Tuesday, October 18, 2011

बदमाश अवैध हथियार सहित पकड़ाया

इन्दौर- दिनांक १८ अक्टूबर २०११- श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा इन्दौर श्री मनोज कुमार राय को सूचना प्राप्त हुई थी कि अंजड़ बड़वानी का रहने वाला मदन नामक व्यक्ति अवैध हथियार बेचने की फिराक में डालर मार्केट के पास खड़ा हैं। सूचना पर उप निरीक्षक महेन्द्र परमार व उनकी टीम के सदस्य आरक्षक जितेन्द्र परमार, सुरेश मिश्रा, योगेश को आरोपी को पकडने हेतु रवाना किया। टीम द्वारा पकड़े जाने पर मदन पिता सोनू चौहान हाल पता नि० अखण्ड नगर इन्दौर के कब्जे से एक ३१५ बोर का कट्टा जप्त किया गया।
        आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना एम जी रोड सुपुर्द किया गया।

डकैती की योजना बनाते हुए ०५ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १८ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना बेटमा क्षैत्रान्तर्गत कल दिनांक १७ अक्टूबर २०११ को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग महूॅ नीमच रोड़ धोली पुलिया के मेथवाड़ा पर, कही डकैती डालने की योजना बना रहे है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना प्रभारी बेटमा डी.एस.बघेल द्वारा दो पुलिस पार्टिया बनायी गयी जिसमें सउनि मकवाना, प्रआर. रामचरण, लक्ष्मणसिंह, आरक्षक राजेष पटेल, रामप्रसाद, केषरसिंह, श्रवण, रामविलास तथा जगदीष द्वारा उपरोक्त घटना स्थल महूॅ नीमच रोड़ पहुॅचकर घेराबंदी कर  कार क्रं. एमपी-४१/डी/०१९९ में डकैती की योजना बनाते हुए मिले १. रफीक पिता अहमद खान (४२) निवासी गांधी नगर उज्जैन २. राजा उर्फ अब्दुल हसन पिता अब्दुल हक (२०) निवासी बेगमबाग कॉलोनी उज्जैन ३. विनोद पिता हरदेव कुमावत (२५) निवासी टाटपुरा उज्जैन ४. मोहम्मद वसीम पिता मोहम्मद शमीम (१९) निवासी बेगमबाग कॉलोनी उज्जैन तथा ५. शाहिद पिता सलीम खान (२८) निवासी नलियाबाखल उज्जैन को पकडा। पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियान तथा कार की तलाषी लेने पर इनके कब्जे से एक ०१ तलवार, ०१ सरिया, ०१ टॉमी, ०२ चाकू तथा ९० लीटर ओपी कीमती ०२ लाख १५ हजार रूपये की बरामद की गई।
        पुलिस बेटमा द्वारा उपरोक्त आरोपियान को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३९९, ४०२ भादवि, २५ आर्म्स एक्ट तथा ३४(२) १ क, ४९ ए आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है तथा आरोपी राजा उर्फ अब्दुल हसन का पुलिस रिमाण्ड लेकर विस्तृत पूछताछ की जा रही है, इससे अभी और भी वारदातो का पता चलने की संभावना है।

०६ आदतन, १४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १८ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १७ अक्टूबर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०६ आदतन तथा १४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०८ स्थाई, ५५ गिरफ्तारी व १३८ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १८ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १७ अक्टूबर २०११ को ०८ स्थाई, ५५ गिरफ्तारी व १३८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १८ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक १७ अक्टूबर २०११ को १५.१५ बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर षिवाजी नगर इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले प्रवीण पिता बाबूराव जाधव (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ११७३ रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक १७ अक्टूबर २०११ को २२.३५ बजे सैफी होटल के पास इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले दौलतगंज निवासी फारूख पिता नवाब (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५२० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक १७ अक्टूबर २०११ को २१.३० बजे रामबाग इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले शाकाल उर्फ ज्वाला पिता जगन्नाथ (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १७० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १८ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक १७ अक्टूबर २०११ को १६.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम न्यू गुराड़िया से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले हरभजन पिता नानूराम (३५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १८ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक १७ अक्टूबर २०११ को १४.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सब्जी मंडी नंदलालपुरा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले अजय पिता प्रेमसिंह राजपूत (३०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक १७ अक्टूबर २०११ को १४.४० बजे चंद्रभागा मेनरोड़ इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले कन्हैया पिता सुरेन्द्र राठौर (३३) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।