Sunday, August 9, 2015

24 वर्ष पुराना गैर जमानतीय वांरटी गिरफ्‌तार


इन्दौर-दिनांक 09 अगस्त 2015- उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निदेश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही स्थाई एवं फरार वांरटीयों की धरपकड़ कार्यवाहीं के अन्तर्गत पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा करीब 24 वर्ष पुराने प्रकरण के फरार गैर जमानती वारंटी गोपाल पिता मिश्रीलाल खत्री निवासी 20, शंकर कुम्हार को पकडने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
       उक्त आरोपी गोपाल द्वारा फरियादी अमरसिंह पिता भंवरसिंह राजपूत निवासी 2/36 शंकर कुम्हार का बगीचा, इंदौर पर चाकू से प्रहार किया था जिस पर अप. क्र. 225/91 धारा 341, 294,506,324,34 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था। जिसमें आरोपी गोपाल के विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा गैर जमानतीय वारंट जारी किया था।
          उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर पूर्व श्री ओ.पी. त्रिपाठी व अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन- 1 श्री राजेश सहाय द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा अजय जैन एवं थाना प्रभारी परदेशीपुरा सुधीर कुमार दास को बारीकि से आरोपी की तलाश हेतु निदेशित कियागया। जिस पर तलाश करते हुए उसके दूर के रिस्तेदार से ज्ञात हुआ कि आरोपी राजस्थान तरफ रह रहा है। जिससे उसकी तलाश हेतु सउनि के.के. तिवारी, सउनि मुन्ना सिंह जादौन के साथ टीम का गठन किया जाकर सूचना के आधार पर टीम को राजस्थान रवाना किया गया। टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुये ग्राम सांगरिया तहसील शाहपुरा जिला भीलवाडा में उक्त आरोपी गोपाल पिता मिश्रीलाल खत्री मिला जिसे हिरासत मे लिया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद गिरफ्‌तार किया गया, जिससे वर्षो पुराने प्रकरण में आरोपी के पकडने पर प्रकरण का निराकरण संभव हो सकेगा।

No comments:

Post a Comment