इन्दौर -दिनांक 21 दिसम्बर 2011- पुलिस अधीक्षक (रेल) इंदौर श्री जे.एस. कुद्गावाह ने बताया कि रेल्वे स्टेद्गान रतलाम में दिनांक 18.12.2011 को प्लेटफार्म पर थाना जीआरपी रतलाम के अधिकारी एवं कर्मचारीयों द्वारा पूर्ण सर्तकता एवं सजगता के साथ वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देद्गान में की जा रही, संदिग्ध लोगो की चैकिंग के दौरान संदिग्ध राकेद्गा मीणा उर्फ राजेद्गा उर्फ सुरेद्गा पिता रामस्वरूप जाति मीणा उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम जगजीवनपुर, टुण्डपुरा थाना वेर जिला भरतपुर राजस्थान मिला, जिसके पास सफर का कोई सामान न होना एवं संदिग्ध जैसा लगने पर पूछताछ करते उक्त व्यक्ति शातिर बदमाद्गा होकर इसके विरूद्व गुजरात के थाना आणंद में 406 भादवि के 03 अपराध, राजस्थान में 10 अपराध धारा 420,457,380 भादवि एवं 13 जुऑ एक्ट, 420/382 भादवि, 380 भादवि के अपराध होकर, मध्यप्रदेद्गा देवास में 420/380 भादवि के तहत् अपराध पंजीबद्व है। यह आरोपी मीणा जाति का होकर अधिकतर मीणा जाति के लोगो को ही द्गिाकार बनाता है। उक्त व्यक्ति के विरूद्व गुजरात थाना आणंद में अपराध क्रमांक 06/07 धारा 406 भादवि कागैरमियादी वारंट होने पर वहॉ की पुलिस पार्टी के उपस्थित होने पर आरोपी को सुपुर्द किया गया। इस शातिर अपराधी की धरपकड़ में थाना जीआरपी रतलाम के उपनिरीक्षक एन.के. ठाकुर, सउनि आर.एस.चौहान, बालजी गरासिया, आरक्षक रवि परते, द्गिावसिंह एवं सुनिल गौड़ की मुखय भूमिका रही, जिसके लिये उन्हे पुलिस अधीक्षक (रेल) इंदौर श्री जे.एस. कुद्गावाह द्वारा पुरूस्कृत किया गया। भविष्य में यह बदमाद्गा रेल्वे स्टेद्गान या अन्य जगह कही दिखायी देता है तो तत्काल पुलिस को सूचित करे।
Wednesday, December 21, 2011
हम्माली के वर्चस्व को लेकर हुई हत्या का पर्दाफाश
इन्दौर -दिनांक 21 दिसम्बर 2011-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि सोमवार को सुबह सियागंज में हम्माल नेता मनोहर वर्मा की अज्ञात आरोपियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए.सांई मनोहर द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास वर्मा को त्वरित कार्यवाही करने के आदेश दिये। पुलिस अधीक्षक श्री श्रीनिवास वर्मा द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) जितेन्द्रसिंह के नेतृत्व में निरीक्षक जयंतसिंह राठौर की टीम को इस कार्य में लगाया।
क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा घटना स्थल पर जाकर एवं अन्य स्त्रोतों से जानकारी एकत्र की गई तो पता चला की घटना में लुनियापुरा में रहने वाले कालू पिता पूनमचंद्र और देवेन्द्र पिता प्रेमचन्द शामिल थे, जिनकी तलाश की जाकर अपराध शाखा की टीम द्वारा दोनों को दबोचा गया। दोनों आरोपियों से पूछताछ के दौरान इस हत्याकांड में शामिल होना स्वीकार किया एवं बताया कि हम्माली में वर्चस्व को लेकर यह हत्या की गई हैं तथा मुखय रूप से कपिलसोनकर निवासी लुनियापुरा द्वारा हत्या कराना बताया हैं तथा लुनियापुरा का ही कपिल सोनकर का खास तनवीर उर्फ तन्नू एवं उसके द्वारा इन्दौर के बाहर के बदमाशों को भी इस कार्य का अंजाम देने के लिये बुलाया गया हैं। बाहर के आरोपियों के संबंध में पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई है, जिनकी तलाश में दल भेजें जा रहे हैं। हत्याकाण्ड के पूर्व आरोपियों द्वारा मृतक के आने एवं जाने के रास्तों की जानकारी ली गयी थी एवं बड़ी योजना बनाकर इसे अंजाम दिया गया हैं। तनवीर एवं कपिल सोनकर की तलाश में भी पुलिस दल भेजें गये हैं। हत्याकाण्ड के आरोपियों को पकड़ने में प्र0आर0 नाथूराम दुबे, आरक्षक अमरसिंह, चंदनसिंह, रणवीरसिंह, जितेन्द्र सेन का विशेष योगदान रहा है।
क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा घटना स्थल पर जाकर एवं अन्य स्त्रोतों से जानकारी एकत्र की गई तो पता चला की घटना में लुनियापुरा में रहने वाले कालू पिता पूनमचंद्र और देवेन्द्र पिता प्रेमचन्द शामिल थे, जिनकी तलाश की जाकर अपराध शाखा की टीम द्वारा दोनों को दबोचा गया। दोनों आरोपियों से पूछताछ के दौरान इस हत्याकांड में शामिल होना स्वीकार किया एवं बताया कि हम्माली में वर्चस्व को लेकर यह हत्या की गई हैं तथा मुखय रूप से कपिलसोनकर निवासी लुनियापुरा द्वारा हत्या कराना बताया हैं तथा लुनियापुरा का ही कपिल सोनकर का खास तनवीर उर्फ तन्नू एवं उसके द्वारा इन्दौर के बाहर के बदमाशों को भी इस कार्य का अंजाम देने के लिये बुलाया गया हैं। बाहर के आरोपियों के संबंध में पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई है, जिनकी तलाश में दल भेजें जा रहे हैं। हत्याकाण्ड के पूर्व आरोपियों द्वारा मृतक के आने एवं जाने के रास्तों की जानकारी ली गयी थी एवं बड़ी योजना बनाकर इसे अंजाम दिया गया हैं। तनवीर एवं कपिल सोनकर की तलाश में भी पुलिस दल भेजें गये हैं। हत्याकाण्ड के आरोपियों को पकड़ने में प्र0आर0 नाथूराम दुबे, आरक्षक अमरसिंह, चंदनसिंह, रणवीरसिंह, जितेन्द्र सेन का विशेष योगदान रहा है।
05 आदतन, 17 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 21 दिसम्बर 2011- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 20 दिसम्बर 2011 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन तथा 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
