Sunday, August 16, 2015

जुऑ खेलते मिलें, 15 जुऑरी पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा गिरफ्तार, 34 हजार 370रूपये नगदी एवं 13 मोबाईल फोन बरामद।



इन्दौर 16 अगस्त 2015-पुलिस थाना चंदन नगर क्षेत्रान्तर्गत आज दिनांक 16.08.2015 को पुलिस थाना चंदन नगर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली किं, स्कीम 71 डी सेक्टर में शर्मा टेंट हाऊस के उपर छत पर व बिजली के खंबे के नीचे कुल 14-15 व्यक्ति बैठकर रूपये पैसो का दाव लगाकर ताश पत्तो से जुआ खेल रहे है। जिनको शर्मा टेंट हाऊसवाला अपने टेंट हाऊस की छत पर जुआ खिला रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर दबिश दी गई, तो वहां से जुऑ खेलते मिलें निम्नलिखित 15 आरोपियों को पकडा गया-
1. पंकज पिता राधेश्याम माहेश्वरी नि.स्कीम 71 इंदौर, 2. मदन पिता पूनमचंद्र नि.स्कीम 71 इंदौर, 3. अमीत पिता अमर सिंह नि. स्कीम 71डी सेक्टर इंदौर, 4. मनीष पिता राधेश्याम पाचांल नि. हरिजन नगर इंदौर, 5. रामू पिता भैरूलाल कुशवाह नि.स्कीम 71 इंदौर, 6. भगवान पिता बदन सिंह नि. स्कीम 71 इंदौर, 7. लालू पिता सालीगराम मिसाड़ नि. स्कीम 71 डी सेक्टर इंदौर, 8. चिंटू पिता लक्ष्मीनारायण राठौर नि. स्कीम 71 डी सेक्टर इंदौर, 9. राधेश्याम पितानरसिंह नि. स्कीम 71 इंदौर, 10. नरेन्द्र पिता कन्हैयालाल यादव नि. सिलावटपुरा इंदौर, 11. प्रवीण पिता कन्हैयालाल जादव नि. सिलावटपुरा इंदौर, 12. अनील पिता प्रहलाददास सोनी नि. होलकर पैलेस इंदौर, 13. दीपक पिता प्रहलाददास सोनी नि. होलकर पैलेस इंदौर,     14. हरिश पिता शांतिलाल पोरवाल नि. सिलावटपुरा इंदौर, 15. पवन पिता जुगलकिशोर माहेश्वरी नि. स्कीम 71 डी सेक्टर इंदौर। उक्त आरोपियान के कब्जे से  कुल नगदी 34 हजार 370 रूपये, 13 मोबाईल फोन तथा ताश पत्ते बरामद किये गये है। पुलिस द्वारा आरोपियों को जुऑ एक्ट के तहत गिरफ्‌तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
आरोपी चिंटू उर्फ चंद्रप्रकाश पिता लक्ष्मीनारायण राठौर निवासी स्कीम 71 डी सेक्टर इंदौर अपराधिक प्रवृत्ति का होकर, इसके विरूद्ध लडाई-झगडा, जुऑ एक्ट एवं महिला के साथ छेडछाड करने जैसे पूर्व के कुल चार अपराध पुलिस थाना चंदन नगर पर पंजीबद्ध है।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी चंदन श्री योगेश सिंह तोमर के मार्गदर्शन में, उनि अशरफ अली अंसारी, उनि. श्यामसुंदर राजपूत, आर. आरिफ, आर. चंद्रशेखर, आर.विरेन्द्र चौधरी तथा आर. पंकज सावरिया की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment