इन्दौर-दिनांक
18 मार्च 2018- शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस
उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा क्षेत्र के
गुंडे/बदमाशों की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगानें हेतु सखत कार्यवाही करने के
निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश
गोस्वामी व अति.पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 डॉ. प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा क्षेत्र के शातिर बदमाश हेमंत पिता पूनमचंद्र वर्मा
उम्र 30 वर्ष निवासी 126/2 टापू नगर इंदौर के विरूद्ध जिलाबदर की
कार्यवाही की गई है।
अरोपी हेमंत वर्मा, पुलिस थाना
परदेशीपुरा क्षेत्र का कुखयात बदमाश होकर लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे
रहा है। इसके विरूद्ध विभिन्न प्रकार के कई अपराध इंदौर शहर के विभिन्न थानों में
पंजीबध्द है। इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कियें जाने के उपरांत
भी इसके आपराधिक कृत्यों में कोई कमी नही आई। जिस पर थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री
राजीव त्रिपाठी व उनकी टीम द्वारा बदमाश हेमंत वर्मा की आपराधिक गतिविधियों पर
अंकुश लगाने हेतु, जिलाबदर का प्रकरण, जिला
दण्डाधिकारी इंदौर को भेजा गया था, जिस पर अपर जिला दण्डाधिकारी इंदौर
द्वारा दिनांक 14.03.18 को आदेश पारित कर, आरोपी हेमंत को
जिला इन्दौर और उसकी राजस्व सीमा से 6 माह के लिये निष्कासित किया गया है।
जिसके परिपालन में पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा आरोपी हेमंत वर्मा को उक्त
जिलाबदर आदेश तामिल करवाया जाकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment