Monday, January 25, 2021

गणतंत्र दिवस के अवसर पर, इंदौर पुलिस द्वारा की जा रही है, शहर के महत्वपूर्ण स्थानों की विशेष चैकिंग

 


इंदौर-दिनांक 25 जनवरी 2021- पुलिस महानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में इंदौर पुलिस की कार्य प्रणाली को और¨ अधिक बेहतर बनाने व इंदौर शहर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, शहर के महत्वपूर्ण स्थानों पर प्रतिदिन चैकिंग की जाती है।

         इस कड़ी में आज दिनांक 25.01.2021 को शहर में राष्ट्रीय वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर, सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बी.डी.डी.एस. टीम द्वारा शहर के महत्वपूर्ण स्थानों- गंगवाल बस स्टेण्ड, तीन इमली बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, खजराना गणेश मंदिर, राजवाड़ा, सभी प्रमुख मॉल्स, नेहरू स्टेडियम सहित प्रमुख बाज़ारों व अन्य प्रमुख महत्वपूर्ण स्थानों पर संदिग्ध वस्तुओं की विशेष व सघन चैकिंग, पुलिस डॉग की सहायता से एवं एचएच.एम.डी आदि उपकरणों के द्वारा की गयी।

· पुलिस थाना तेजाजीनगर की सक्रियता से अबोध बालक को अपह्ररणकर्ता बदमाश के चंगुल से 05 घंटे में मुक्त करवाने में सफलता प्राप्त हुई।

 

·        पुलिस टीम की सक्रियता एवं भय के कारण बदमाश अपहर्त बालक को छोड कर भागा ।

 

 इंदौर दिनांक 25 जनवरी 2021- इंदौर शहर में अपराधों पर नियंत्रण  हेतु तथा बालक/ बालिकाओ के विरुद्ध दर्ज प्रकरणों एवं उनके अपहरण के प्रकरणों में प्राथमिकता के आधार पर प्रभावी कार्रवाई कर आरोपियों की धरपकड तथा बालक/ बालिया को दस्तयाब हेतु पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र  मिश्र द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के  तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री विजय खत्री द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधी. पूर्व जोन-3 इंदौर, श्री शशिकांत कनकने व नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर, श्री आलोक कुमार शर्मा के मार्गदर्शन कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना का तेजाजी नगर की टीम द्वारा किसी अज्ञात बदमाश द्वारा एक 07 वर्षीय बालक को लेकर फरार बदमाश से अपहर्त बालक को मुक्त कराने में सफलता हासिल प्राप्त की हैं ।

 

      पुलिस थाना तेजाजीनगर पर दिनांक 24.01 2021 को फरियादी गुड्डु पिता दुलसिंग कनासिया निवासी ग्राम नायता मुंडला इंदौर द्वारा रिपोर्ट किया गया कि मेरे बालक उम्र 07 साल को कोई अज्ञात बदमाश मुझे अपना परिचित बताकर , मेरे बालक को बहला फुसला अपने साथ ले गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर तकाल थाना तेजाजीनगर , इंदौर अपराध क्रमांक 55/2021 धारा 363 भादवि का पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया ।

 

प्रकरण की गंभीर को देखते हुये थाना प्रभारी श्री आर.एन.एस भदौरिया थाना तेजाजीनगर तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे तथा घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया । प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में तत्काल पुलिस टीम बनाई जाकर , अपहर्त बालक की तलाश संभावित स्थानों तथा घटना स्थल पर की गई  । जो घटना स्थल ग्राम नायता मुंडला इंदौर से अपहर्त बालक को किसी भगवान नामक व्यक्ति (जो कि पूर्व में नायता मुंडला इंदौर निवास करता था ) पर  संदेह जाहिर किया गया । थाना प्रभारी अपनी पुलिस टीम के साथ तत्काल रात्रि में ही बाणगंगा थाना क्षैत्र में पहुंचे । जहां संभावित मकानों व छिपने के स्थानों पर अपहर्त बालक व बदमाश की सर्चिंग की गई , पुलिस की सक्रियता तथा घेराबंदी के कारण बदमाश घबराकर अपहर्त बालक को कुशवाह नगर थाना बाणगंगा की गली में छोड कर भाग गया , जिसे रात्रि करीब 02.00 बजे पुलिस टीम द्वारा दस्तयाब किया गया तथा दस्तयाब बालक को रात्रि में ही सकुशल उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया ।

 

इस प्रकार थाना तेजाजीनगर पुलिस की सक्रियता व घेराबंदी के कारण एक अबोध बालक के साथ होने वाली संभावित घटना घटित होने से बचाया जा सका । प्रकरण में फरार अपहरणकर्ता की सघन तलाश की जा रही है ।

 

              उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आर.एन.एस भदौरिया, सउनि दिनेश कुमार , प्रआर 1215 मनोज दुबे , आर.3167 विजेन्द्र सिंह चौहान , आरक्षक देवेन्द्र परिहार , आर. 3763 कृष्णचंद्र शर्मा , आर,348 नितीन बिल्लौरिया की सराहनीय भुमिका रही ।

★ एमडी ड्रग्स की तस्करी मामले में क्राईम् ब्रांच इंदौर ने मुंबई के एक और तस्कर को किया गिरफ्तार।

 


आरोपी के कब्जे से 150 ग्राम एमडी जप्त।

 

पूर्व में कई बार इंदौर के तस्करों से संबंध स्थापित कर, आरोपी कर चुका है ड्रग्स सप्लाय।

 

एमडी की खेप देने के लिये आरोपी कई बार बस-ट्रेन से इंदौर आया,  साथ ही इंदौर के जिन तस्कर को बेचता था उसमें तस्कर रिजवान को पहले ही क्राईम ब्रांच कर चुकी है गिरफ्तार।

