Thursday, March 9, 2017

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 138 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 09 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 08 मार्च 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 61 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
02 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

10 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी तथा 95 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 09 मार्च 2017-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 मार्च 2017 को 10 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी तथा 95 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 05 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 09 मार्च 2017-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2017 को 20.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बैरवा धर्मशाला के पीछे इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, विनोद पिता भागीरथ बंशीवाल, मुकेश पिता अशोक कोटवार तथा राकेश पिता कैलाश लालावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 460 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2017 को 22.45 बजे, गोमा की फेल इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 32/1 गोमा की फेल इंदौर निवासी ताराबाई पति स्व. भेरूलाल मीणा तथा विजय पिता स्व. भेरूलाल मीणा को पकडा गया। पुलिस द्वाराइनके कब्जे से 325 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 मार्च 2017-पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2017 को 23.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भील कालोनी रोड़ मूसाखेड़ी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम बांकानेर थाना महेश्वर निवासी मलकीत पिता पालसिंह दादरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 मार्च 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2017 को  17.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणेश्वरी कुंड के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 38 वाल्मिकी नगर इंदौर निवासी शुभम पिता संजय जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कलदिनांक 08 मार्च 2017 को 00.45 बजे, नंदा नगर मेन रोड़ शनि मंदिर के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 211 आजाद नगर मेनरोड़ इंदौर निवासी अंकित पिता अशोक मेहरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2017 को 04.50 बजे, छावनी चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 61/11 सर्वानंद नगर भंवरकुआं इदौर निवासी रितेश पिता जगदीश कोचले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 09 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 08 मार्च 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 77 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

13 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 मार्च 2017-इन्दौर पुलिसपश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी तथा 88 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 09 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 मार्च 2017 को 08 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी तथा 88 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 09 मार्च 2017-पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2017 को 14.25 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बस स्टेण्ड के पास ग्राम माचल से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, ग्राममाचल निवासी सुधीर जैन पिता चन्द्रभान जैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1760 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 मार्च 2017-पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिल्वर ढाबा के पास एवं राऊखेड़ी सेन्टर पाइंट मांगलिया से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, कबीटखेड़ी हीरा नगर इंदौर निवासी विरेन्द्र पिता मंगलनाथ कोष्ठी तथा राऊखेड़ी सेन्टर पाइंट मांगलिया निवासी इन्शोरसिंह पिता सुशील कुमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2150 रूपयें कीमत की 43 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2017 को 17.00 बजे, ग्राम आगरा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम आगरा निवासी महेश उर्फ भूरा पिता कमल नागर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2017 को 20.10 बजे, महादेवनगर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, यहीं रहने वाले राहुल पिता विपिन गर्ग को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2017 को 17.30 बजे, ग्राम दड़ा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम दड़ा निवासी धनसिंह पिता सालीगराम खराड़ी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते मिलें 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 मार्च 2017-पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तेलीखेड़ा महूं से सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब का सेवन करते हुए मिलें, विष्णु पिता जगन्नाथ जरिया, नितेश पिता पन्नालाल कौशल, राजेन्द्र पिता बलराम तथा फरयाज पिता लतीफ खान को पकडा गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


No comments:

Post a Comment