Sunday, August 16, 2015

जुऑ खेलते मिलें, 15 जुऑरी पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा गिरफ्तार, 34 हजार 370रूपये नगदी एवं 13 मोबाईल फोन बरामद।



इन्दौर 16 अगस्त 2015-पुलिस थाना चंदन नगर क्षेत्रान्तर्गत आज दिनांक 16.08.2015 को पुलिस थाना चंदन नगर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली किं, स्कीम 71 डी सेक्टर में शर्मा टेंट हाऊस के उपर छत पर व बिजली के खंबे के नीचे कुल 14-15 व्यक्ति बैठकर रूपये पैसो का दाव लगाकर ताश पत्तो से जुआ खेल रहे है। जिनको शर्मा टेंट हाऊसवाला अपने टेंट हाऊस की छत पर जुआ खिला रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर दबिश दी गई, तो वहां से जुऑ खेलते मिलें निम्नलिखित 15 आरोपियों को पकडा गया-
1. पंकज पिता राधेश्याम माहेश्वरी नि.स्कीम 71 इंदौर, 2. मदन पिता पूनमचंद्र नि.स्कीम 71 इंदौर, 3. अमीत पिता अमर सिंह नि. स्कीम 71डी सेक्टर इंदौर, 4. मनीष पिता राधेश्याम पाचांल नि. हरिजन नगर इंदौर, 5. रामू पिता भैरूलाल कुशवाह नि.स्कीम 71 इंदौर, 6. भगवान पिता बदन सिंह नि. स्कीम 71 इंदौर, 7. लालू पिता सालीगराम मिसाड़ नि. स्कीम 71 डी सेक्टर इंदौर, 8. चिंटू पिता लक्ष्मीनारायण राठौर नि. स्कीम 71 डी सेक्टर इंदौर, 9. राधेश्याम पितानरसिंह नि. स्कीम 71 इंदौर, 10. नरेन्द्र पिता कन्हैयालाल यादव नि. सिलावटपुरा इंदौर, 11. प्रवीण पिता कन्हैयालाल जादव नि. सिलावटपुरा इंदौर, 12. अनील पिता प्रहलाददास सोनी नि. होलकर पैलेस इंदौर, 13. दीपक पिता प्रहलाददास सोनी नि. होलकर पैलेस इंदौर,     14. हरिश पिता शांतिलाल पोरवाल नि. सिलावटपुरा इंदौर, 15. पवन पिता जुगलकिशोर माहेश्वरी नि. स्कीम 71 डी सेक्टर इंदौर। उक्त आरोपियान के कब्जे से  कुल नगदी 34 हजार 370 रूपये, 13 मोबाईल फोन तथा ताश पत्ते बरामद किये गये है। पुलिस द्वारा आरोपियों को जुऑ एक्ट के तहत गिरफ्‌तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
आरोपी चिंटू उर्फ चंद्रप्रकाश पिता लक्ष्मीनारायण राठौर निवासी स्कीम 71 डी सेक्टर इंदौर अपराधिक प्रवृत्ति का होकर, इसके विरूद्ध लडाई-झगडा, जुऑ एक्ट एवं महिला के साथ छेडछाड करने जैसे पूर्व के कुल चार अपराध पुलिस थाना चंदन नगर पर पंजीबद्ध है।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी चंदन श्री योगेश सिंह तोमर के मार्गदर्शन में, उनि अशरफ अली अंसारी, उनि. श्यामसुंदर राजपूत, आर. आरिफ, आर. चंद्रशेखर, आर.विरेन्द्र चौधरी तथा आर. पंकज सावरिया की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।


वरिष्ठ नागरिक परामर्श केन्द्र का प्रथम वार्षिक समारोह

इन्दौर-दिनांक 14 अगस्त 2015-इन्दौर पुलिस परिवार द्वारा अधिकृत सिक्सटी प्लस वेलफेयर एसोसिएशन विजय नगर के तत्वाधान में संचालित वरिष्ठ नागरिक परामर्श केन्द्र, पलासिया थाना परिसर इन्दौर का प्रथम वर्षगाठ समारोह दिनांक 17.08.2015 को सांयकाल 5.00 बजे, जाल सभागृह, कंचनबाग इन्दौर में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम के मुखय अतिथि श्री विपिन माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इन्दौर ज़ोन इन्दौर तथा श्री संतोष कुमार सिंह,  पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर होगें। 
            इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों की गतिविधियों में सहयोग करने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं परामर्श केन्द्र के परामर्शदाता, जो निस्वार्थ भाव से, निष्ठा व लगन से कार्य कर रहे है, उनका सम्मान किया जायेगा। वरिष्ठ नागरिक परामर्श केन्द संस्था की ओर से केन्द्र प्रभारी श्री एन.एस. जादौन, सचिव के.के.बिड़ला एवं डॉ. आर.के. शर्मा ने इन्दौर शहर की वरिष्ठ नागरिकों की संस्थाओं के प्रतिनिधियों को इस कार्यक्रम में भाग लेकर, आयोजन को सफल बनाने की अपील की गई है।

इन्दौर पुलिस द्वारा रात्रि कॉम्बिग गश्त के दौरान अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध की गई कार्यवाही में लम्ब समय से फरार 281 अपराधी पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर 16 अगस्त 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा असामाजिक तत्वो एवं अपराधों पर नियत्रंण हेतु रात्रि में 12.00 से 03.00 तक कॉम्बिग गश्त करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के नेतृत्व में कल दिनांक 15 अगस्त 2015 को रात्रि 12.00 से 03.00 तक इन्दौर जिले के सभी अति. पुलिस अधीक्षकगण, सभी नगर पुलिस अधीक्षकगण एवं सभी अनुविभागीय पुलिस अधिकारीगणों के मार्गदर्शन में इन्दौर जिले के सभी थाना क्षेत्रो में समस्त थाना प्रभारियों एवं उनकी टीम द्वारा  कॉम्बिग गश्त की गई।
                इस दौरान इन्दौर पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में लम्बे समय से फरार अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए, पूर्वी क्षेत्र द्वारा 87 गैर जमानती वारंटियों एवं 85 गिरफ्‌तारी वारंटियों तथा पश्चिम क्षेत्र द्वारा 75 गैर जमानती वारंटियों एवं 34 गिरफ्‌तारीवारंटियों के सहित कुल 281 अपराधियों को गिरफ्‌तार किया गया। पुलिस द्वारा गिरफ्‌तार अपराधियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

