Sunday, August 9, 2015

कुंवर ग्रुप सामाजिक संगठन का यातायात प्रबंधन में सराहनीय योगदान








इन्दौर-दिनांक 09 अगस्त 2015- कुंवर  ग्रुप  तीन माह से लगातार शहर के प्रमुख चौराहो पर प्रति रविवार के दिन यातायात प्रबंधन में अपनी सेवायें दे रहा है। आज दिनांक 09.08.15 को भी कुंवर ग्रुप के सदस्यों द्वारा शहर के प्रमुख चौराहो पर यातायात व्यवस्थित रखने में ममद की गयी। यह एक सामाजिक संगठन है जो अपने सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वाह करने के उद्देश्य से इस कार्य मे लगा हैं यातायात पुलिस इंदौर के साथ यातायात प्रबंधन में उनका यह योगदान सराहनीय है।
    इस  ग्रुप  में लगभग 600 व्यक्ति सामिल है तथा सदस्यों की संखया लगातार बढ़ती जा रही है।

24 वर्ष पुराना गैर जमानतीय वांरटी गिरफ्‌तार


इन्दौर-दिनांक 09 अगस्त 2015- उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निदेश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही स्थाई एवं फरार वांरटीयों की धरपकड़ कार्यवाहीं के अन्तर्गत पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा करीब 24 वर्ष पुराने प्रकरण के फरार गैर जमानती वारंटी गोपाल पिता मिश्रीलाल खत्री निवासी 20, शंकर कुम्हार को पकडने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
       उक्त आरोपी गोपाल द्वारा फरियादी अमरसिंह पिता भंवरसिंह राजपूत निवासी 2/36 शंकर कुम्हार का बगीचा, इंदौर पर चाकू से प्रहार किया था जिस पर अप. क्र. 225/91 धारा 341, 294,506,324,34 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था। जिसमें आरोपी गोपाल के विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा गैर जमानतीय वारंट जारी किया था।
          उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर पूर्व श्री ओ.पी. त्रिपाठी व अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन- 1 श्री राजेश सहाय द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा अजय जैन एवं थाना प्रभारी परदेशीपुरा सुधीर कुमार दास को बारीकि से आरोपी की तलाश हेतु निदेशित कियागया। जिस पर तलाश करते हुए उसके दूर के रिस्तेदार से ज्ञात हुआ कि आरोपी राजस्थान तरफ रह रहा है। जिससे उसकी तलाश हेतु सउनि के.के. तिवारी, सउनि मुन्ना सिंह जादौन के साथ टीम का गठन किया जाकर सूचना के आधार पर टीम को राजस्थान रवाना किया गया। टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुये ग्राम सांगरिया तहसील शाहपुरा जिला भीलवाडा में उक्त आरोपी गोपाल पिता मिश्रीलाल खत्री मिला जिसे हिरासत मे लिया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद गिरफ्‌तार किया गया, जिससे वर्षो पुराने प्रकरण में आरोपी के पकडने पर प्रकरण का निराकरण संभव हो सकेगा।

लम्बे समय से फरार 10 अपराधियों की गिरफ्‌तारी हेतु इंदौर पुलिस द्वारा 5000-5000 रूपये ईनाम की उद्‌घोषणा

इन्दौर 09 अगस्त 2015 - पुलिस अधीक्षक इंदौर पश्चिम श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती द्वारा  शातिर अपराधी जो लंबे समय से फरार चल रहे है, उन अपराधियों को गिरफ्‌तारी हेतु 05-05 हजार रूपये ईनाम की उद्‌घोषणा की गयी है। ऐसे आरोपी जिनकी गिरफ्‌तारी हेतु ईनाम की राशि उद्‌घोषित की गयी है तथा जिनकी इंदौर पुलिस को सरगर्मी से तलाश है उनकी आपराधिक पृष्ठभूमि संक्षिप्त जानकारी निम्नानुसार है :-

1.    दिनेश उर्फ अठन्नी पिता नागूदास बैरागी उम्र 25 साल नि. यादव पैलेस कालोनी नंदबाग के पास थाना बाणगंगा जिला इंदौर :- पुलिस थाना एरोड्रम के अप. क्र. 550/15 धारा 392 भादवि में एवं अन्य पूर्व के प्रकरणों में, लम्बे समय से फरार चल रहा है। 

2.    ऋषि मोर्य पिता ओमप्रकाश मोर्य नि. 63/2 गोविन्द नगर खारचा इंदौर :- पुलिस थाना मल्हारगंज के अप. क्र. 275/15 धारा 392 भादवि में एवं अन्य पूर्व के प्रकरणों में, लम्बे समय से फरार चल रहा है।

