इन्दौर -दिनांक २३ अगस्त २०१०- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक २२ अगस्त २०१० के ०३.३० बजे फरियादीया कालीबाई पति जुमा (२५) निवासी २५ सुल्पाखेडी इंदिरानगर इंदौर की रिपोर्ट पर जवाहर टेकरी धार रोड इंदौर निवासी पवन उर्फ कमल पिता रमेश भील (२१) तथा सोहन भील के विरूद्व धारा ४५७ भादवि के तहत् प्रकरण दर्ज किया गया । पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक २२ अगस्त २०१० के रात्री ०३.०० बजे फरियादीया कालीबाई का २५ सुल्पाखेडी स्थित मकान के दूसरे कमरे का ताला तोडकर चोरी करने की नियत से आरोपी पवन उर्फ कमल पिता रमेश भील (२१) निवासी जवाहर टेकरी धार रोड इंदौर ने अपने एक अन्य साथी सोहन भील के साथ प्रवेश किया । फरियादीया के लडके पोस्टर लगाने का काम करते है जो देर रात घर आये तो इन्होने कमरे का ताला टूटा हुआ पाया, अंदर जाकर देखने पर आरोपी पवन तथा इसका साथी भागने का प्रयास करने लगे शोर मचाने पर आसपास के लोगो की मदद से आरोपी पवन उर्फ कमल को मौके पर पकड लिया गया तथा अंधेरे का फायदा उठाकर इसका एक अन्य साथी सोहन भील भाग गया। पुलिस मल्हारगंज द्वारा आरोपी पवन उर्फ कमल पिता रमेश भील (२१) निवासी जवाहर टेकरी धार रोड इंदौर को गिरफ्तार कर इसके साथी के संबंध में पूछताछ करते हुये कार्यवाही की जा रही है । इनसे और भी घटनाओ का खुलासा होने की प्रबल संभावना है।
Monday, August 23, 2010
०९ आदतन अपराधी एवं १२ संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक २३ अगस्त २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०९ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १२ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
४२ गिरफ्तारी व ६० जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक २३ अगस्त २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ४२ गिरफ्तारी व ६० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ४२ गिरफ्तारी व ६० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध शराब सहित ९ गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक २३ अगस्त २०१०- पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक २२ अगस्त २०१० के १८.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ४९ बक्षीबाग इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के रहने वाले अमरसिंह पिता कालीदास (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९६० रूपये कीमत की २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कल दिनांक २२ अगस्त २०१० के ११.५० बजे बंडा बस्ती से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के रहने वाले रशीद उर्फ गम्पी पिता मोहम्मद गुलाब, सोहेल पिता हाकिम, आमिन उर्फ बशीर पिता रशीद, अनवर पिता गाजी, अब्बास पिता यासिन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २४०० रूपये कीमत की ८० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना हातौद द्वारा कल दिनांक २२ अगस्त २०१० के ११.३० बजे नई आबादी हातौद से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के रहने वाले सूरज पिता भागीरथ (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५० रूपये कीमत की ५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक २२ अगस्त २०१० के १३.२५ बजे चमन चौराहा गली देपालपुर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये ग्राम अहिरवास निवासी सुभाष पिता विक्रमसिंह (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६५० रूपये कीमत की १९ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक २२ अगस्त २०१० के १८.०० बजे बोरखेडी रोड कमला नगर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये ग्राम दामपुरा हरसोला निवासी आत्माराम पिता रामप्रकाश बागरी (३६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १०० रूपये कीमत की ३ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
शराब
जुऑ खेलते हुए ०८ युवक गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक २३ अगस्त २०१०- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २२ अगस्त २०१० को १६.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इलेक्ट्रानिक काम्पलेक्स पुलिया के पास इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते यही हीरानगर निवासी संतोष, दशरथ, रूपेन्द्र, नरेन्द्र, चैनू, अनिल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५८० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
इसी प्रकार पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २२ अगस्त २०१० को १६.३० बजे अखेजा पेट्रोल पंप के पास से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये बंशी पिता मेवालाल तथा चेतन पिता धनराज पाटिल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १३०० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
जुआ
अवैध हथियार सहित ५ आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक २३ अगस्त २०१०- पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक २२ अगस्त २०१० को ११.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गुलजार चौकी सिटी बस स्टैण्ड के पास अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले माणीकबाग झोपडपट्टी इंदौर निवासी दीपक पिता लक्ष्मण मानकर (२५), दिलीप पिता ओंकार मानकर (२१), कल्लूराम पिता रमेश मानकर (३०) को पकडा । पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः १ तलवार, १ छुरा, १ चाकू बरामद किया गया।
इसी प्रकार पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक २२ अगस्त २०१० को १९.४५ बजे लूनियापुरा कब्रिस्तान में अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले सियागंज इंदौर निवासी संजय पिता कैलाश मीणा (२६) तथा राजमहल कॉलोनी इंदौर निवासी विक्की पिता रामराव मराठा (१९) को पकडा । पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः १ चाकू तथा १ छुरा बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)