Wednesday, October 29, 2014

दुर्घटनाएं कम क्यों नही होती ?

इन्दौर-दिनांक 29 अक्टूबर 2014- तेज गाडी चलाने वालों पर क्या कार्यवाही होती है ? अपराधों के संबंध में जानकारी देने पर हमें कोई खतरा तो नही है ? यातायात नियम तोडने पर क्या दण्ड है ? दुर्घटनाएं कम क्यों नही होती ? गाड़िया ओव्हरलोड होती है, उन पर कार्यवाही क्यों नही होती ? फुटपाथ पर सामान बेचने पर गिरफ्‌तारी क्यों नही होती ?  लोगो में यातायात की जागरूकता कैसे पैदा की जायें । कुछ ऐसे ही प्रश्नों का सामना श्री विपिन माहेश्वरी, पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर जोन इन्दौर और उनकी टीम को करना पडा जब वे महर्षि विद्या मंदिर, प्रेरणा बाल निकेतन एवं ईश्वर प्रेम विद्या मंदिर के बच्चों से क्राईम प्रिवेन्शन एजुकेशन के तहत समुख हुये ।  उक्त कार्यक्रम में श्री विपिन माहेश्वरी, पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर जोन इन्दौर के साथ सुश्री अंजना तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात, श्री विक्रम सिंह रघुवंशी, श्री विजय सिंह पंवार एवं अरविन्द तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक, यातायात उपस्थित थे ।   कार्यक्रम में स्कूल के 500 से अधिक बच्चे सम्मिलित हुये ।  कार्यक्रम के दौरान श्री विपिन माहेश्वरी, पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर जोनइन्दौर द्वारा अपराधों के रोकथाम में सहयोग एवं नवीन पीढी द्वारा कैसे समाज सुधार में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया जा सकता है, बच्चों को बताया गया ।  इस दौरान उन्होने एवं उनकी टीम द्वारा बच्चों की जिज्ञासा को भी शांत किया गया ।   बच्चो ंद्वारा पूछे गये मुखय प्रश्न निम्नानुसार है :-
प्रश्न 01 :- कई बार ऐसा देखने में आया है कि शादीशुदा महिलाओं द्वारा दहेज मांग करने की गलत शिकायत की धमकी दी जाती है, क्या उनकी शिकायत पर ही अपराध दर्ज हो जाएगा ? 
उत्तर शिकायत किये जाने के बाद पुलिस द्वारा जांच किये जाने के उपरान्त ही कार्यवाही की जाती है मात्र शिकायत के आधार पर किसी के विरुद्ध चालान नही किया जाता।  अनुसंधान के बाद ही साक्ष्य के अनुसार कार्यवाही की जाती है । 
प्रश्न 02 :- कई बार पुलिसकर्मी भी नियमों का उल्लंघन करते है, उन पर क्या कार्यवाही की जाती है ?
उत्तर नियम सभी के लिये समान है, उनके विरुद्ध भी चालानी कार्यवाही की जाती है इसके अतिरिक्त विभागीय दण्डात्मक कार्यवाही की जाती है । 
प्रश्न 03 :- यातायात सिग्नल तोडने एवं तेज गाडी चलाने पर क्या दण्ड है ?
उत्तर मोटर व्हीकल एक्ट में प्रत्येक यातायात नियम हेतु पृथक-पृथक दण्ड है, औरयातायात सिग्नल तोडने पर न्युनतम 500/- रूपये एवं तेज गति से वाहन चलाने पर न्युनतम 1000/- रूपये का दण्ड है । 
प्रश्न 04 :- दुर्घटना कम क्यों नही होती है जो वाहन ओव्हरलोड होते है उन पर कार्यवाही क्यों नही होती है ? 
उत्तर पुलिस द्वारा ओव्हर लोडिंग वाहनों पर प्रतिदिन कार्यवाही की जाती है औसतन 300 चालान प्रतिदिन विभिन्न नियमो के उल्लंघन पर बनाये जाते है और दुर्घटना कम केवल यातायात नियमों का पालन करने से ही संभव है । जिसके लिये आप सभी को अपने स्तर से प्रयास करना होगा यदि आप लोग सहयोग करेगे तो निश्चित ही हम कुछ समय बाद इसे कम भी कर सकेगे  
प्रश्न 05 :- फुटपाथ पर सामान बेचने पर गिरफ्‌तारी क्यों नही होती ?
उत्तर :- इस संबंध में गिरफ्‌तारी का कोई प्रावधान नही है ।  नगर निगम द्वारा छोटा रोजगार करने वालों को शुल्क लेकर चलते-फिरते सामन बेचने का अधिकार दिया जाता है और नगर पालिका निगम की रिमूव्हल गैग इन पर नियंत्रण करती है । 
प्रश्न 06 :- लड़कियों के साथ छेडछाड अथवा अपराधियों के संबंध में जानकारी देने के लिये क्या करना चाहियें ?
उत्तर :- आप 100 नम्बर एवं सिटीजन कॉप पर इसकी शिकायत कर सकते है । सिटीजनकॉप एक एन्ड्रायड मोबाइल एप्लीकेद्गान है, इस एप्लीकेद्गान में मदद हेतु सम्बंधित पुलिस थाना, बीट अधिकारी, थाना प्रभारी व अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों से सम्पर्क के लिए पदनाम व दूरभाष/मोबाइल नंबर की जानकारी रहती है ।  इसमें आप असामाजिक तत्वों की जानकारी एवं अपराधों की जानकारी, शिकायत आदि भी कर सकते है ।  जिसका सीधा संपर्क पुलिस नियंत्रण कक्ष से होता है ।  शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही की जाती है । हम इसका विन्डो वर्जन भी शीघ्र ही लान्च करेंगे । 
इसके अतिरिक्त अन्य विषयों पर भी प्रश्न पूछे गये, जैसे :-
1. शराब की दुकानों पर लोग खडे होकर शराब पीते है, सरकार इसे बन्द क्यों नही करवाती है ?
2. सीए, इंजीनियर में कैरियर होता है, लेकिन आई.पी.एस./आईएस में नही क्यों ?
3. ग्रीन बेल्ट पर अतिक्रमण क्यों नही हटता ?
इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के समाप्ति पर अच्छे प्रश्न पुछने वाले निम्नलिखित बच्चों  को पुरूस्कृत भी किया गया ।  
1. उपासना चावला
2. कृतिका 
3. यश जोशी
4. मुस्कान जैन
5. अंशिता खयूरिया

08 आदतन, 05 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 29 अक्टूबर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 28 अक्टूबर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 स्थायी, 67 गिरफ्तारी तथा 245 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 29 अक्टूबर 2014-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 अक्टूबर 2014 को 02 स्थायी, 67 गिरफ्तारी तथा 245 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 29 अक्टूबर 2014- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 28 अक्टूबर 2014 को 21.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, क्रिद्गिचयन एमिनेंट स्कूल के सामने इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें अंसार पटेल, रोहित वानखेड़े तथा विक्की मांडरे को पकड़ा गया। पुलिसद्वारा इनके कब्जे से 600 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 29 अक्टूबर 2014- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 28 अक्टूबर 2014 को 12.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, इण्डो जर्मन फैक्ट्री के पास सांवेर रोड़ इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, भवानी नगर निवासी महेद्गा लंगड़ा पिता रमेद्गा प्रजापति को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देद्गाी पिस्टल मय एक जिंदा कारतूस के बरामद की गयी।
            पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।