Friday, April 5, 2013

पीटीसी की पासिंग आउट परेड की जानकारी


इन्दौर -दिनांक 05 अप्रेल 2013- पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्रीमती मनीषा पाठक सोनी ने बताया कि पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज की पासिंग आउट परेड दिनांक 07 अप्रेल 2013 को प्रातः 08.10 बजे पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज मूसाखेड़ी इंदौर के परेड ग्राउन्ड पर आयोजित की जा रही है। जिसमें माननीय गृह मंत्री श्री उमा शंकर गुप्ता मुखय अतिथी रहेंगें।

डीआरपी लाईन में सउनि इंडक्शन कोर्स





इन्दौर -दिनांक 05 अप्रेल 2013- आज दिनांक 05 अप्रेल 2013 को डीआरपी लाईन इंदौर में सउनि इंडक्शन कोर्स में पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता द्वारा उद्‌घाटन भाषण दिया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री रूडोल्फ अल्वारेस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री विनय प्रकाश पॉल, उपपुलिस अधीक्षक लाईन श्री बी.पी. सलोकी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। 

05 आदतन, 12 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 05 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 04 अप्रेल 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन तथा 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

17 स्थायी, 50 गिरफ्तारी व 187 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 05 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 अप्रेल 2013 को 17 स्थायी, 50 गिरफ्तारी व 187 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध द्गाराब ले जाते/बेचते 05 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 05 अप्रेल 2013- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 04 अप्रेल 2013 को 11.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सब्जी वाली गली परदेशीपुरा इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले भागीरथपुरा इंदौर निवासी विकास उर्फ मिन्डी पिता सरवन चौहान (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 15 हजार रूपयेकीमत की 06 पेटी देद्गाी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 04 अप्रेल 2013 को 13.10 बजे फोकटपुरा इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले आशीष पिता भागीरथ लोहार (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की 30 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
            पुलिस थाना बेटमा द्वारा दिनांक 03 अप्रेल 2013 को बेटमा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले ग्राम धरावरा निवासी राकेश पिता मांगीलाल माली (30), दरबार पिता नारायण सिंह (36) तथा सेन्ट्रल कोतवाली निवासी पवन पिता रामखिलावन (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2975 रूपयें कीमत की 71 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
              पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।