Thursday, March 9, 2017

घर में घुसकर चोरी करने वाला नाबालिक चोर, पुलिस थाना लसूड़िया की गिरफ्त में


इन्दौर 09 मार्च 2017-पुलिस थाना लसूड़िया क्षेत्रान्तर्गत फरियादी हेमंत पिता सिद्धेश्वर शर्मा निवासी 679 पिंक सिटी इन्दौर द्वारा थाने आकर रिपोर्ट की, कि वह दिनांक 19.02.17 को घर पर ताला लगाकर शादी में गये हुए थे, तो कोई अज्ञात चोर घर का नकुचा तोड़कर घर में घुसकर मेरा लेपटाप, मोबाईल, आईपेड व चार्जर आदि चुराकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर अप.क्रं. 118/17 धारा 454,380 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
            प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को आरोपी की पतारसी हेतु लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर प्रकरण के आरोपी यशवंत पिता सतीश को पकड़कर, पूछताछ करने पर उसने उक्त चोरी करनास्वीकार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी गये लेपटाप, मोबाईल, आईपेड व चार्जर सहित कुल 30000/- रू. का माल मश्रुका बरामद किया गया है। आरोपी द्वारा अपने साथियों लोकेश व रजत के बारें में बताया है, जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस द्वारा उक्त नाबालिक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।

            उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लूसड़िया श्री राजेन्द्र सोनी व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।


आटे से भरा ट्रक चुराने वाला क्लीनर, आटे का सौदा करते समय पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा गिरफ्तार, आरोपी से चुराया गया ट्रक व आटे की बोरियां सहित 8 लाख का माल बरामद


इन्दौर 09 मार्च 2017-पुलिस थाना लसूड़िया पर दिनांक 7.03.17 को फरियादी फजल पिता नौशाद निवासी मदीना नगर इन्दौर ने रिपोर्ट की, कि मेरे ट्रक क्रं एमपी-09/एचएफ-0470 में गेहूं के आटे की बोरियों का माल भरकर, डिलेवरी देने हेतु रवाना किया गया था, जिसे मेरे ट्रक का क्लीनर महेश पिता मंशाराम मण्डलोई (22) निवासी खामखेड़ा जिला खरगोन जिसे 6 महीने पहले ही काम पर रखा था, वही ट्रक चुराकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर अप.क्रं. 161/17 धारा 381 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
            प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को आरोपी की पतारसी हेतु लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर ममताबाग कालोनी इन्दौर से गेहूं के आटे की बोरियों का सौदा करते हुए पकड़ा गया तथा ट्रक को मानपुर धार रोड़ से बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।

            उक्त ट्रक चोर को माल सहित पकड़ने की त्वरित कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लूसड़िया श्री राजेन्द्र सोनी के नेतृत्व में उनि रमेश चौहान, सउनि सिलावट, प्रआर. चन्द्रशेखर एवं प्रआर. पटेल तथा पुलिस थाना भंवरकुआं के उनि नरसिंह यादव की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।

लम्बे समय से फरार आरोपी, क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में


इन्दौर 09 मार्च 2017-इंदौर शहर में अपराधो पर नियंत्रण हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा फरार अपराधियों एवं वारंटियों की धरपकङ हेतु विशेष प्रयास कर, प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, क्राईम ब्रांच द्वारा पुलिस थाना एमआईजी व खजराना के प्रकरण में लम्बे समय से फरार आरोपी विकास उर्फ विक्की पिता भागवत भाऊ निवासी 640 गोटू महाराज की चाल इन्दौर को को पकङने में सफलता प्राप्त की है।
            फरार आरोपियों व वारंटियों की धरपकड़ हेतु अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा उप पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच की टीमों को लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस थाना एमआईजी के प्रकरण में फरार व स्थायी वारंटी विकास उर्फ विक्की को घेराबंदी कर पकड़ा गया।

आरोपी द्वारा पुलिस थाना एमआईजी क्षेत्र में वर्ष 2012 में रामसजन यादव से एक मोबाईल व 500 रू. नगदी छीने थे व एमआईजी क्षेत्र मेंही एक डेढ़ तोला सोने की चेन एक महिला से छीनी थी तथा थाना खजराना क्षेत्र में भी एक महिला की चेन खीचीं थी। आरोपी के विरूद्ध इन्दौर शहर के पुलिस थाना एमआईजी मे दो अपराध, परदेशीपुरा में एक, तुकोगंज में एक तथा खजराना में एक अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी के विरूद्ध पुलिस थाना एमआईजी के प्रकरण में स्थायी व फरारी वारंट था तथा खजराना के अप.क्र. 844/12 धारा 392 भादवि में फरार था। आरोपी अपना निवास स्थान बदलकर, वर्तमान में एरोड्रम क्षेत्र में रहकर आटो चलाने का काम कर रहा था, जिसे क्राईम ब्रांच ने धरदबोचा। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी है।


भूमाफिया चम्पू के अवैध कारनामों का साथी व 10 हजार रूपयें का ईनामी बदमाश, क्राईम ब्रांच की गिरफत में


इन्दौर-दिनांक 09 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा क्राईम ब्रांच के महत्वपूर्ण अपराध फोनिक्स टाउनशिप में फरार अन्य आरोपियों की गिरफतारी हेतु विशेष प्रयास कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। प्रदत्त निर्देशों पर पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह को प्रकरण के फरार आरोपियों को हिरासत में लेने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देशों के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए, क्राईम ब्रांच द्वारा फोनिक्स टाउनशिप के भूमाफिया चम्पू अजमेरा के अवैध कारनामों को अंजाम देने वाले मोहम्मद खलील पिता मुनिर खॉ निवासी 93/11 लालगली परदेशीपुरा इन्दौर को हिरासत मे लेने की महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
                पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री कुरैशी द्वारा बताया गया कि, क्राईम ब्रांच द्वारा फोनिक्स टाउनशिप के कर्ताधर्ताओं की प्राप्त शिकायतों के आधार पर अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था जिसमें फोनिक्स के प्रमुख डायरेक्टर रितेश अजमेरा उर्फ चम्पू, चिराग शाह, पवन अजमेरा, जितेन्द्र पंवार, विकास सोनी, शब्बीर खॉन, अकाउंटेन्ट रविराज सिंह तोमर आदि आरोपियों को गिरफतार किया जा चुका है।
प्रकरण में भूमाफिया चम्पू अजमेरा की कॉलोनी में उसके अवैद्य कारनामों को अंजाम देने का काम आरोपी मो.खलील खान करता था। आरोपी खलील खान घटना दिनांक 25.6.16 से ही अपनी सकूनत से फरार चल रहा था जिसकी तलाश हेतु क्राईम ब्रांच द्वारा उसके ठिकानों एवं अन्य संभावित स्थानों पर दबिश दी गई थी, लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी। आरोपी मोहम्म्द खलील खान की गिरफतारी पर पुलिस अधीक्षक मुखयालय द्वारा दस हजार रू. का ईनाम घोषित किया गया था। क्राईम ब्रांच टीम द्वारा आरोपी के उपर सूक्ष्म निगाह रखी जा रही थी, तब ही आरोपी के इन्दौर आने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर त्वारित कार्यवाही करते हुए, पुलिस टीम द्वारा आज उसे गिरफतार किया गया।
                आरोपी से की गई पूछतांछ में उसके द्वारा बताया गयाकि, वह घटना दिनांक से ही इन्दौर छोडकर दिल्ली, मुम्बई, पूना, आगरा एवं मथुरा आदि स्थानों पर फरारी काट रहा था। आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है जिसमें भूमाफिया चम्पू और चिराग अजमेरा के कई कारनामें खुलने की संभावना है।

                उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच की टीम की सराहनीय भूमिका रही।



गांजा तस्कर गिरोह , पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में, आरोपियो के कब्जे से ढाई लाख रू. कीमत का 12 किलो अवैध गांजा 12 बरामद

               
इन्दौर-दिनांक 09 मार्च 2017- इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में मादक पदार्थो की तस्करी की गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले अपराधियों पर कड़ी व प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, अवैध गांजे की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को 12 किलो अवैध गांजे के साथ पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
                 पुलिस थाना चंदन नगर क्षेत्रान्तर्गत मादक प्रदार्थ एवं नशीले प्रदार्थ की तस्करी करने वाले एवं क्रय विक्रय करने वालों पर, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनील कुमार पाटीदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम द्वारा सतत्‌ निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर तंत्र से सूचना प्राप्त हुई कि ग्रीन पार्क कालोनी गेट के सामनें धार रोड़इंदौर पर धार से इंदौर की और आने वाली बस में दो व्यक्ति बैठे है जिसके पास दो प्लास्टिक की सफेद बोरी में अवैध रूप से गांजा रखा हुआ है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर धार से इंदौर आने वाली बसो की चैकिंग की गई जिसमें एक बस से दो संदिग्ध व्यक्ति अपने अपने हाथ में प्लास्टिक की सफेद बोरी लिये बस से उतरे जिन्हे घेराबंदी कर पकडा एवं उनके कब्जे की बोरियों को चेक किया तो गांजा होना पाया। जिन्होने पूछताछ पर अपने नाम आरोपी 1. नारायण पिता सोमा कटारा निवासी ग्राम डोलीकुआ थाना बदनावर जिला धार 2. बजेराम उर्फ बाजीराम उर्फ राजाराम पिता लालू ओसारे निवासी ग्राम खुदींखेडा थाना बदनावर जिला धार हा होना बताया। इनके कब्जे से 12 किलो गांजा किमती 2,50,000/-रूपये का जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपियो के विरूध्द  8/20 एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की गयी है। आरोपियों से अवैध गांजे के धंधे में उनके साथ संलिप्त लोगों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

                  उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री  योगेश सिंह तोमर व उनकी टीमके उनि. विशाल यादव, उनि. अशरफ अली अंसारी, उनि. हरिसिंह सनोडिया, आर.आरिफ खान, आर. पंकज सांवरिया तथा आर. संजीव शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 138 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 09 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 08 मार्च 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 61 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
02 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

10 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी तथा 95 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 09 मार्च 2017-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 मार्च 2017 को 10 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी तथा 95 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 05 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 09 मार्च 2017-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2017 को 20.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बैरवा धर्मशाला के पीछे इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, विनोद पिता भागीरथ बंशीवाल, मुकेश पिता अशोक कोटवार तथा राकेश पिता कैलाश लालावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 460 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2017 को 22.45 बजे, गोमा की फेल इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 32/1 गोमा की फेल इंदौर निवासी ताराबाई पति स्व. भेरूलाल मीणा तथा विजय पिता स्व. भेरूलाल मीणा को पकडा गया। पुलिस द्वाराइनके कब्जे से 325 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 मार्च 2017-पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2017 को 23.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भील कालोनी रोड़ मूसाखेड़ी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम बांकानेर थाना महेश्वर निवासी मलकीत पिता पालसिंह दादरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 मार्च 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2017 को  17.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणेश्वरी कुंड के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 38 वाल्मिकी नगर इंदौर निवासी शुभम पिता संजय जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कलदिनांक 08 मार्च 2017 को 00.45 बजे, नंदा नगर मेन रोड़ शनि मंदिर के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 211 आजाद नगर मेनरोड़ इंदौर निवासी अंकित पिता अशोक मेहरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2017 को 04.50 बजे, छावनी चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 61/11 सर्वानंद नगर भंवरकुआं इदौर निवासी रितेश पिता जगदीश कोचले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 09 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 08 मार्च 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 77 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

13 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 मार्च 2017-इन्दौर पुलिसपश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी तथा 88 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 09 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 मार्च 2017 को 08 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी तथा 88 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 09 मार्च 2017-पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2017 को 14.25 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बस स्टेण्ड के पास ग्राम माचल से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, ग्राममाचल निवासी सुधीर जैन पिता चन्द्रभान जैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1760 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 मार्च 2017-पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिल्वर ढाबा के पास एवं राऊखेड़ी सेन्टर पाइंट मांगलिया से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, कबीटखेड़ी हीरा नगर इंदौर निवासी विरेन्द्र पिता मंगलनाथ कोष्ठी तथा राऊखेड़ी सेन्टर पाइंट मांगलिया निवासी इन्शोरसिंह पिता सुशील कुमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2150 रूपयें कीमत की 43 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2017 को 17.00 बजे, ग्राम आगरा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम आगरा निवासी महेश उर्फ भूरा पिता कमल नागर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2017 को 20.10 बजे, महादेवनगर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, यहीं रहने वाले राहुल पिता विपिन गर्ग को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2017 को 17.30 बजे, ग्राम दड़ा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम दड़ा निवासी धनसिंह पिता सालीगराम खराड़ी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते मिलें 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 मार्च 2017-पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तेलीखेड़ा महूं से सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब का सेवन करते हुए मिलें, विष्णु पिता जगन्नाथ जरिया, नितेश पिता पन्नालाल कौशल, राजेन्द्र पिता बलराम तथा फरयाज पिता लतीफ खान को पकडा गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।