Tuesday, July 13, 2010

महिला के गले से मंगलसूत्र छीनकर भागते हुए आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १३ जुलाई २०१०- पुलिस थाना रावजीबाजार क्षैत्रान्तर्गत कल दिनांक १२ जुलाई २०१० के १३.४५ बजे फरियादिया रीना पति सुनील पंवार (२५) निवासी पुष्पनगर बाणगंगा इन्दौर की रिपोर्ट पर  आरोपी किशोर पिता देवीलाल गारी निवासी बडनगर थाना मक्सी के विरूद्ध धारा ३९३ भादवि का प्रकरणदर्ज किया है पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि फरियादिया रीना पंवार अपने किसी काम से चन्द्रभागा हनुमान मन्दिर के पास इन्दौर से जा गुजर रही थी उसी समय आरोपी किशोरी गारी ने मौका पाकर फरियादिया के गले से एक सोने का मंगलसूत्र छीन कर भागने लगा, महिला द्वारा शोर मचाने पर आस-पास के लोगो की मदद से किशोर गारी को मौके पर ही पकड लिया गया। पुलिस रावजी बाजार द्वारा महिला रीना पंवार की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर इसे गिरफ्तार कर इसके कब्जे से उपरोक्त सोने का मंगलसूत्र बरामद कर लिया है। पुलिस रावजीबाजार द्वारा प्रकरण मे आरोपी से अन्य वारदातो के सम्बध मे पूछताछ की जा रही है इससे अभी और भी चैन स्नेचिंग की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।

दुकान से चोरी करने वाला नौकर गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १३ जुलाई २०१०- पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक १२ जुलाई २०१० को १४.१५ बजे विजय पिता बाबूलाल सोनी (४२) निवासी ६/४ न्यू पलासिया इन्दौर की रिपोर्ट पर गणेश पिता परसराम परमार निवासी दतोदा के विरूद्ध धारा ३८१ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच में खुलासा हुआ कि आरोपी गणेश परमार फरियादी विजय सोनी की ५६ दुकान स्थित २११ हेयर एण्ड केयर नामक शॉप पर ही नौकरी करता था, जंहा से आरोपी गणेश परमार ने फरियादी के हेयर विग ११ नग कीमती ३५ हजार रूपये के चुरा लिये थे, फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी गणेश परमार को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से फरियादी के उक्त हेयर विग बरामद कर लिये गये है। पुलिस तुकोगंज द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

महिला को फोन पर परेशान करने वाला युवक पुलिस हिरासत में

इन्दौर -दिनांक १३ जुलाई २०१०- पुलिस वी.केयर.फॉर.यू. प्रभारी उप निरीक्षक दिपिका शिन्दे ने बताया कल दिनांक १२ जुलाई २०१० को थाना पलासिया क्षैत्रान्तर्गत रहने वाली एक युवती ने शिकायत की थी कि रवि मिश्रा नामक लडका उसे रात को फोन करके परेशान कर रहा है, और गांलिया देता है, इस शिकायत पर पुलिस पुलिस वी.केयर.फॉर.यू. प्रभारी उप निरीक्षक दिपिका शिन्दे, व उनके अधिनिस्थ कर्मचारियों रवि मिश्रा नामक लडको को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो ज्ञात हुआ कि रवि मिश्रा पिता अरूण मिश्रा निवासी शहडोल हाल मुकाम भोपाल है जो कि आवेदिका के साथ पूर्व में स्कूल मे पढता था, विगत एक डेढ वर्ष से आवेदिका से कोई सम्पर्क नही था, आवेदिका के दूसरे मित्रो से आवेदिका के नये नम्बर लेकर उसे परेशान कर रहा था। पुलिस की पुलिस वी.केयर.फॉर.यू. प्रभारी उप निरीक्षक दिपिका शिन्दे व उनके अधिनस्थ कर्मचारियो द्वारा रवि मिश्रा को हिरासत मे लेकर अग्रिम कार्यवाही के लिये थाना पलासिया भेजा गया है।

०९ आदतन अपराधी एवं १५ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १३ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०९ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १५ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

४१ गिरफ्तारी व १२८ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १३ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ४१ गिरफ्तारी व १२८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ४१ गिरफ्तारी व १२८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टा खेलते हुए १० युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १३ जुलाई २०१०- पुलिस सदरबाजार द्वारा कल दिनांक १२ जुलाई २०१० को १६.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हटीले हनुमान मन्दिर के पास जूनारिसाला इन्दौर से ताशपत्तें का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले रसीद, सरफराज, इमरान, इदरिस, नौशाद, कालू, आबिद, अब्दुल रफीक, तथा मोहम्मद शाकिर को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७ हजार ५०० नगद व तास पत्ते बरामद किये गये। पुलिस तुकोंगंज द्वारा कल दिनांक १२ जुलाई २०१० को मालवामील कम्युनिटी हाल के सामने इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त मिले यही श्यामाचरण शुक्लानगर इन्दौर निवासी गणेश बीर पिता सुखदेव बीर (२४)को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १३० रूपये नगद एवं सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टाएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित पॉच गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १३ जुलाई २०१०- पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक १२ जुलाई २०१० को १९.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत सरवटे बस स्टेण्ड व रानीसराय के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए कान्तीलाल पिता औंकारलाल जायसवाल (३९) निवासी जिला धार हाल मुकाम १०८ नगीननगर इन्दौर, संजय पिता शंकरलाल (२५) निवासी नई आबादी जिला शाजापुर को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक खुखरी, चाकू बरामद किया गया। पुलिस हातोद द्वारा कल दिनांक १२ जुलाई २०१० को २०.१५ बजे पडाव चौराहा नन्दलाल चौक हातोद से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही हातोद निवासी नितिश भारती पिता सतीश भारती (२१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

दहेज प्रताडना के मामले मे पति सहित तीन के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

इन्दौर- दिनांक १३ जुलाई २०१०- पुलिस देपालपुर द्वारा दिनांक १२ जुलाई २०१० को १५ बजे श्रीमती चन्दाबाई पति कमलचन्द (१९) निवासी गोकुलपुर थाना देपालपुर की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति कमलचन्द्र पिता कैलाशचन्द्र, ससुर कैलाशचन्द्र पिता नग्गाजी, तथा सास अनन्दाबाई पति कैलाशचन्द्र के विरूद्ध धारा ४९८ ए.३२३.५०६.३४ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि फरियादिया चन्दाबाई को शादी मे उसके पिता द्वारा यथा स्थिति दहेज दिया गया था इसके बावजूद फरियादिया चन्दाबाई का पति कमलचन्द्र पिता कैलाशचन्द्र, ससुर कैलाशचन्द्र पिता नग्गाजी, तथा सास अनन्दाबाई पति कैलाशचन्द्र द्वारा दहेज मे नगद रूपये लाने की मांग की बात को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ितकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते रहते है।    पुलिस देपालपुर द्वारा फरियादिया की रिपोर्ट पर इसके पति कमलचन्द्र पिता कैलाशचन्द्र, ससुर कैलाशचन्द्र पिता नग्गाजी, तथा सास अनन्दाबाई पति कैलाशचन्द्र के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।