लम्बे समय से फरार पांच गैर जमानती वारंटी पुलिस थाना बेटमा द्वारा गिरफ्‌तार



इन्दौर-दिनांक 16 अगस्त 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही स्थाई एवं फरार वांरटीयों की धरपकड़ कार्यवाहीं के अन्तर्गत पुलिस थाना बेटमा द्वारा लम्बे समय से फरार पांच गैर जमानती वारंटियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
                पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 15.08.15 को काम्बिंग गश्त के दौरान थाना क्षेत्र के प्रकरणों में लम्बे समय से फरार निम्न पांच गैर जमानती वारंटियों को पकड़ा गया-
1. धन्ना पिता नाथू बागरी निवासी ग्राम लिम्बोदिया थाना नागदा उज्जैन-10 साल से फरार था, 2. वसीम पिता सलीम निवासी बेगमबाग उज्जैन-एक साल से फरार था, 3. विनोद पिता हरदेव कुमावत निवासी ताजपुर चिमनगंज उज्जैन-एक साल से फरार था, 4. अन्तरसिंह पिता कृपाचंद निवासी ग्राम गनई थाना भेरूगढ़ उज्जैन-एक साल से फरार था तथा धर्मेन्द्र पिता धारसिंह निवासी औरंगपुरा-दो साल से फरार था, जिन्हे गिरफ्‌तार किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाहीं की जा रही हैं।
                उक्त आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी बेटमा श्री राजकुमार यादव के मार्गदर्शन में उनकी टीम का महत्वपूर्ण व सराहनीय योगदान रहा।

रेडिमेड की दुकान में नकबजनी करने वाले दो कंजर गिरफ्‌तार, रेडिमेड कपड़े, कम्प्यूटर, सीसीटीवी कैमरे सहित करीब आठ लाख का माल एवं घटना में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी भी बरामद


इन्दौर-दिनांक 16 अगस्त 2015-पुलिस थाना देपालपुर द्वारा रेडिमेड की दुकान में नकबजनी कर, आठ लाख रू. का माल चुराने वाले दो आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना देपालपुर क्षेत्रान्तर्गत देपालपुर-इन्दौर रोड पर लीला रेसीडेन्सी के पास फैशन अड्डा नाम की रेडिमेड गारमेन्ट्‌स की दुकान मे दिनांक 24-25.07.15 की मध्य रात्री को अज्ञात बदमाशों द्वारा दुकान का ताला तोड कर नकबजनी की वारदात घटित कर शोरुम मे रखे रेडिमेड कपडे जीन्स, शर्ट, ट्राउजर्स, टी- शर्टस, बेल्ट, पर्स, कम्प्युटर, सी.सी.टी.वी कैमरे आदि करीबन 8 लाख 56 हजार रुपये का सामान वाहन मे भर कर चुराकर ले गये थे। फरियादी श्रीराम पिता गुलावसिह परिहार की रिपोर्ट पर थाना देपालपुर पर अप.क्र. 275/2015 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा आरोपियों की तत्काल पतारसी हेतु आवद्गयक निर्देश दिये गयें। उक्त निर्देश पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.कल्याण चक्रवर्ती एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द्र तिवारी के मार्गदर्शन में, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस देपालपुर श्री अनीलसिह राठौर की देखरेख में  थाना प्रभारी देपालपुर श्री सुनील यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। पुलिस टीम को सूचना मिलीं कि उक्त घटना में देवास के कंजर गिरोह का हाथ है। उक्त सूचना पर कंजरों का डेरा टोककला थाना टोकखुर्द जिला देवास पर दबिश दी गयी तो दो आऱोपी 1. अनिल पिता भगवानिया कंजर (30) निवासी टोककला थाना टोकखुर्द जिला देवास 2. घनश्याम पिता चोहानिया जाति कंजर (40) निवासी टोककला थाना टोकखुर्द जिला देवास को पकड़ा गया। उक्त दोनों आऱोपियो की निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त बोलेरो पीकप वाहन एमपी/09/जीएफ/1448 सफेद रंग की जिसमे बदमाश, उक्त घटना कर माल भर कर ले गये थे तथा घटना में चोरी गया रेडिमेड कपडे जीन्स, शर्ट, ट्राउजर्स, टी- शर्टस, बेल्ट, पर्स, कम्प्युटर, सी.सी.टी.वी कैमरे आदि करीबन 8 लाख के मश्रुका को कंजर डेरा टोककला थाना टोकखुर्द जिला देवास से जप्त कर दोनो कंजर आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया है।दोनों आरोपियों से उनके अन्य साथियों एवं अन्य घटनाओं के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं।
उक्त नकबजनी के आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्द्गान में थाना प्रभारी देपालपुर श्री सुनिल यादव के नेतृत्व में उनि त्रिलोकसिह बैस, सउनि साबीर खान, प्रआऱ. 2687 प्रमोदसिह, प्र.आर. 232 संजय गायकवाड अ.पु.अ महू कार्यालय, आऱ. 1508 लालसिह थाना गौतमपुरा तथा आऱ. 2878 प्रकाश की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।