Tuesday, July 8, 2014

पीएससी कार्यालय यातायात व्यवस्था

इन्दौर -दिनांक 08 जुलाई 2014- छात्र संघ NSUI द्वारा कल दिनांक 09.07.14 बुधवार प्रातः 11.00 बजे से पी.एस.सी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान पीएससी कार्यालय के आसपास निम्नलिखित स्थानों से वाहनों का आवगमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा :-
1. डेली कॉलेज से पीएससी कार्यालय तक
2. जिला जेल से पीएससी कार्यालय तक
3. यातायात पार्क से पीएससी कार्यालय तक
4. मेडिकल होस्टल चौराहे से पीएससी कार्यालय तक
  यातायात के सुचारू रूप से संचालन हेतु निम्नानुसार वैकल्पिक मार्ग पर यातायात डायवर्ट किया जायेगा :-
1. मेडिकल हॉस्टल चौराहे से पीएससी कार्यालय तरफ जाने वाले वाहन होमगार्ड आफिस चौराहे से कृषि कॉलेज, पुलिस महानिरीक्षक, बंगला, डेली कॉलेज होते हुये आ जा सकेगे ।
2. जीपीओ से रेसीडेंसी होकर पी.एस.सी कार्यालय जाने वाले वाहन रेसीडेंसी से पानी की टंकी, गोल चौराहा होकर आ जा सकेंगे। 
3. मूसाखेडी से व्हाईट चर्च आने वाले टाटा मैजिक/वेन, सिटी बस, व लोडिंग वाहन मूसाखेडी से पावर हाऊस टी, गोल चौराहा, आजाद नगर, नवलखा, जी.पी.ओ से एम.वाय.एच आ जा सकेंगे।
        वाहन चालकों एवंआसपास के रहवासियों से अनुरोध है कि परिवर्तित मार्ग का प्रयोग कर यातायात के सुचारू संचालन में सहयोग प्रदान करें ।

02 आदतन, 10 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 08 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन तथा 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 स्थायी, 37 गिरफ्तारी तथा 164 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 08 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 जुलाई 2014 को 02 स्थायी, 37 गिरफ्तारी तथा 164 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 08 जुलाई 2014- पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, थाना क्षेन्तार्गत से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले इमली बाजार इन्दौर निवासीमहेश पिता गणपतलाल टेमरे (40) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
          पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपिया गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 08 जुलाई 2014- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2014 को 19.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जग्गा का बगीचा रेल्वे पटरी के पास इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिलीं, यहीं की रहने वाली अनिताबाई पति गुड्‌डु कश्यप(24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 960 रूपयें कीमत की 24 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
          पुलिस द्वारा आरोपिया को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 08 जुलाई 2014- पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 07 जुलाई 2014 को 09.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बी.के.हरिजन कालोनी इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यही के रहने वाले कालू पिता शेरू (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार बरामद की गयी।
            पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।