 

इन्दौर-दिनांक 25 जनवरी 2021- क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा लगातार एम डी ड्रग्स तस्करी मामले से जुड़े सभी लोगों के सुराग हासिल कर उनकी पतारसी कर रही है। इसी कड़ी में पूर्व में गिरफ्तार हुये आरोपियों से पुलिस रिमाण्ड के दौरान जिन जिन संलिप्त आरोपियों के नाम प्रकाश में आये थे उनमें से एक आरोपी नाम मोहम्मद यासीन खान उर्फ सोनू खान पिता मो0 अकील खान उम्र 32 वर्ष निवासी मुमरा अमृतनगर दरगा गली अतुल टॉवर थाणे मुंबई स्थाई पता- मानिकपुर जंक्शन के पास कर्बी उत्तरप्रदेश को आज क्राईम ब्रांच की टीम ने दबोच लिया है जिसे प्रकरण क्रमांक 01/21 धारा 8/22, 8/25, 08/29 के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस टीम ने 150 ग्राम एमडी बरामद की है। आरोपी पूर्व में ऑटो गैरेज पर काम करता था बाद में कैटरिंग के धंधे में उतर गया। वह मुंबई रहने लगा था जहां कैटरिंग का कार्य करता था विगत 04 वर्ष पूर्व आरोपी कुछ दिनों केटरिंग का कार्य करने के लिये इंदौर आया था जहां इसकी पहचान रिजवान नामक व्यक्ति से हुई थी। ज्ञातव्य है कि आरोपी रिजवान पूर्व में  क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।

आरोपी सोनू खान इंदौर में आकर ड्रग्स का नशा करना सीखा। इसके बाद जब वह वापस मुंबई गया तो वहां के तस्करों से एमडी खरीद कर नशा करने लगा किंतु उसने पाया कि इंदौर व मुंबई के तस्करों की ड्रग्स की कीमतों में काफी अंतर है जोकि मुंबई में उसे सस्तें दामों में मिल रही थी इसलिये उसने अपने पुराने परिचित तंजीमनगर खजराना के रहने वाले आरोपी रिजवान से संपर्क बनाकर मुंबई से ड्रग्स खरीदकर लाकर इंदौर में सप्लाय करना शुरू किया। आरोपी ने बताया कि वह बस अथवा ट्रेन से आता जाता था तथा 50 से 100 ग्राम ड्रग्स आरोपी रिजवान एवं इंदौर के अन्य तस्करों को देता था जोकि यहां मंहगी कीमतों में बेचकर अवैध लाभ अर्जित करते थे। आरोपी सोनू खान ने बताया कि उससे ड्रग्स लेने के लिये आरोपी रिजवान अपने अन्य साथी के साथ कई बार मुंबई तक कार से ड्रग्स लेने के लिये गया है जिसने अपने मुंबई के तस्करों के माध्यम से ड्रग्स आरोपी रिजवान को दिलवाई है तथा उसने स्वयं भी खरीदकर इंदौर के कई  अन्य लोगों को ड्रग्स सप्लाय किया है। आरोपी स्वयं भी नशा करता था जोकि पूर्व में थाना कुर्ला मुंबई में मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में एक बार वर्ष 2013 में पकड़ा जा चुका है। आरोपी कक्षा 7 वीं तक पढा है।

 

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 74 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 25 जनवरी 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 24 जनवरी 2021 के सुबह से आज दिनांक 25 जनवरी 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 74 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


10 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 24 जनवरी 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


01 गेैर जमानती, 04 गिरफ्तारी एवं 17 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 जनवरी 2021 को 01 गैर जमानती, 4 गिरफ्तारी एवं 17 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।



सट्टे/जुऐं की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 19 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना जुूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 24 जनवरी 2021 कांे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कंधारी धर्मशाला के पास राजमहन कालोनी और रेल्वे पटरी के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, आकाश, बाबू, दीपक, मुकेश, दिनेश, किशोर , सचिन , चंदन सिंह ठाकुर, शुभम, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 24 जनवरी 2021 कांे 16.55 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रजिस्टर कार्यालय के पास मोती तबेला इन्दौर से ताश पत्तो ंके द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सफीक, मनीष, सन्तोष, प्रकाश, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 24 जनवरी 2021 कांे 22.45 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इनसाईड फार्म हाउस के पास इन्दौर से ताश पत्तो ंके द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, विजेन्द्र कुमार पिता तुलसीराम सन्नी पिता सुन्दर सिंह, रजत पिता देवेन्द्र सेन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 24 जनवरी 2021 कांे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उज्जैन इन्दौर रोड सांई ढाबे के पास केसरीपुरा सांवेर से सट्टे की गतिविधियांे मे लिप्त मिलें, लियाकत , किशोर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें नगदी व सट्टा उपकरण  जप्त कियें गयें।


पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 24 जनवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रूंस्तम का बगीचा के पास पर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 41 /1 ामालवीय नगर काजी की चाल निवासी अंकित पिता महेश और 36 क्र्लक कालोनी निवासी धीरज पिता कुशलपाल सिंह संेगर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1000 रूपयें नगदी व 19 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 24 जनवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर झुलेलाल नगर और लवकुश के ढाबे के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, राजेन्द्र नगर निवासी अनिल अज्ञैर चंदननगर निवासी राकेश चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 3000 रुपये कीमत की 38 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 24 जनवरी 2021 को 23.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ट्रासंपोर्ट नगर मेन रोड विहार कालोनी इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, सोनु भारत सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 6000 रुपयें कीमत की 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 01 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 24 जनवरी 2021 कांे 12.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जुग्गन नगर मैदान खजराना इदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 4 शांति नगर खजराना निवासी धीरज पिता कुशलपाल सिंह सेंगर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।