Monday, March 23, 2020

· नकली नोट बनाने वाली गैंग से पुलिस रिमाण्ड के दौरान पूछताछ में 03 अन्य नामों का हुआ खुलासा, तीनों आरोपी इंदौर क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में।



·        आरोपीगणों से कुल 1 लाख 20 हजार रुपये के नकली नोट बरामद।
·        गिरफ्तार आरोपियों में बडवानी का सिनेमा व्यवसायी भी है शामिल, अपनी टाकीज में नकली नोट छपाई के लिये लगह उपलब्ध कराने के साथ ही व्यवसायी ने गिरोह को उपलब्ध कराये थे छपाई में उपयोगी सभी उपकरण।
·        नोट खपाने वाले साथियों को भी दबोचा।

इंदौर- दिनांक 23 मार्च 2020- भारतीय मुद्रा की करेंसी के नकली नोट, खपाने की फिराक में घूमते हुये पकड़ी गई गिरोह के तीनों आरोपियों फिरोज पिता अजीज खान, अकरम पिता रमजान मंसूरी, गोलू उर्फ शहजाद अली पिता रफीक अली को थाना किशनगंज के अपराध क्रमाँक 192/2020 धारा 489, 489 बी, 489 सी व 120 बी भादवि के प्रकरण में दिनांक 19.03.2020 से 24.03.2020 तक पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है जिनसे विवेचना के विभिन्न पहलुओं पर पूछताछ में ज्ञात तथ्यों तथा संलिप्त अन्य आरोपियों की धरपकड़ करने हेत  क्राइम ब्रान्च की टीम सक्रिय थी।
         पूर्व में गिरफ्तार किये गये आरोपियों ने पुलिस रिमाण्ड के दौरान की गई पूछताछ पर बताया था कि दाउद खान पिता गन्नी मोहम्मद उम्र 50 साल निवासी ग्राम राजपुर कलाली मोहल्ला बडवानी ने उन्हें निमेष जैन पिता नरेन्द्र कुमार जैन उम्र 44 साल नि. महेन्द्र टाकिज बडवानी हाल पता फ्लैट नं 704 स्टरलिंग स्कायलाईन बिचोली हप्सी रोड इंदौर नामक व्यक्ति से मिलवाया था, जिसे आरोपी फिरोज ने नकली नोट छापने के प्लान के बारे मे बताया था कि उसके पास एक अच्छी टीम है जो बहुत अच्छी क्वालिटी के नकली नोट छाप लेती हैं। आरोपी फिरोज ने नीमेष को बताया था कि नकली नोट छापने के लिये उच्च क्वालिटी के प्रिंटर, लेपटाप व एक बडी एलईडी टीवी की आवश्यक्ता है तो निमेष जैन ने लालच मे आकर इस प्लान मे शामिल हो गया था तथा उसने फिरोज को एक महंगी प्रिंटिंग मशीन, लेपटाप, एलईडी टीवी, एक मोबाईल फोन आदि उपलब्ध करा दिये तथा उपरोक्त सभी उपकरणों का पेमेंट भी नीमेष जैन व्दारा किया गया। 
          बाद नीमेष जैन ने बडवानी में उसके स्वामित्व की महेन्द्र टाकिज मे एक रुम दिया जिसमे गिरोह के सदस्य, सुनील, रमजान, फिरोज व नीमेष आदि व्दारा मिलकर करीब 25 दिन तक नकली नोटों की छपाई की गई। गिरफ्ताशुदा आरोपीगणों में से फिरोज ने पुलिस रिमाण्ड के दौरान बताया कि उन्होंनें दाउद खान, नीमेष जैन व साफि निवासी ग्राम राजपुर नामक व्यक्तियों को बड़ी राशि के नकली नोट बाजार में खपाने के लिये दिये थे।

            क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा बड़वानी जिले में पुहंचकर उपरोक्त तीनों आरोपियां की तलाश की गई जिसमें पतासाजी कर, आरोपी 1. दाउद खान पिता गन्नी मोहम्मद उम्र 50 साल नि. ग्राम राजपुर कलाली मोहल्ला बडवानी से 2000 रुपये के 5 नकली नोट बरामद कर, 2. आरोपी साफि पिता मुसाजी खत्री उम्र 40 साल निवासी ग्राम राजपुर बडवानी केे कब्जे से 200 रुपये के नकली नोटों की 5 गड्डी कुल राशि 01 लाख रुपये तथा 3. आरोपी नीमेष जैन पिता नरेन्द्र कुमार जैन उम्र 44 साल निवासी महेन्द्र टाकिज बडवानी हाल पता फ्लैट नं 704 स्टरलिंग स्कायलाईन बिचोली हप्सी रोड इंदौर को 2000 रुपये के पाँच नकली नोट सहित गिरफ्तार किया गया।

