Monday, July 6, 2020

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 59 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 06 जुलाई 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 05 जुलाई 2020 के सुबह से आज दिनांक 06 जुलाई 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 59 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

06 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 05 जुलाई 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन एंव 24 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 जुलाई 2020 को 05 गैर जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


जुएं/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 11 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 05 जुलाई 2020 को 14.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हनुमान मंदिर के पास पिपल्या कुमार इंदौर ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, विनोद, मनीष, आकाश, मांगीलाल, बंटी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1720 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 05 जुलाई 2020 को 18.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजमोहल्ला सब्जी मंडी आशिक मिया का घर के सामनें इंदौर ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, रवि, मांगीलाल, नरेंश, हैदर, धनराज, मो इसरार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 07 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 05 जुलाई 2020 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडी ग्वालटोली नाले के पास से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 458 विनोबा नगर निवासी हिमांशु उर्फ टिटु वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1080 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना भवंरकुआ द्वारा कल दिनांक 05 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रतिक्षा ढाबे के पास खाली मैदान रिंग रोड और एकता नगर पानी की टंकी के पास इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 01 राहुल गांधी नगर इन्दौर निवासी कांहा पिता देवचंद कोरे और पुष्पदीप कालोनी नेमावर रोड पालदा निवासी रामदास पिता रामखिलावन पाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 05 जुलाई 2020 को 16.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गफुर खां की बजरिया काम्पलेक्स के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 30 गफुर खां की बजरिया निवासी भरत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1680 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर  अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 05 जुलाई 2020 को 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गायकवाड से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, गायकवाड निवासी लालू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 05 जुलाई 2020 को 10.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गौशाला शक्ति मंदिर नाका गौतमपुरा के सामनें इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम फरकोदा थाना गौतमपुरा निवासी हेमसिंह नायक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1320 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 05 जुलाई 2020 को 19.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी की आरोपी की दुकान के पीछे ट्रांइकान सिटी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ट्राइकान सिटी दतोदा निवासी तेजु उर्फ तेजकरण पिता भेरूसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 8 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 05 जुलाई 2020 को 12.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ काम्पलेक्स के पास यसवंत तिराहा इंदौर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 102 नयापुरा एरोड्रम निवासी धरमसिंह उर्फ थाणे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 05 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मानवता नगर के पास कनाडिया रोड और अंग्रेजी वाईन शाॅप के सामनें कनाडिया बायपास सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, हिना कालोनी खजराना निवासी अकबर और 11 छोटा बडला खजराना निवासी सोहेब उर्फ भोला पठान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक पृथक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 05 जुलाई 2020 को 13.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर परदेशीपुरा चैराहा के पास इन्दौर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 9 ए कारस देव नगर सुखलिया निवासी आकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 02 जुलाई 2020 को 13.20 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुपर कोरिडोर ब्रिज के पास टिगरा बादशाह चैराहा से लवकुश की तरफ आने वाली सडक इन्दौर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 115 केशव नगर बशीर पुलिस वाले का मकान निवासी मो फतेह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 02 जुलाई 2020 को 15.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम सोनगुराडिया आम रोड मांगीलाल के मकान सार्वजनिक स्थान थाना खुडैल सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, सोनगुराडिया थाना खुडैल निवासी जीवन पिता बाबुलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।