Monday, March 8, 2021

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इन्दौर पुलिस द्वारा आयोजित किया गया महिला पुलिस के लिये विशेष टाॅक शो

 

महिला पुलिस अधिकारियों ने बेबाकी से रखी अपनी बात

 

आज दिनांक 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इंदौर पुलिस द्वारा विभाग की महिला पुलिस सदस्यों के लिए एक विशेष कार्यक्रम टाॅक शो का आयोजन किया गया,  जिसमें पुलिस स्टाफ की महिला अधिकारियों/कर्मचारियों को संवाद कौशल एवं वर्क लाइफ बैलेन्स और उनके हेल्थ इश्यूज पर चर्चा की गयी।

 

                पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इन्दौर श्री मनीष कपूरिया जी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचंद्र जैन, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री आशुतोष बागरी, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविंद तिवारी की विशेष उपस्थिति में अति. पुलिस अधीक्षक मनीषा पाठक सोनी, नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज सुश्री पूर्ति तिवारी  सहित जिला पुलिस बल इन्दौर की निरीक्षक से आरक्षक तक की महिला अधिकारी/कर्मचारीगण सम्मिलित हुई। उक्त टाॅक शो में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपने कार्य से विशेष योगदान देने वाली विशिष्ठ महिलाएं- सेन्ट्रल लेब की डाॅयरेक्टर-डाॅ. विनिता कोठारी, वाॅक प्रोडक्शन हाउस की श्रीमती रचना जौहरी एवं प्रसिद्ध मीडिया कंटेट राईटर सुश्री मुक्ति मसीह विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रही।

 

                कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए श्रीमती मनीषा पाठक सोनी ने कार्यक्रम के उद्देश्य वाक्य- ‘‘खाकी में छुपे रंग अनेक, एक में अनेक- अनेक में एक’’  के बारें में कहा कि हम सभी महिलाएं पुलिस के रूप में खाकी में एक है लेकिन हम सभी अपनी व्यक्तिगत व सामाजिक जीवन में विभिन्न भूमिकाएं निभा रही है और उन सभी भूमिकाओं को निभाते हुए, अपने कर्तव्य की सर्वोच्च भूमिका इस एक खाकी के रूप में निभाकर, समाज में महिलाओं के लिये दोहरी भूमिका अदा कर रहीं है।

 

                इस अवसर पर डीआईजी श्री मनीष कपूरिया जी ने कहा कि, नारी अपने आप में श्रेष्ठ है क्योंकि वह अपने घर के हर मोर्चे को बखूबी संभाल ही रही वरन बाहर भी समाज में हर क्षेत्र में अपना अभिन्न योगदान दे रही है। उन्होंने सभी महिला पुलिस अधिकारियों को कहा कि, पुरातन समय से ही हमारे यहा महिलाओं को शक्ति स्वरूपा कहा जाता है और आप सभी पुलिस में है तो वाकई में शक्ति है, आप सभी को स्वयं के आत्मविश्वास को बढ़ाते हुए, समाज की शोषित व पीड़ित महिलाओं/बच्चियों की मदद करें, उनमें आत्मविश्वास जगायें साथ ही इस मौके पर उन्होनें प्रख्यात कवि श्री जयशंकर प्रसाद की कविता-

               

                फूलों की कोमल पंखुड़िया, बिखरें जिसके अभिनंदन में।

                मकरंद मिलाती हों अपना स्वागत के कुंकुम चंदन में........।।

    की पंक्तियां सुनाकर सभी को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी गयी।   

 

                पुलिस अधीक्षक पूर्व, पुलिस अधीक्षक पश्चिम व पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ने भी सभी महिला पुलिस अधिकारियों को महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए, सभी को पूर्ण आत्मविश्वास व जोश के साथ जीवन में आगें बढ़ने की प्रेरणा दी। पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचंद्र जैन ने कहा कि महिलाएं अपने को कभी भी कमतर न समझे व हर मामलें में पुरूषों से श्रेष्ठ है, बस वह अपने कर्तव्य को पूर्ण दृढ़ आत्मविश्वास से करें तथा उन्होंने कहा कि, पुलिस में तो महिलाएं, पुरूष अधिकारियों से भी ज्यादा अधिकार रखती है, क्योंकि कई मर्तबा चैकिंग आदि में पुरूषों को महिला पुलिस को साथ रखने की बाध्यता होती है, महिला पुलिस अधिकारियों को नहीं। महिलाएं घर व बाहर दोनों ही मोर्चो पर श्रेष्ठ भूमिकाएं निभा रही हैं।       

