Tuesday, November 8, 2011

०२ आदतन, ११ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०८ नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०७ नवम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन तथा ११ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०२ स्थाई, २७ गिरफ्तारी व ११५ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ०८ नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०७ नवम्बर २०११ को ०२ स्थाई, २७ गिरफ्तारी व ११५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले १९ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०८ नवम्बर २०११- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक ०७ नवम्बर २०११ को ०२.२० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर सोलंकी नगर मेनरोड़ इन्दौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले राजकुमार, कालीचरण, मोहन, राजू, लालजीराम, रामकिषन, कमल, राजेष तथा ब्रजेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८६५ रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक ०७ नवम्बर २०११ को १९.०५ बजे अम्बा गोलिया से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले सतीष तथा रामप्रसाद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८३० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक ०७ नवम्बर २०११ को १५.३० बजे जूना रिसाला इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले आजाद, इमरान तथा नवीन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६२० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक ०७ नवम्बर २०११ को १९.०० बजे शंकर कुम्हार का बगीचा इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले राजू, विकास तथा सुरेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक ०७ नवम्बर २०११ को १५.४५ बजे चौपाटी किषनगंज से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले रोहित तथा सोनू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०८ नवम्बर २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०७ नवम्बर २०११ को १९.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टिगरिया बादषाह इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिली नरवल सांवेर रोड़ निवासी लताबाई पति कन्हैयालाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६६० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक ०७ नवम्बर २०११ को १८.५० बजे गायकवाड़ से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले कालू पिता बुदिया (४०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३०० रूपये कीमत की १० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०८ नवम्बर २०११- पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक ०७ नवम्बर २०११ को ०८.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संजय गांधी नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले विजय पिता भैरूलाल (२०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक ०७ नवम्बर २०११ को १८.०० बजे लक्ष्मणपुरा पुलिया के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बलाई मोहल्ला सिरपुर इंदौर निवासी संजय पिता गणेष (२४) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।