इन्दौर -दिनांक 07 अप्रेल 2014-उप पुलिस महानिरीक्षक शहर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा ने शहर में अवैध हथियारों की खरीद फरोखत की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच इन्दौर श्री दिलीप सोनी को निर्देशित किया था। इस पर उप पुलिस अधीक्षक सलीम खान एवं निरीक्षक पी.एस.कनौजे की टीम को लगाया गया। टीम को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की सदर बाजार क्षेत्र में अलीम खान किसी को डराने के लिए बडवाली चौकी के आस-पास घूम रहा है टीम द्वारा बडवाली चौकी क्षेत्र की घेराबंदी की गई मुखबीर द्वारा बताए हुलिया का व्यक्ति मिलने पर रोककर तलाद्गाी ली गई तो उसके कमर में खोसी एक पिस्टल 32 बोर की मिली जिससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम अलीम खान उर्फ अली पिता कलीम खान 22 साल निवासी 448 ग्रीन पार्क कालोनी बताया। उसने यह भी बताया कि एक पिस्टल इमरान शेख ने भी खरीदी है, इस पर टीम द्वारा इमरान की तलाद्गा की गई जो इमली बाजार पर मिला। इसकी तलाद्गाी लेते 32 बोर की पिस्टल मिली, जिसने पूछताछ पर उसने अपना नाम इमरान शेख पिताबदरूद्दीन शेख 30 साल नि. 30,बी सिकन्दराबाद कांॅलोनी सदर बाजार हाल नि. ग्रीन पार्क कांॅलोनी इंदौर का बताया जो प्रापर्टी एवं दोना पत्तल बेचने का काम करता है। प्रापर्टी के काम के लिए सुरक्षा की दृष्टी से खरीदना बताया । इन दोनों ने जिस व्यक्ति से कट्टे खरीदे है उसकी तलाद्गा जारी है । कार्यवाही सदर बाजार पुलिस की मदद से की गई ।
उक्त गिरोह की गिरफ्तारी में सउनि नाथूराम दुबे, प्र.आर. चन्दर सिंह, प्र.आर. ओंकार पाण्डे, आर. रणवीर, आर. जितेन्द्र सेन, आर. अजीत यादव, आर. रंजीत सागोरे की सराहनीय भूमिका रही है।