             गिरफ्तार किये गय तीनों आरोपीगणों को दो दिन के लिये पुलिस रिमांड पर लिया गया है। प्रकरण में वर्तमान में आरोपी रमजान, सुनील तथा श्रीराम गुप्ता फरार चल रहे हैं जिनके पकड़ में आने पर कई तथ्यों का खुलासा हो सकेगा क्योंकि नककली नोट छापने में महारत हासिल रखने वाला आरोपी सुनील अभी भी फरार चल रहा है। उपरोक्त तीनों फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है।

           आरोपी दाउद खान पेशे से इलेक्ट्रीशियन है, आरोपी साफि, खरगोन मे साडी की दुकान चलाता है तथा आरोपी निमेष जैन वर्तमान मे इंदौर मे रहकर वीडयो एडिटिंग का काम कर रहा है। उपरोक्त आरोपियों ने कबूल किया कि ऐशो आराम पूरे करने के उद्देष्य से उन्होंनें नकली नोट बनाने वाली गिरोह का दामन थामा था।

              आरोपी नीमेष की बडवानी मे महेन्द्र टाकिज तथा राजपुर मे त्रिमुर्ति नाम से टाकीज है। निमेष ने पूछताछ मे स्वीकार किया कि उसने लालच मे आकर आरोपी फिरोज के कहने पर गिरोह को नकली नोट बनाने हेतु उपकरण दिलाये गये थे तथा उन्हे नकली नोट छापने के लिये अपने महेन्द्र टाकिज मे रुम दिया था।




o दोपहिया वाहन चोर गिरोह पुलिस थाना खुडैल द्वारा गिरफ्तार।



o      आरोपीगणों से चोरी की 13 मोटरसाईकिल कीमती 04 लाख 68 हजार रूपयें की जप्त।
o      इन्दौर व खरगौन जिलें मे देते थे वाहन चोरी की घटना को अंजाम।

इन्दौर दिनांक 23 मार्च 2020 - वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगानें तथा इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचंद्र जैन व अति पुलिस अधीक्षक मंहु श्री अमित तोलानी  के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अजय वाजपेयी के निर्देशन में थाना प्रभारी खुडैल श्री रूपेश दुबे एवं उनकी टीम द्वारा वाहन चोर गिरोह के 03 सदस्यों को गिरफ्तार कर 13 वाहन जप्त करनें मे सफलता प्राप्त की है।
                पुलिस थाना खुडैल को मुखबिर के माध्यम से सुचना प्राप्त हुई थी कि दो बिना नंबर की मोटरसाईकिल पर संदिग्ध व्यक्ति ग्राम सनावदिया की और भागे है। सुचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपियों को पकडा गया, पुछताछ करनें पर अपना नाम 1. राजु पिता मकराम लहरिया उम्र 23 साल निवासी हाल रवि का मकान ग्राम सनावदिया, 2. सागर पिता प्रेमसिंह बामनिया उम्र 22 साल निवासी ग्राम बंजारी, 3. राकेश पिता गोविंद निगम उम्र 23 साल निवासी ग्राम लिम्बी खरगौन, 4. कालु पिता गोवर्धन डाबर उम्र 22 साल निवासी टिटुआ पलासिया बडवाह खरगौन का होना बताया। आरोपीगणों से बिना नबंर की गाडी के दस्तावेज मागनें पर नही होना बताया, चोरी की शंका होने पर आरोपीगणों के कब्जें से मोटरसाईकल जप्त कर गिरफ्त में लिया गया। सघन पूछताछ करनें पर आरापीगणों ने वाहन चोरी का होना बताया तथा इन्दौर थाना खरगौन जिलें के विभिन्न थाना क्षेत्रों से वाहन चोरी करना बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जें से इन्दौर एवं खरगौन जिलें से चोरी की गई 13 मोटरसाईकिल कीमती 04 लाख 68 रूपयें की जप्त की गई।
                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खुडैल श्री रूपेश दुबें, उनि पीपी पाल, उनि अजय गुर्जर, सउनि शोभाराम रावत, प्रआर सुरेश, प्रआर मोहन डाबर, आर घनश्याम, आर राजकुमार पाटीदार, आर सागर, आर राजकुमार रावत, आर अंकित, आर मलखान, आर रणवीर, आर हरि शर्मा, आर प्रवीण, मआर अर्पिता, आर नवीन की सराहनीय भूमिका रही। 




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 88 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में





इन्दौर-दिनांक 23 मार्च 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2020 के सुबह से आज दिनांक 23 मार्च 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 88 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

