Monday, April 7, 2014

अवैध हथियारों बेचने वाला गिरोह क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में

इन्दौर -दिनांक 07 अप्रेल 2014-उप पुलिस महानिरीक्षक शहर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा ने शहर में अवैध हथियारों की खरीद फरोखत की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच इन्दौर श्री दिलीप सोनी को निर्देशित किया था। इस पर उप पुलिस अधीक्षक सलीम खान एवं निरीक्षक पी.एस.कनौजे की टीम को लगाया गया। टीम को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की सदर बाजार क्षेत्र में अलीम खान किसी को डराने के लिए बडवाली चौकी के आस-पास घूम रहा है टीम द्वारा बडवाली चौकी क्षेत्र की घेराबंदी की गई मुखबीर द्वारा बताए हुलिया का व्यक्ति मिलने पर रोककर तलाद्गाी ली गई तो उसके कमर में खोसी एक पिस्टल 32 बोर की मिली जिससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम अलीम खान उर्फ अली पिता कलीम खान 22 साल निवासी 448 ग्रीन पार्क कालोनी बताया। उसने यह भी बताया कि एक पिस्टल इमरान शेख ने भी खरीदी है, इस पर टीम द्वारा इमरान की तलाद्गा की गई जो इमली बाजार पर मिला। इसकी तलाद्गाी लेते 32 बोर की पिस्टल मिली, जिसने पूछताछ पर उसने अपना नाम इमरान शेख पिताबदरूद्‌दीन शेख 30 साल नि. 30,बी सिकन्दराबाद कांॅलोनी सदर बाजार हाल नि. ग्रीन पार्क कांॅलोनी इंदौर का बताया जो प्रापर्टी एवं दोना पत्तल बेचने का काम करता है। प्रापर्टी के काम के लिए सुरक्षा की दृष्टी से खरीदना बताया । इन दोनों ने जिस व्यक्ति से कट्‌टे खरीदे है उसकी तलाद्गा जारी है । कार्यवाही सदर बाजार पुलिस की मदद से की गई ।  
          उक्त गिरोह की गिरफ्‌तारी में सउनि नाथूराम दुबे, प्र.आर. चन्दर सिंह, प्र.आर. ओंकार पाण्डे, आर. रणवीर, आर. जितेन्द्र सेन, आर. अजीत यादव, आर. रंजीत सागोरे की सराहनीय भूमिका रही है।

28 आदतन, 21 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 07 अप्रेल 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 06 अप्रेल 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 28 आदतन तथा 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

24 स्थायी, 22 गिरफ्तारी, 93 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 07 अप्रेल2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 अप्रेल 2014 को 24 स्थायी, 22 गिरफ्तारी, 93 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 12 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 07 अप्रेल 2014- पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 06 अप्रेल 2014 को 16.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रालामंडल इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें विजय, हीरालला, संजय तथा अखिलेश को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2500 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये। 
        पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 06 अप्रेल 2014 को 19.00 बजे, जबरन कालोनी इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें नरेश, देवेन्द्र, रंजीत, अरविंद, विशाल, चिन्टू, पवन तथा बाबू को पकड़ा गया। 
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 07 अप्रेल 2014- पुलिसथाना महूं द्वारा कल दिनांक 06 अप्रेल 2014 को  17.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पेंशनपुरा महूं से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले शंकर कालोनी तेलीखेड़ा महूं निवासी आशुतोष उर्फ बिहारी पिता सुनिती राय (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 875 रूपयें कीमती की 25 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
           पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 06 अप्रेल 2014 को 16.30 बजे, ग्राम कांकरिया पेट्रोल पंप के पास़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले ग्राम कमदपुर निवासी मोहन पिता बालूसिंह राजपूत (48) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 05 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गयी।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 07 अप्रेल 2014- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 06 अप्रेल 2014 को 15.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रवि जाग्रति नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यहीं के रहने वाले आकाश पिता कैलाश कौशल (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 06 अप्रेल 2014 को 12.15 बजे, रविदास मार्ग देपालपुर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यहीं के रहने वाले अर्जुनसिंह पिता करणसिंह (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
         पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 06 अप्रेल 2014 को 19.00 बजे, शांति पथ रोड़ इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, अमित पिता लक्ष्मण जरिया (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।