होने से इन लोगों की योजना असफल हो गई थी।
आरोपीगणों साजिद एंव सन्नी माझी द्वारा उक्त आरोपीयों को 05 करोड की सुपारी संजय यादव निवासी सेंधवा वाले की हत्या करने हेतु दी गई थी, परंतु हथियार समय पर उपलब्ध नही होने के कारण यह भी योजना असफल हो गई।
उक्त आरोपीगणों द्वारा लोटस विजयनगर एबी रोड इंदौर पर भी एक महिला को लूटने की योजना भी बनाई थी, लेकिन महिला अपनी कार में बैठकर चली गई जिस कारण से लूट असफल हो गई। उपरोक्त अपराधों को अंजाम देने के लिये भोपाल जेल में बंद आरोपी साजिद के माध्यम से अविनाश चौहान का मुजफ्‌फरपुर बिहार जेल में बंद खालिद सेसंपर्क करा कर अविनाश के खातों में कइयों बार इन अपराधों को अंजाम देने हेतु लाखों रूपये डाले गये तथा अपनी अपराधिक योजनाओं को अजांम देने हेतु घातक हथियार लेने हेतु आरोपीगण अविनाश एवं पलक मकवाना, मुजफ्‌फरपुर बिहार गये थे ।
पुलिस द्वारा अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है, जिसमें अन्य कई अपराधों के खुलासा होने की संभावना है।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 94 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 18 मार्च 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 17 मार्च 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 37 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 57 आरोपियों, इस प्रकार कुल 94 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 18 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी एवं 50 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 18 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 मार्च 2018 को 07 गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी एवं 50 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 मार्च 2018- पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2018 को 20.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिवमंदिर के सामने सबनीस बाग से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, रवि पिता विनोद जाधव तथा ललित पिता किशनलाल केलोनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 18 मार्च 2018-पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2018 को 13.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 88 विनोबा नगर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 88 विनोबा नगर इंदौर निवासी अभिषेक उर्फ मोनू सिंगारे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 13500 रू. कीमत की 6 पेटी अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2018 को 23.50 बजे, बंजारी माता मंदिर के पास भागीरथपुरा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, सरजू बाई धर्मशाला के पास परदेशीपुरा इंदौर निवासी रितीक पिता सुंदरलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 10 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 मार्च 2018- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2018 को 22.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चन्दन रेस्टोरेंट के सामने लिंक रोड़ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 93 स्वर्णबाग कालोनी इंदौर निवासी नाहिद पिता युमनमस चाटू तथा काजी की चाल इंदौरनिवासी फरहान पिता मुवीन शेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक देशी पिस्टल मय जिंदा कारतूस एवं एक चाकू जप्त किया गया।   
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

05 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 18 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी तथा 36 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 18 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 मार्च 2018 को 05 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी तथा 36 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणोमें जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 18 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 मार्च 2018- पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, अशफाक पिता राशिद खान, परवेज पिता गफ्फार खान, अब्दुल सईद पिता अब्दुल वकील, अनवर पिता गफूर बाठिया, मो. नासिर पिता मो. इब्राहिम, मो. शोयब पिता मो. हारून, इमरान पिता अब्दुल गफ्फार, इमरान पिता मो. सलीम, रजाक पिता निजाम खान, मोईन पिता सलीम खान तथा शाकिर पिता वाजिद खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 11300 रू. नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2018 को थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, दिलीप पिता मांगीलाल देपाल, अमरसिंग पिता पोमा चौहान, पुरषोत्तम पिता मेघाराम आर्य, निर्मल पिता महादु साल्वे, भगवान पिता मांगीलाल आर्य, ठाकुर पिता एडराम संकखुरे तथाकालूराम पिता भागीरथ राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 11300 रू. नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 18 मार्च 2018- पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2018 को 18.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम घोड़ाबड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, यहीं के रहने वाले अर्जुन पिता मुन्नालाल भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 18 मार्च 2018- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब का सेवन करते हुये मिलें, भील मोहल्ला बेटमा निवासी ईश्वरसिंह पिता रतनलाल पंवार, शांतिविहार के पास बेटमा निवासी मदनसिंह पितानरपतसिंह राजपुरोहित, गवली मोहल्ला बेटमा निवासी निलेश पिता चंदनलाल यादव तथा कटकटपुरा बेटमा निवासी बारत पिता खेमचंद यादव को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 मार्च 2018- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2018 को 13.15 बजे, चमन चौराहा देपालपुर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम अजनोटी थाना हातोद निवासी रवि पिता रणजीतसिंह पारदी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।