3.    योगेश उर्फ भुरा पिता छीतरमल नि. 80/1 बाणगंगा मेन रोड इंदौर :- पुलिस थाना एरोड्रम के अप. क्र. 444/15 धारा 392 भादवि में एवं अन्य पूर्व के प्रकरणों में, लम्बे समय से फरार चल रहा है। 

4.    बाकर उर्फ इकबाल पिता जफर हुसैन नि. 238 ग्रीन पार्क कालोनी इंदौर :- पुलिस थाना एरोड्रम के अप. क्र. 460/15 धारा 392 भादवि में एवं अन्य पूर्व के प्रकरणों में, लम्बे समय से फरार चल रहा है। 


5.    मन्नवर मुन्नू उर्र्फ मुन्न पिता अनवर खान 28 साल नि. चंदन नगर सकिना मंजिल इंदौर :- पुलिस थाना एरोड्रम के अप. क्र. 238/15 धारा 392 भादवि में एवं अन्य पूर्व के प्रकरणों में, लम्बे समय से फरार चल रहा है। 

6.    बाकर उर्फ फारूख पिता अकबर नि. चंदन नगर सकिना मंजिल इंदौर :- पुलिस थाना एरोड्रम के अप. क्र. 328/15 धारा 392 भादवि में एवं अन्य पूर्व के प्रकरणों में, लम्बे समय से फरार चल रहा है। 

7.    करण उर्फ राजू उर्फ विकास पिता हीरालाल विश्वकर्मा नि. 107 रामकृष्ण बाग कालोनी इंदौर :- पुलिस थाना एरोड्रम के अप. क्र. 551/15 धारा 392 भादवि में एवं अन्य पूर्व के प्रकरणों में, लम्बे समय से फरार चल रहा है। 

8.    हन्नू उर्फ आनंद पिता किशोरीलाल यादव  नि0 186 यादव नगर इंदौर :- पुलिस थाना एरोड्रम के अप. क्र. 476/15 धारा 394भादवि में एवं अन्य पूर्व के प्रकरणों में, लम्बे समय से फरार चल रहा है। 

9.    ऋषि उर्फ संजय पिता राजेन्द्र राठौर नि0 148/373-1 राजनगर इंदौर :- पुलिस थाना एरोड्रम के अप. क्र. 476/15 धारा 394 भादवि में एवं अन्य पूर्व के प्रकरणों में, लम्बे समय से फरार चल रहा है। 

10.    रिंकू पिता ओमप्रकाश सारवान उम्र 19 साल नि. भंवरकुआ हरिजन कालोनी इंदौर :- पुलिस थाना एरोड्रम के अप. क्र. 518/15 धारा 392 भादवि में एवं अन्य पूर्व के प्रकरणों में, लम्बे समय से फरार चल रहा है।

22 वर्षो से फरार गैर जमानतीय वारंटी गिरफ्तार



इंदौर दिनांक 09 अगस्त 2015 :- पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य मे इन्दौर पुलिस द्वारा शहर मे गुण्डे बदमाशो एव असामाजिक तत्वो की अपराधिक गतिविधियो पर नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया गया | जिसके अंतर्गत पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली को काम्बिंग गस्त के दोराने 22 वर्षो से फरार चल रहे आरोपी को पकडने मे महत्वपुर्ण सफलता प्राप्त की है।
            आरोपी मोहम्मद जहीर पिता मोहम्मद रियाज़ निवासी खजराना ने फरियादी इमरान निवासी दौलतगंज पर तेजाब फेक दिया था जिस पर से पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली मे अप. क्र. 173/93 धारा 307, 326 भादवि का पंजीबद्ध किया गया | आरोपी के विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा गैर जमानतीय वारंट जारी किया था परन्तु आरोपी मोहम्मद जहीर फरार होकर भोपाल में रह रहा था | जो आज दिनांक को किसी कार्य से खजराना आया था जिसे पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा काम्बिंग गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है |
            उक्त आरोपियो को पकडने मे उनि अजय पल्ले, आर. विक्रम सिंह, आर. शेरसिंह, आर. राहुल महत्वपूर्ण एवं सरहानीय योग्य दान रहा है।