 

                इस कार्यक्रम में कोरोना काल की चुनौतियों और उसमें महिला पुलिस के कार्य व भूमिका को दर्शाती मीडिया पर्सन व डायरेक्टर सुश्री मुक्ति मसीह द्वारा बनाई गयी एक विडियों शार्ट फिल्म ‘‘जीते हैं चल’’ का प्रदर्शन किया गया साथ ही इन्दौर पुलिस के सोशल मिडिया ऐप सिटीजन काॅप एप्लीकेशन पर महिलाओं की सुरक्षा हेतु विभिन्न फीचर्स पर आधारित शार्ट फिल्म जो कि, वाॅक प्रोडक्शन द्वारा बनाई गयी है, का भी प्रदर्शन किया गया।

                उक्त टाॅक शो के दौरान श्रीमती रचना जौहरी द्वारा संवाद कौशल और वर्क लाइफ बैलेंस पर अपने वक्तव्य दिये गये तथा डाॅ विनिता कोठारी द्वारा महिला पुलिस के स्वास्थ्य और जागरूकता विषय पर सभी को महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। उपस्थित महिला पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा भी अपने कार्य के दौरान अपने अच्छे कार्यो व चुनौतियों के अनुभवों को आपस में साझा किया गया तथा हम महिलाओं के लिये किस प्रकार और बेहतर माहौल बना सकते है इस पर परिचर्चा की गयी।

 

                इस मौके पर विगत समय में पुलिस के लिये किये जा रहे अच्छे कार्यो में मदद करने  व पुलिस का सकारात्मक पहलू समाज में लाने में अभिन्न भूमिका निभाने वालें विशेष अतिथियों डाॅ. विनिता कोठारी, श्रीमती रचना जौहरी, सुश्री मुक्ति मसीह, श्री अभिषेक सिसौदिया, श्री अभिषेक मसीह को डीआईजी इन्दौर द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन महिला थाना प्रभारी श्रीमती ज्योति शर्मा द्वारा किया गया तथा अंत में सभी का आभार श्रीमती मनीषा पाठक सोनी द्वारा व्यक्त किया गया।










इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 105 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 08 मार्च 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 07 मार्च 2021 के सुबह से आज दिनांक 08 मार्च 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 105 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

32 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 07 मार्च 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 32 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


03 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी एवं 44 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 मार्च 2021 को 03 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी एवं 44 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऐं/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 15 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 07 मार्च 2021 को 12.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लाला का बगीचा पानी की टंकी के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 415 लाला का बगीचा इन्दौर निवासी बंटी उर्फ मनीष पिता सुरेश चैहान को पकडा गया। इसके कब्जे संे 430 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 07 मार्च 2021 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाहर शाह वली दरगाह मैदान बिजली के खंबे के नीचे खजराना इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अरफाज, शाहरूख, शाहरूख, रईस को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1750 रूपयें नगदी एवं ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थान बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 07 मार्च 2021 को 13.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मजदुर चैक झोपड के पीछे दीपमाला इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, रोहित पिता गणेश राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 07 मार्च 2021 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर होल्कर सांइस काॅलेज पट्टी भंवरकुआं चैराहा मैजिक स्टेंड इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मुकेश पिता मुन्नालाल जोशी, मनीष पिता ओंकारलाल यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 500 रूपयें नगदी एवं ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 07 मार्च 2021 को 21.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दुर्गा नगर खेडापति मंदिर के पीछे खाली ग्राउंड इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, शेखर, प्रवीण, रोहित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी एवं ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 07 मार्च 2021 को 17.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर क्रिसेंट वाटर पार्क के सामनें पहाडी ग्राम उमरिया थाना खुडैल इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, शहजाद पिता मो रफीक, करीम पिता अ हमीद, रहुप पिता अ वहीद, ईरशाद पिता रफीक खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी एवं ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 18 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 07 मार्च 2021 को 14.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर श्यामाचरण शुक्ला नगर चैराहा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, रितेश पिता छीतर बामनें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1850 रुपयेे कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 07 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भानगढ सरकारी स्कुल के पास और ग्राम शकरखेडी इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, शकरखेडी इन्दौर निवासी सुरेश और सचिन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 36 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 07 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम अलवासा इन्दौर निवासी ग्यारसीबाई पति मुलचंद और शिवकंठ नगर गली न 6 इन्दौर निवासी दिलीप पिता पप्पु शर्मा और सुरेंद्र पिता गोटीराम अहिरवार और सावन पिता राधेश्याम परमार और अजय पिता महेश राठौर और आनंद मुवेल और मोनु पिता कैलाश विश्वकर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 07 मार्च 2021 को 19.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपियों के घर के सामनें चमेली देवी कालेज के पीछे असरावद खुर्द इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, चमेली देवी कालेज के पीछे असरावद खुर्द इन्दौर निवासी रेखाबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 300 रूपयें कीमत की 3 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 07 मार्च 2021 को 17.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर घर के सामने ओटले बाडी मोहल्ला राऊ इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, बाडी मोहल्ला राऊ निवासी संजु पिता मुकेश जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 320 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 07 मार्च 2021 को 20.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर माणिक बाग ब्रीज के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, व्यंकटेश मार्केट निवासी दिलीप बिजआ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 4200 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 07 मार्च 2021 को 20.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के पास गांग्लाखेडी इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, गांग्लाखेडी निवासी सोनू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 250 रुपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 07 मार्च 2021 को 19.20 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम कुडाना नई बस्ती के पास इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम कुडाना तह सांवेर निवासी बसंत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 500 रुपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

  पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 07 मार्च 2021 को 11.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तालाब की पाल ग्राम गढी थाना खुडैल इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम गढी थाना खुडैल निवासी कराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें 700 रूपयें कीमत की 7 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 07 मार्च 2021 को 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भेरूबाबा मंदिर के पास ग्राम दौलतबाग चिकलोंडा के बीच कच्ची सडक इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, एमपी 04 सीवी 1553 का चालक एवं एक अन्य साथी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से क्र एमपी 04 सीवी 1553 मोटर साइकिल और 164475 रूपयें कीमत की 333 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध भांग सहित, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 07 मार्च 2021 को 20.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर डमरू उस्ताद चैराहा इन्दौर पर पान की गुमठी के पास इन्दौर से अवैध रूप भांग ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 60/6 लाल गली परदेशीपुरा इन्दौर निवासी महेश पिता लक्ष्मण सिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 500 रुपयें कीमत की 1 किलो अवैध भांग जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 07 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुलजार चैकी के पास और माणिक बाग ब्रीज के पास इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, गौरव, अजय को पकडा गया। 

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।





अवैध हथियार सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 07 मार्च 2021 कांें 15.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पानी वाल नगर सर्विस रोड इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, रामकृष्णबाग कालोनी इन्दौर निवासी विनय उर्फ सोनु को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया ।

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 07 मार्च 2021 कांें 14.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बैरवा धर्मशाला के पीछे सुलभ काम्पलेक्स के सामनें लाला का बगीचा इन्दौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 125 लाला का बगीचा रामु सिंधी की दुकान के पास इन्दौर निवासी शंकर पिता विष्णु जारवाल को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया ।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2021 कांें 18.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मारूती नगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, शुभम उर्फ चोटी को पकडा गया। इनके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया ।

पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 07 मार्च 2021 कांें 13.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कागदीपुरा इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 120 टाट पट्टी बाखल इन्दौर निवासी शहनवाज पिजा जहीर हुसैन को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध चाकू जप्त किया गया ।

पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 07 मार्च 2021 कांें 12.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अयोध्यापुरी कोदरिया इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, अयोध्यापुरी कोदरिया इन्दौर निवासी हरीश लोट को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध फालिया जप्त किया गया ।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।