इन्दौर-दिनांक 07 मार्च 2020-पुलिस उप
महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि
वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2020 के सुबह से आज
दिनांक 07 मार्च 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व
गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही
करते हुए कुल 180 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
52 आदतन व 31 संदिग्ध
बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2020 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध
विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 52 आदतन व 31 संदिग्ध बदमाशों
को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
09 गैर जमानती, 42 गिरफ्तारी एवं 117 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न
थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 मार्च 2020 को 09 गैर जमानती,
42 गिरफ्तारी एवं 117 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में
न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुएं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 11 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2020 को 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुरानी कलोनी के पास रोबोट चैराहा
खजराना इंदौर सें सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 5 डी रामकृष्ण बाग कालोनी खजराना इंदौर निवासी विनोद परमार को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 350 रुपयें व सट्टा
उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2020 को 19.50 बजें, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर अरबन हाट के पास रोड किनारे इंदौर सें सट्टे की गतिविधियों मे
लिप्त मिलें, 95 जयरामपुर कालोनी इंदौर निवासी मितेश
और 457 समाजवाद इंदिरा नगर निवासी गौरव को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 850 रुपयें व सट्टा
उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत
विभिन्न स्थानें से ताश पत्तें के द्वार हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, आशीष, योगेश, पुष्कर, मुकेश, नारायणनाथ, प्रदीप, जीवन, संजू, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ताश पत्तें जप्त
किये गये।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2020 को 1.0 बजें, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर 7 क्लाउड होटल व्ही आई पी परस्पर नगर
से ताश पत्तें के द्वार हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, 111 के पास आजाद नगर मदिना गेट निवासी
शेख करीम और 28 पटेल नगर निवासी भुपेन्द्र सिंह को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2,30,300 ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व
जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है
अवैध शराब सहित, 23 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत
विभिन्न स्थानो सें इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, मो. परवेज, रईस, साजिद, मकेश, गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2020 को 0.30 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोमा की फेल गली नं. 01 इंदौर पर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 12/1 गोमा की फेल इंदौर निवासी दीपक पिता अर्जुन को पकड़ा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 21 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2020 को 15.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
जगन्नाथ र्धमशाला के पास एन टी मार्ग इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें,
15/1 कलाली मोहल्ला इंदौर निवासी दीपक को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 1540 रुपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2020 कों 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
थाना क्षेत्र इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 162 बडी ग्वाल टोली इंदौर सें निवासी मनीष बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2020 को 0.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
चमार मोहल्ला खजराना इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 82/2 नासिया रोड मधुर कोरियर के पास श्रध्दानंद मार्ग छोटी ग्वाल
टोली निवासी भारत को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2020 को 23.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
बाबा ढाबे के पास ग्राम खत्री खेंडी इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें,
397 मानवता नगर निवासी सीताराम वर्मा को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 1700 रुपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत
विभिन्न स्थानों से इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, हेमन्त, विजय, शिव बहादूर उर्फ रसीया, अमीत, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से 4100 रुपयें 10 लीटर व 36 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2020 को 21.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आम
वाला चैराहा सुखलिया इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, अरुण सिकरवार को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 60 लीटर
अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक
06 मार्च 2020 को 16.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भील कालोनी मुसाखेेडी इंदौर सें अवैध
शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 202/4 मयूर नगर मुसाखेडी इंदौर निवासी शुभम को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 1000 रुपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर झुलेलाल नगर राऊ और मांगलिक भवन के पास
नयापुरा रंगवासा इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 166 स्किम नं. 78 विजयनगर इंदौर
निवासी रवि कसावा और नयापुरा रंगवासा राऊ निवासी धर्मेन्द्र पिता रामप्रसाद परमार
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2660 रुपयें कीमत की 36 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2020 को 13.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
रेल्वे कालोनी चैराहा के पास रेजीमेंट रोड इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते
मिलें, केन्टोमेन्ट कालोनी महू हाल बाडी हाउस महू
इंदौर निवासी इरशाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2020 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मुकेश औसारी के घर के पास ग्राम भिलामी मानपुर इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते
मिलें, शिवा, ओमप्रकाश, रामप्रसाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से 14040 3पयें कीमत की 09 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2020 को 19.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
कायस्थखेडी रोड शमशान घाट के पास सांवेर इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें,
कायस्थखेडी निवासी प्रकाश पिता शंकर लाल कीर को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा
आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर
कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी कलाली के पास आम रोड
और गांधी नगर पैट्रोल पंप के पास इंदौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते
हुए मिले, पंचशील नगर निवासी नितेश और सी -207 नैनोद मल्टी इंदौर निवासी दिनेश पकडा गया।
पुलिस द्वारा
आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर
कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार सहित, 08 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2020 को 21.20 बजे, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर शिव मंदिर के पीछे डीआरपी लाइन के पास इंदौर सें अवैध रूप से
हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, ग्राम राजपुर
बडवानी हाल मुकाम चिंतामन हनुमान मंदिर के पास रोबोट चैराहा इंदौर निवासी बादल
उर्फ चंद्रशेखर कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया
गया।
पुलिस
थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2020 को 10.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोमा की फेल मेन रोड 7 नं. स्कूल के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर
घूमतें/ले जाते मिलें, जितेन्द्र जारवाल को पकड़ा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
टेम्पो स्टेण्ड खजराना पाकिजा रोड इंदौर सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले
जाते मिलें, 61 तंजीम नगर खजराना निवासी इसरार को
पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 32 विनोबा नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते
मिलें, 32 विनोबा नगर निवासी विशाल उर्फ सिध्दार्थ को
पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2020 को 14.50 बजें, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर एन. टी. सी. कलाली ग्राउण्ड परदेशीपुरा इंदौर से अवैध रूप से
हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, मं.नं. 776 कुलकर्णी का भट्टा डबल मंजीला काम्प्लेक्स के पास इंदौर
निवासी दिनेश कापरिया को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त
किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2020 को 14.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
ग्राम भौरासला सरकारी स्कूल के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले
जाते मिलें, ग्राम भौरासला इंदौर निवासी अजबसिंह
पिता मांगुसिंह कीर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त
किया गया।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विदूर नगर चैराहा और
फूटीकोठी द्वारकापुरी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें,
386 प्रजापत नगर निवासी विशाल सुनहरे और चिंटू के बोर्ड के
पास गुरुशंकर नगर निवासी बाबू उर्फ सुरेश को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से
200 नगदी व पृथक-पृथक हथियार जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार
कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 06 मार्च 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बैरवा समाज की धर्मशाला के
पास परदेशीपुरा सें मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 189/2 परदेशीपुरा निवासी संजय पिता घनश्याम इण्डोरिया और 714 कुलकर्णी का भट्टा परदेशीपुरा अंकुश को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री
जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत्
प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।