Thursday, October 11, 2012

यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में बाल सहायता प्रकोष्ठ का झोन स्तरीय सेमिनार आयोजित

इन्दौर -दिनांक 11 अक्टूबर 2012-मध्यप्रदेश पुलिस अपराध अनुसंधान विभाग पुलिस मुखयालय भोपाल एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में बाल सहायता प्रकोष्ठ का झोन स्तरीय सेमिनार स्थानीय संतोष सभागृह, में आयोजित किया गया।  आयोजित सेमीनार में पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर झोन इन्दौर सुश्री अनुराधा शंकर, भापुसे, डीआयजी इन्दौर श्री ए.साई मनोहर, पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर डॉ. आशीष, पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर श्री ओ.पी. त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अनिल सिंह कुशवाह, यूनिसेफ के स्टेट कॉर्डिनेटर एवं स्पेशल प्रोटेक्शन ऑफिसर श्री क्रिस्टोफर एन्थोनी, आय.सी.पी.एस. के डिप्टी डायरेक्टर श्री आलोक शर्मा, संस्था आरंभ भोपाल की डायरेक्टर श्रीमती अर्चना सहाय उपस्थित थी।
       आयोजित सेमीनार के मुखय अतिथि के रूप में उद्‌बोधन करते हुए हुए इन्दौर झोन की पुलिस महानिरीक्षक सुश्री अनुराधा शंकर ने बताया कि पुलिस संवेदशनशील है और कई अवसर पर संवदेनशीलता भी अखितयार करती है। सुश्री अनुराध शंकर ने बताया कि आज भी हमारे कानून में बच्चे का सहीनिर्धारण नहीं है ऐसी स्थिति में वर्तमान स्थिति के धुंआ-धुंआ परिदृश्य में हमे किशोर न्याय के प्रति सर्तकता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करना है।  सुश्री शंकर ने आयोजित सेमीनार की प्रशंसा करते हुए यूनिसेफ के श्री क्रिस्टोफर एन्थोनी से कहा कि ऐसी कार्यशालाए झोन के अन्य जिलो में भी आयोजित की जावें।
       कार्यक्रम में श्री क्रिस्टोफर एन्थोनी यूनिसेफ द्वारा प्रदेश का डाटाबेस प्रस्तुत करते हुए इस दिशा में व्यापक कार्य किये जाने हेतु पुलिस अधिकारियों से अनुरोध किया गया।  पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री ए.साई मनोहर द्वारा आयोजित कार्यशाला से प्रतिभागियों को लाभ होने का उल्लेख करते हुए, किशोर पुनर्वास पर विशेष ध्यान देने एवं अन्य विभागों के प्रतिनिधियों को भी ऐसी कार्यशालाओं में आमंत्रित किये जाने पर जोर दिया गया।
        पुलिस अधीक्षक मुखयालय डॉ. आशीष द्वारा अन्य विभागों से समन्वय की बात करते हुए बाल कल्याण समिति के सदस्यों एवं विशेष किशोर पुलिस इकाई के सदस्यों की महती भूमिका पर प्रकाश डाला।
       कार्यक्रम के उद्‌घाटन सत्र में जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारी उपस्थित थें। कार्यशाला में इन्दौरझोन के 150 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया जिन्हे किशोर न्याय की वर्तमान परिदृश्य में उपयोगिता एवं उसके इम्पीमेंटेशन बाबत संस्था आरंभ की डायरेक्टर श्रीमती अर्चना सहाय द्वारा प्रजेन्टेशन के माध्यम से अवगत कराया गया।
       कार्यशाला का संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री विनय पॉल द्वारा किया गया एवं आंगतुक अतिथियों एवं प्रतिभागियों की उपस्थिति हेतु आभार प्रदर्शन श्री मनोज कुमार राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा द्वारा व्यक्त किया गया।

पुलिस के शहीदों की याद में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

इन्दौर -दिनांक 11 अक्टूबर 2012- शहीदों के बलिदान की स्मृति में प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के आयोजन कर शहीदों की याद मे श्रंद्धाजंली दी जा रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 09 अक्टूबर 2012 को थाना एमआईजी क्षैत्रांतर्गत शासकीय हायर सेकेन्डरी स्कूल कृष्णा वेली नेहरूनगर इंदौर में ''देश की आंतरिक सुरक्षा में पुलिस का योगदान'' विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
          आज दिनांक 11 अक्टूबर 2012 को उक्त निबंध प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किये गये। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र श्री ओ.पी.त्रिपाठी, नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर प्रशांत चौबे, थाना प्रभारी एमआईजी रामनारायण सिंह, नगर सुरक्षा समिति के सदस्य, नेहरूनगर के रहवासी तथा स्कूल का स्टॉफ उपस्थित रहा। करीब 500 बच्चो ने निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें श्रेष्ठ निबंध कक्षा 11वी सेक्शन बी की छात्रा पूजा मेहरा का रहा जिन्होने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार कक्षा 10वी की छात्रा अंकिता कुशवाह ने द्वितिय तथा कक्षा 9वी की छात्रा सुष्मिता मेहरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उपरोक्त छात्राओं को पुरूस्कृत कर सम्मानित किया गया।

12 आदतन तथा 21 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 11 अक्टूबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन तथा 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 स्थाई, 53 गिरफ्तारी, 190 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 11 अक्टूबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 अक्टूबर 2012 को 07 स्थाई, 53 गिरफ्तारी व 190 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते/ले जाते 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 11 अक्टूबर 2012-पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2012 को 19.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तलावली चांदा इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले बंटी उर्फ सचिन पिता गोपाल (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 हजार रूपये कीमत की 08 कार्टून प्लेन शराब बरामद की गई।
       पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2012 को 19.45 बजे मालवीय पेट्रोल पंप के सामने से अवैध शराब ले जाते हुए मिले बाबा असफ नगर निवासी महिवाल पिता नजीर (20) को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 05 हजार रूपये कीमत की 62 लीटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
      पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2012 को 18.30 बजे किद्गानगंज थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब ले जाते हुए मिले पांदा निवासी सुरेद्गा पिता बलवंत सिंह (50) तथा मेडीकेप्स के पीछे पिगडम्बर निवासी बाबूलाल पिता गिरधारीलाल (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1140 रूपये कीमत की 35 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2012 को 15.30 बजे विनोबा नगर पुलिया के पास इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यहीविनोबा नगर के रहने वाले चिंटू उर्फ प्रेम नारायण पिता श्यामलाल (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 11 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2012 को 11.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बंगाली चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले गांधी ग्राम खजराना निवासी इमरान उर्फ बच्चा पिता गुलाम मोहम्मद (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2012 को 12.10 बजे केट चौराहा राऊ इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले संजयनगर राऊ निवासी गोपाल पिता मुन्नालाल (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
       पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2012 को 13.05 बजे गुरूद्वारा के सामने बेटमा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले बेटमा निवासीचंदन पिता दरयाव सिंह (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 फालिया बरामद किया गया।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।