Sunday, August 16, 2015

रेडिमेड की दुकान में नकबजनी करने वाले दो कंजर गिरफ्‌तार, रेडिमेड कपड़े, कम्प्यूटर, सीसीटीवी कैमरे सहित करीब आठ लाख का माल एवं घटना में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी भी बरामद


इन्दौर-दिनांक 16 अगस्त 2015-पुलिस थाना देपालपुर द्वारा रेडिमेड की दुकान में नकबजनी कर, आठ लाख रू. का माल चुराने वाले दो आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना देपालपुर क्षेत्रान्तर्गत देपालपुर-इन्दौर रोड पर लीला रेसीडेन्सी के पास फैशन अड्डा नाम की रेडिमेड गारमेन्ट्‌स की दुकान मे दिनांक 24-25.07.15 की मध्य रात्री को अज्ञात बदमाशों द्वारा दुकान का ताला तोड कर नकबजनी की वारदात घटित कर शोरुम मे रखे रेडिमेड कपडे जीन्स, शर्ट, ट्राउजर्स, टी- शर्टस, बेल्ट, पर्स, कम्प्युटर, सी.सी.टी.वी कैमरे आदि करीबन 8 लाख 56 हजार रुपये का सामान वाहन मे भर कर चुराकर ले गये थे। फरियादी श्रीराम पिता गुलावसिह परिहार की रिपोर्ट पर थाना देपालपुर पर अप.क्र. 275/2015 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा आरोपियों की तत्काल पतारसी हेतु आवद्गयक निर्देश दिये गयें। उक्त निर्देश पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.कल्याण चक्रवर्ती एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द्र तिवारी के मार्गदर्शन में, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस देपालपुर श्री अनीलसिह राठौर की देखरेख में  थाना प्रभारी देपालपुर श्री सुनील यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। पुलिस टीम को सूचना मिलीं कि उक्त घटना में देवास के कंजर गिरोह का हाथ है। उक्त सूचना पर कंजरों का डेरा टोककला थाना टोकखुर्द जिला देवास पर दबिश दी गयी तो दो आऱोपी 1. अनिल पिता भगवानिया कंजर (30) निवासी टोककला थाना टोकखुर्द जिला देवास 2. घनश्याम पिता चोहानिया जाति कंजर (40) निवासी टोककला थाना टोकखुर्द जिला देवास को पकड़ा गया। उक्त दोनों आऱोपियो की निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त बोलेरो पीकप वाहन एमपी/09/जीएफ/1448 सफेद रंग की जिसमे बदमाश, उक्त घटना कर माल भर कर ले गये थे तथा घटना में चोरी गया रेडिमेड कपडे जीन्स, शर्ट, ट्राउजर्स, टी- शर्टस, बेल्ट, पर्स, कम्प्युटर, सी.सी.टी.वी कैमरे आदि करीबन 8 लाख के मश्रुका को कंजर डेरा टोककला थाना टोकखुर्द जिला देवास से जप्त कर दोनो कंजर आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया है।दोनों आरोपियों से उनके अन्य साथियों एवं अन्य घटनाओं के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं।
उक्त नकबजनी के आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्द्गान में थाना प्रभारी देपालपुर श्री सुनिल यादव के नेतृत्व में उनि त्रिलोकसिह बैस, सउनि साबीर खान, प्रआऱ. 2687 प्रमोदसिह, प्र.आर. 232 संजय गायकवाड अ.पु.अ महू कार्यालय, आऱ. 1508 लालसिह थाना गौतमपुरा तथा आऱ. 2878 प्रकाश की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment