·
·
आवेदिका को
इंटरनेट काॅलिंग पर नम्बर बदल बदल कर, परेषान कर रहा था युवक।
·
हैदराबाद की निजी
कंपनी में इंजीनियर है युवक।
·
आवेदिका के
चरित्र के बारे में अश्लील तथा भ्रामक बातें फैलाकर कर रहा था बदनाम।
इंदौर- दिनांक 7 मार्च 2020
- इंदौर शहर
में महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों पर आवश्यक कार्यवाही कर, इनमें लिप्त
अपराधियों पर विधिसंगत कार्यवाही कर महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाये जाने
हेतु इंदौर पुलिस लगातार प्रयासरत् है। इसी तारतम्य में व्ही.केयर यू (क्राइम
ब्रांच) द्वारा महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों पर त्वरित
कार्यवाही कर रही है।
फरियादिया
रीना (परिवर्तित नाम) निवासी इंदौर द्वारा लिखित शिकायती आवेदन पत्र प्रस्तुत किया
गया था जिसमें फरियादिया ने आरोप लेख किया था कि उसे अंशुमन शिव पिता अविनाश शिव
उम्र 26 साल निवासी बालाघाट वर्तमान निवासी
हैदराबाद फोन के माध्यम से बार बार काॅल मैसेज कर परेशान कर रहा है।
प्राप्त षिकायत आवेदन पत्र की जांच के दौरान ज्ञात हुआ कि
अंशुमन व फरियादिया परस्पर दोस्त थे किंतु बातचीत के दौरान अलगाव होने से अंशुमान
फरियादिया का पीछा करने लगा जिसके चलते वह लगातार नंबर बदल बदल कर इंटरनेट काॅलिंग
कर युवती को काॅल व मैसेज के माध्यम से परेशान कर रहा था। अंशुमन युवती के परिचित
लोगों को काॅल व मैसेज कर उसके बारे में जानकारी मांगता है तथा उसके चरित्र के
बारे में अश्लील व भ्रामक तथ्य फैलाता है। युवक, की हरकतें इतनी बढ़ गई थी कि वह के हाॅस्टल के नंबर पर काॅल कर गाली गलौच
करता था तथा 2014 से उसे मानसिक रूप से परेशान कर
प्रताड़ित कर रहा था।
उपरोक्त
प्राप्त शिकायत आवेदन पत्र को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए व्ही केयर फाॅर यू की टीम द्वारा प्रारंभिक जांच के दौरान
ज्ञात तथ्यों के आधार पर कार्यवाही कर, आवेदिका
से मिलने बाबत् अनावेदक को योजनाबद्ध तरीके बुलाकर धरदबोचा। टीम द्वारा अंशुमन शिव
पिता अविनाश शिव उम्र 26 साल निवासी बालाघाट वर्तमान निवासी
हैदराबाद को पकड़ कर थाना पलासिया को
अग्रिम कार्यवाही हेतु सौंपा गया।
आरोपी
अंशुमन ने पूछताछ में बताया कि वह मूलरूप से बालाघाट का रहने वाला है तथा बी.ई.
मैकेनिकल से पढ़ा लिखा है। आरोपी वर्तमान में एयरकाॅन इंजिनियरिंग कंपनी में
हैदराबाद में जाॅब करता है। उसने बताया कि वह युवती को धमकाया था कि यदि वह बात
नही करेगी तो उसका कैरियर बर्बाद कर देगा।
No comments:
Post a Comment