08 स्थाई, 86 गिरफ्तारी व 172 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 21 दिसम्बर 2011- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 दिसम्बर 2011 को 08 स्थाई, 86 गिरफ्तारी व 172 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 21 दिसम्बर 2011- पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 20 दिसम्बर 2011 को 18.50 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर शमद्गाान घाट के पास इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले रूकमणीनगर इंदौर निवासी सोनू पिता नंदकिद्गाोर (27) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 410 रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 20 दिसम्बर 2011 को 17.20 बजे परदेद्गाीपुराचौराहा इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले सर्वहारा नगर इंदौर निवासी संतोष पिता प्रहलाद तोड़े (23) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 310 रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 20 दिसम्बर 2011 को 15.40 बजे रेल्वे अस्पताल के पीछे महूॅ से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले मूलचन्द्र पिता दुलीचन्द्र तथा सारा पिता सरफराज को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 160 रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 20 दिसम्बर 2011 को 17.20 बजे परदेद्गाीपुराचौराहा इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले सर्वहारा नगर इंदौर निवासी संतोष पिता प्रहलाद तोड़े (23) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 310 रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 20 दिसम्बर 2011 को 15.40 बजे रेल्वे अस्पताल के पीछे महूॅ से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले मूलचन्द्र पिता दुलीचन्द्र तथा सारा पिता सरफराज को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 160 रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
सट्टा
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 21 दिसम्बर 2011- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 20 दिसम्बर 2011 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देपालपुर थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब बेचते हुये मिले सांतेर निवासी अनिल पिता विजय (20) तथा मामाखेड़ा निवासी मदन पिता हरेसिंह राजपूत (40) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2000 रूपये कीमत की 50 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 20 दिसम्बर2011 को 20.00 बजे जूनारिसाला इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले साबिर पिता मुनीर (43) तथा छीतर पिता खेमासिंह (55) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 880 रूपये कीमत की 22 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 20 दिसम्बर 2011 को 19.20 बजे पिथमपुर रोड़ राजेन्द्र नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले रमेद्गा पिता उमेद्गासिंह (36) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 20 दिसम्बर 2011 को किद्गानगंज थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब बेचते हुये मिले महूॅगॉव निवासी कन्हैयालाल पिता पीडाजी (60) तथा सिमरोल रोड़ किद्गानगंज निवासी शांतीलाल पिता रूकमीचन्द्र (43) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 220 रूपये कीमत की 07 लीटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 20 दिसम्बर 2011 को 20.15 बजे बगाना से अवैध शराब बेचते हुये मिले पितावली निवासी फूलचन्द्र पिता बलवंतसिंह (41) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 100 रूपये कीमत की 02 लीटरदेद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 20 दिसम्बर2011 को 20.00 बजे जूनारिसाला इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले साबिर पिता मुनीर (43) तथा छीतर पिता खेमासिंह (55) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 880 रूपये कीमत की 22 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 20 दिसम्बर 2011 को 19.20 बजे पिथमपुर रोड़ राजेन्द्र नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले रमेद्गा पिता उमेद्गासिंह (36) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 20 दिसम्बर 2011 को किद्गानगंज थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब बेचते हुये मिले महूॅगॉव निवासी कन्हैयालाल पिता पीडाजी (60) तथा सिमरोल रोड़ किद्गानगंज निवासी शांतीलाल पिता रूकमीचन्द्र (43) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 220 रूपये कीमत की 07 लीटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 20 दिसम्बर 2011 को 20.15 बजे बगाना से अवैध शराब बेचते हुये मिले पितावली निवासी फूलचन्द्र पिता बलवंतसिंह (41) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 100 रूपये कीमत की 02 लीटरदेद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
Subscribe to:
Posts (Atom)