18 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 18 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गिरफ्तारी एवं 03 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 मार्च 2020 को, 03 गिरफ्तारी एवं 03 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


जुएं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 49 आरोपी गिरफ्तार
                    पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राकेश का मकान के पास आम रोड न्यू शीतल नगर बाणगंगा इंदौर सें ताश पत्तों के द्वारा ताश पत्तो के द्वार हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, राकेश पिता रमेश चन्द्र जायसवाल, चेतन पिता हुकुम चन्द्र मण्डलोई, विनोद पिता रमेश चन्द्र जायसवाल, राधू पिता पूनमचन्द्र,  हीरालाल पिता नथ्थूलाल कलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1500 रु. नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
                पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2020 को 0.0 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडी ग्वालटोली इंदौर सें ताश पत्तों के द्वारा ताश पत्तो के द्वार हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, विनोबा नगर इंदौर निवासी राहुल कैथवास और 458 विनोबा नगर निवासी हिमाशु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ताश पत्ते जप्त किये गये।
                   पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2020 को 13.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजीव नगर पानी की टंकी के पास इंदौर सें द्वारा ताश पत्तो के द्वार हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अयूब का मकान खजराना इंदौर निवासी शेख मजीद तथा साजिद खान कों पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ताश पत्ते जप्त किये गये।
                पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गंगा विहार मंदिर के पास लिम्बोदी और राजपूताना ढाबा के पास कैलोद करताल तेजाजी नगर इंदौर सें द्वारा ताश पत्तो के द्वार हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, विनोद राठौर जाति बंजारा, साईराम पिता सूरज बंजारा, राजेश सिंह पंवार, शिवा ठाकुर, श्रवण पंवार, साईराम बंजारा, आकाश अग्रवाल, हर्ष बैरागी, मोहित गुर्जर, तथा विक्की महाजन कों पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5940 रुपयें व ताश पत्ते जप्त किये गये।
                पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों सें द्वारा ताश पत्तो के द्वार हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें,  नंदलाल,  प्रीतम , रामअवतार बंसल,  नीरज धानक,  रितेश पिता पृथ्वीराज कोटिया,  अजूर पिता कैलाश यादव,  रोहित पिता किशन जाटव,  रोहित पिता महेश यादव,  सागर पिता सुनील मौर्य तथा अर्पित पिता मुकेश सालवी कों पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3240 रुपयें व ताश पत्ते जप्त किये गये।
                पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2020 को 21.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कमाठीपुरा में छोटेलाल को पास इंदौर सें द्वारा ताश पत्तो के द्वार हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, हर्षल गौड़, राजेश तथा राकेश कों पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ताश पत्ते जप्त किये गये।
                पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तिरुपति नगर के पास इंदौर सें द्वारा ताश पत्तो के द्वार हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें,  रंजीत,  राजेश, सिकंदर,  धर्मेन्द्र,  जितेन्द्र,  संतोष,  सचिन, मनीष कों पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ताश पत्ते जप्त किये गये।
                पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम मकोडिया जंगल और हस्तुनिया मकोहिया रास्ते के पास इंदौर सें द्वारा ताश पत्तो के द्वार हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें,  कमल पिता भादर देवडा,  राजू पिता प्रेम परमार,  अरुण पिता बाबूलाल,  मनोहर पिता कैलाश,  बंटी पिता राजाराम तथा अनिज पिता छोटेलाल कों पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ताश पत्ते जप्त किये गये।
                    पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2020 को 19.5 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बनेडिया रोड पर कैवडा वाली मोरी के पास इंदौर सें द्वारा ताश पत्तो के द्वार हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मंजूर उर्फ मंजू खा,  अशोक पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।

                                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2020 को 11.0 बजें ,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नगर निगम रोड जय हिन्द भवन के पास इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले,  98/3 मल्हारगंज इंदौर निवासी अमित शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना पलासिया कल दिनांक 22 मार्च 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विनोबा नगर के पास इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, कृष्णा बाग सेक्टर बी निवासी कल्याण प्रसाद को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 30 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
    
पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2020 को 23.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिरपुर माता मंदिर के पास इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 115 व्यास नगर इंदौर निवासी माणक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रुपयें व जहरीली अवैध शराब जप्त की गई।
               
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार
        पुलिस थाना गांधी नगर द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2020 को,  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खेडा पति हनुमान मंदिर के पास और सांची पाईट के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिल, पाश्र्वनाथ कालोनी अन्नपूर्णा निवासी शुभम और 323 आई ब्लाक नेनोद मल्टी निवासी सुरज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से पृथक-पृथक अवैध छुरे जप्त किये गये।
                 
     
                                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।