इन्दौर-दिनांक 16 अगस्त 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष
कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही स्थाई एवं
फरार वांरटीयों की धरपकड़ कार्यवाहीं के अन्तर्गत पुलिस थाना बेटमा द्वारा लम्बे
समय से फरार पांच गैर जमानती वारंटियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की
है।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 15.08.15 को काम्बिंग गश्त के दौरान थाना क्षेत्र के
प्रकरणों में लम्बे समय से फरार निम्न पांच गैर जमानती वारंटियों को पकड़ा गया-
1. धन्ना पिता नाथू बागरी निवासी ग्राम लिम्बोदिया थाना नागदा
उज्जैन-10 साल से फरार था,
2. वसीम पिता सलीम निवासी
बेगमबाग उज्जैन-एक साल से फरार था, 3. विनोद पिता हरदेव कुमावत निवासी ताजपुर चिमनगंज उज्जैन-एक साल से फरार था,
4. अन्तरसिंह पिता कृपाचंद
निवासी ग्राम गनई थाना भेरूगढ़ उज्जैन-एक साल से फरार था तथा धर्मेन्द्र पिता
धारसिंह निवासी औरंगपुरा-दो साल से फरार था, जिन्हे गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों के
विरूद्ध वैधानिक कार्यवाहीं की जा रही हैं।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी बेटमा श्री राजकुमार यादव के
मार्गदर्शन में उनकी टीम का महत्वपूर्ण व सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment