Wednesday, December 21, 2011

गुजरात का फरार शातिर बदमाद्गा रतलाम जीआरपी द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 21 दिसम्बर 2011- पुलिस अधीक्षक (रेल) इंदौर श्री जे.एस. कुद्गावाह ने बताया कि रेल्वे स्टेद्गान रतलाम में दिनांक 18.12.2011 को प्लेटफार्म पर थाना जीआरपी रतलाम के अधिकारी एवं कर्मचारीयों द्वारा पूर्ण सर्तकता एवं सजगता के साथ वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देद्गान में की जा रही, संदिग्ध लोगो की चैकिंग के दौरान संदिग्ध राकेद्गा मीणा उर्फ राजेद्गा उर्फ सुरेद्गा पिता रामस्वरूप जाति मीणा उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम जगजीवनपुर, टुण्डपुरा थाना वेर जिला भरतपुर राजस्थान मिला, जिसके पास सफर का कोई सामान न होना एवं संदिग्ध जैसा लगने पर पूछताछ करते उक्त व्यक्ति शातिर बदमाद्गा होकर इसके विरूद्व गुजरात के थाना आणंद में 406 भादवि के 03 अपराध, राजस्थान में 10 अपराध धारा 420,457,380 भादवि एवं 13 जुऑ एक्ट, 420/382 भादवि, 380 भादवि के अपराध होकर, मध्यप्रदेद्गा देवास में 420/380 भादवि के तहत्‌ अपराध पंजीबद्व है। यह आरोपी मीणा जाति का होकर अधिकतर मीणा जाति के लोगो को ही द्गिाकार बनाता है। उक्त व्यक्ति के विरूद्व गुजरात थाना आणंद में अपराध क्रमांक 06/07 धारा 406 भादवि कागैरमियादी वारंट होने पर वहॉ की पुलिस पार्टी के उपस्थित होने पर आरोपी को सुपुर्द किया गया। इस शातिर अपराधी की धरपकड़ में थाना जीआरपी रतलाम के उपनिरीक्षक एन.के. ठाकुर, सउनि आर.एस.चौहान, बालजी गरासिया, आरक्षक रवि परते, द्गिावसिंह एवं सुनिल गौड़ की मुखय भूमिका रही, जिसके लिये उन्हे पुलिस अधीक्षक (रेल) इंदौर श्री जे.एस. कुद्गावाह द्वारा पुरूस्कृत किया गया। भविष्य में यह बदमाद्गा रेल्वे स्टेद्गान या अन्य जगह कही दिखायी देता है तो तत्काल पुलिस को सूचित करे।

No comments:

Post a Comment