इन्दौर पुलिस द्वारा रात्रि कॉम्बिग गश्त के दौरान की गई कार्यवाही में लम्ब समय से फरार 260 अपराधी इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 09 अगस्त 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा असामाजिक तत्वो एवं अपराधों पर नियत्रंण हेतु रात्रि में 12.00 से 03.00 तक कॉम्बिग गश्त करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के नेतृत्व में कल दिनांक 08 अगस्त 2015 को रात्रि 12.00 से 03.00 तक इन्दौर जिले के सभी अति. पुलिस अधीक्षकगण, सभी नगर पुलिस अधीक्षकगण एवं सभी अनुविभागीय पुलिस अधिकारीगणों के मार्गदर्शन में इन्दौर जिले के सभी थाना क्षेत्रो में समस्त थाना प्रभारियों एवं उनकी टीम द्वारा  कॉम्बिग गश्त की गई।
    इस दौरान इन्दौर पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में लम्बे समय से फरार अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए, पूर्वी क्षेत्र द्वारा 77 गैर जमानती वारंटियों एवं 65 गिरफ्‌तारी वारंटियों तथा पश्चिम क्षेत्र द्वारा 81 गैर जमानती वारंटियों एवं 37 गिरफ्‌तारी वारंटियों के सहित कुल 260 अपराधियों को गिरफ्‌तार किया गया।

जुआ खेलते 09 आरोपी गिरफ्तार 08 मोबाइल फ़ोन और 43590 रुपये जब्त



इंदौर दिनांक 09 अगस्त 2015 :- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा आज दिनांक 09.08.15 को, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पवन पिता कन्हैयालाल जाति साल्वी उम्र 40 वर्ष नि विकासनगर थाना एरोड्रम के मकान से जुआ खेलते मिले 09 आरोपियो 1   पुखराज पिता विष्णुकुमार जाति साल्वी उम्र 48 वर्ष निवासी वर्धमान नगर थाना छत्रीपुरा, 2   अंतिम पिता रामेश्वर जाति सोनी उम्र 38 वर्ष निवासी छत्रपति नगर थाना मल्हारगंज, 3   संजय पिता जानकीलाल जाति माहेश्वरी उम्र 41 वर्ष निवासी एयरपोर्ट रोड थाना एरोड्रम, 4   गोविन्द पिता एमपी शर्मा जाति ब्राहम्ण उम्र 34 वर्ष निवासी कालानीनगर थाना एरोड्रम, 5   लोकेश पिता शांताराम जाति सुनार उम्र 34 वर्ष निवासी बारह बई थाना छ्तीप्रुरा, 6   राकेश पिता कन्हैया लाल जाति मेर सुर्यवंशी उम्र 40 वर्ष निवासी प्रकाशचंद शेठीनगर थाना विजयनगर, 7   अनिल सेनी पिता राधाकिशन जाति सेनी उम्र 45 वर्ष निवासी श्रीकृष्ण कालोनी थाना चंदननगर, 8   अंकुर पिता रमेशचंद जाति जैन उम्र 24 वर्ष निवासी महू नाका थाना छत्रीपुरा तथा 9   पवन पिता कन्हैयालाल जाति साल्वी उम्र 40 वर्ष निवासी विकासनगर थाना एरोड्रम को पकडा गया| पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से 8 मोबाइल व 43590 रुपये जब्त किये गए |
पुलिस द्वारा आऱोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरुद्द जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है |

अपहरण के आरोपी की गिरफ्‌तारी हेतु इंदौर पुलिस द्वारा 10 हजार रूपये ईनाम की उद्‌घोषणा

इन्दौर 09 अगस्त 2015 - पुलिस अधीक्षक इंदौर पश्चिम श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती द्वारा  दिनांक 06.08.15 को अपहरण की फिरौती की मांग करने वाले उत्तर प्रदेश के शूटरों सहित व्यापारी के घर में डकैती की योजना बनाते एवं अपहरण कर 10 करोड की वसूली करने की योजना में, फरार आरोपी राहुल उर्फ पहलवान पिता ओमप्रकाश वर्मा (35) निवासी 45 गणेशपुरी कॉलोनी खजराना हाल फ्लेट नं. 201 आलिशा अपार्टमेण्ट थाना खजराना इंदौर की गिरफ्‌तारी हेतु 10 हजार रूपये ईनाम की उद्‌घोषणा की गयी है।

काम्बिंग गस्त के दौरान लम्बे समय से फरार 04 आरोपी पुलिस थाना बेटमा की गिरफ्त में




इंदौर दिनांक 09 अगस्त 2015 :- पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य मे इन्दौर पुलिस द्वारा शहर मे गुण्डे बदमाशो एव असामाजिक तत्वो की अपराधिक गतिविधियो पर नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया गया था| जिसके अंतर्गत पुलिस थाना बेटमा को काम्बिंग गस्त के दोराने लम्बे समय से फरार चल रहे 04 आरोपियो को पकडने मे महत्वपुर्ण सफलता प्राप्त की है।
            पुलिस थाना बेटमा द्वारा काम्बिंग गस्त के दौरान पुलिस थाना बेटमा के 03 साल के फरार आरोपी 1. राहुल पिता कमलचन्द्र गवली नि. पीथमपुर 2. अनिल पिता राधेश्याम बाछडा नि. राऊ रंगवासा 3. दिनेश पिता अमरसिह नि. राऊ रंगवासा तथा 4. गुलाब पिता राधेश्याम भील नि. खाचरोद कानवन धार को मारपीट तथा अवैध हथियार रखने के मामले मे गिरफ्तार किया गया जो सभी फरार थे तथा 01 गैर जमानतीय वारंटी आकील वारन्टी की रसीद प्राप्त किया गया
                        उक्त आरोपियो को पकडने मे थाना प्रभारी बेटमा राजकुमार यादव के नेतृत्व मे उनकी टीम का महत्वपूर्ण एव सरहानीय योग्य दान रहा है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 82 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 09 अगस्त 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 08 अगस्त 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 38 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -


                                                     03 आदतन, 05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 09 अगस्त 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                                 04 गैर जमानती वारन्टी, 04 गिरफ्तारी तथा 56 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 09 अगस्त2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 अगस्त 2015 को 04 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी तथा 56 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील करवाकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

                                                          जुऑ खेलते मिलें 16 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 09 अगस्त 2015-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, बैरवा धर्मद्गााला के पास अमर टेकरी एवं नेहरू नगर इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें, कुलदीप पिता इन्दुलाल, लखन पिता प्रहलाद, भारत पिता प्रहलाद, राहुल पिता तेजराव, रमेश पिता सुरेमान, शंकर पिता नंदराम, विद्गाांत पिता वैंकटराव, जितेन्द्र पिता इन्द्रपाल ठाकुर, पप्पू पिता बाबूलाल, विद्गााल पिता घनद्गयाम तथा भोला उर्फ पूरन पिता माधोसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2590 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना परदेद्गाीपरुा द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त 2015 को 19.35 बजे, मैजिक स्टेण्ड के पासपरदेशीपुरा इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें, रणजीत पिता वाल्मिक, सोनू पिता अरूण वर्मा, मोहित पिता महेश व्यास, कालू पिता मुन्नालाल जोशी तथा राजेश पिता नामदेव गवली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
                                              आम रोड़ पर शराब पीते 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 अगस्त 2015-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त 2015 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आई के स्कूल के पास जावरा कंपाउण्ड इंदौर से आम रोड़ पर अवैध रूप से शराब पीते मिलें, मोसिन पिता रफीक निवासी मदीना नगर तथा अमित पिता राजू सिलावट निवासी आजाद नगर इंदौर को पकडा गया।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                             अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 अगस्त 2015-पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त 2015 को 21.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हिंगोनियातिराहे के पास इंदौर से अवैध शराब बैचते/ले जाते हुये मिलें, ग्राम हिंगोनिया निवासी उदयंिसंह पिता देवीसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 770 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त 2015 को 21.10 बजे, सुकलिया इंदौर से अवैध शराब बैचते/ले जाते हुये मिलीं, ग्राम सुकलिया सांवेर रोड़ निवासी मथुराबाई पति राजाराम डोरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
      पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                   अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 अगस्त 2015-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त 2015 को 16.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, बजारी माता मंदिर भागीरथपुरा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 639 भागीरथपुरा निवासी विकास उर्फ मिन्डी नाायक पिता श्रवण नायक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः एक चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त 2015 को 21.50 बजे, चौहान नगर पिपल्याहाना चौराहाइंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, ग्राम थिल्ली थाना टांडा जिला धार निवासी समरसिंह पिता बोंदलिया चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
          पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

इन्दौर 09 अगस्त जुलाई 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 08 अगस्त 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 44 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

10 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 09 अगस्त 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकरधारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                                07 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी तथा 88 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 09 अगस्त 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 अगस्त 2015 को 07 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी तथा 88 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

                                                       अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 अगस्त 2015-पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त 2015 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिवसिटी के पीछे संजय नगर इंदौर से अवैध शराब बैचते/ले जाते हुये मिलें, 332 न्यू गौरी नगर थाना हीरानगर इंदौर निवासी नितिन पिता मोहनसिंह सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                         अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 अगस्त 2015-पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वाराकल दिनांक 08 अगस्त 2015 को 14.05 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, विजय पैलेस माणिक बाग रोड़ इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 11 विजय पैलेस इन्दौर निवासी शाहरूख पिता शब्बीर खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।