Thursday, May 18, 2017

दुकान से मोबाइल चुराकर ले जाने वाली महिला आरोपी, पुलिस थाना खजराना द्वारा मोबाइल सहित गिरफ्तार


इन्दौर 18 मई 2017-पुलिस थाना खजराना द्वारा एक दुकान से मोबाइल चुराकर ले जाने वाली महिला आरोपी को चोरी गया मोबाइल सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस थाना खजराना क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 15.05.17 को फरयादी धीरज पिता द्वारकादास सावलानी नि.404,रामकृष्णबाग द्वारा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट की, कि उसके निवास पर संचालित किराना दुकान के काउंटर की साइड में रखा वीवो मोबाइल कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया है।
उक्त सम्बन्ध मे प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना सी.सी.टी.व्ही कैमरे की फुटेज के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपिया महिला पिंकी उर्फ़ अर्चना पति सुनील नि. रामकृष्णबाग को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी गया मोबाइल कीमत 10,000 /- रु.  बरामद किया गया। आरोपिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है ।
उक्त आरोपिया को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजराना कमलेश शर्मा, सउनि तुकाराम वर्मा व आर.990 जीतेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।




अंधे कत्ल का पर्दाफाश, पत्नि ने दो युवको के साथ मिलकर की थी पति की हत्या, मृतक की नशे की लत व निकम्मापन बना हत्या का कारण



इन्दौर 18 मई 2017-पुलिस थाना बाणगंगा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 15.05.17 को यादवनन्द नगर मे एक व्यक्ति की लाश मिली थी जिसका पहचान प्रेमचन्द पिता मोतीलाल (45) निवासी 472/2 यादवनन्द नगर इन्दौर के रुप मे हुई, जिस पर पुलिस थाना बाणगंगा पर मर्ग क्र. 65/2017 पंजीबद्ध कर जाँच मे लिया गया। जाँच के दौरान शव की पीएम रिपोर्ट में मृतक प्रेमचन्द की मृत्यु रस्सी से गला घोटने से होना लेख किया जाने से थाने पर अपराध क्र. 447/17 धारा 302, 201 भादवि का अपराध अज्ञात व्यक्ति पर पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
उक्त घटना पर पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा के अज्ञात आरोपियों की पतारसी कर, उन्हे शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में  अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 श्री राकेश सिह एवं नगर पुलिस अधीक्षक. परदेशीपुरा, श्री अजय जैन के मार्गदर्शन में थाना बाणगंगा के उनि राजललन मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर, उक्त अंधेकत्ल का खुलाशा कर, आरोपी की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा घटना के संबंध में पतारसी की जा रही थी, इसी दौरान मुखबिर से जानकारी प्राप्त हुई की मृतक के घर पर लक्की उर्फ प्रदीप पिता सुरेश यादव निवासी यादवनन्द नगर इन्दौर नाम के व्यक्ति का आना जाना है, उक्त जानकारी के आधार पर कुशवाह नगर से लक्की को पकड़ा जिसे थाना लाकर बड़ी हिकमत अमली से पुछताछ करते लक्की पहले तो गुमराह करने लगा लेकिन सखती से पुछताछ करते उसने बताया कि मृतक प्रेमचन्द की पत्नी संगीता बाई ने मुझसे ढेड़ से दो माह पहले अपने पति प्रेमचन्द के बारें में बात की थी कि, उसका पति प्रेमचंद घर पर नशा करता है तथा कोई काम धाम नही करता है और मे काम करती हूं तो मुझपर शंका करता है व मेर साथ मारपीट करता है, मै इससे काफी परेशान हो चुकी हूं। लक्की ने बताया कि मै प्रेमचन्द की लड़की आंचल से बातचीत करता था तथा उसकी माँ संगीता ने आंचल के बालिक होने पर मेरे साथ शादी करना चाहती थी किन्तु प्रेमचन्द शादी नही करने देता चाहता था। संगीता ने मुझसे बोली थी कि तुम प्रेमचन्द को मार दो जिसके बाद मे तुम्हारी शादी मेरी छोटी लड़की आंचल के साथ कर दूंगी। इसके बाद मेरी दिनांक 14.05.17 के दिनसंगीता बाई से बात हुई तो उसने फिर से मुझे पति के व्दारा मारपीट करने का बताया तो मैने अपने साथी विक्की उर्फ विकास पिता कमल सिसोदिया निवासी कर्मा नगर इन्दौर के साथ संगीताबाई के पति प्रेमचन्द्र को मारने का प्लान बनाया। प्लान के मुताबित रात्रि मे करीब 01.00 बजे संगीता बाई ने मुझे फोन करके बुलाया तो हम दोनो संगीताबाई के घर के पीछे के रास्ते से गये तो बीच वाले कमरे मे प्रेमचन्द्र सोते हुऐ मिला जिसका मुह विकास ने दबाया व संगीता ने हाथ पैर पकड़े जिसके बाद मैने नायलोन की रस्सी से प्रेमचन्द का गला घोंट दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। उसके बाद विकास की स्टारसिटी मोटर सायकिल से हम दोनो प्रेमचन्द्र की लाश जिसे उसकी पत्नी संगीता ने हम दोनो के बीच मे रखवाया था, उसे हम घर से दूसरी गली की नाली मे फैककर आ गये थे। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी है।

            उक्त अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर, अज्ञात आरोपीयो को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना बाणगंगा के उनि राजललन मिश्रा, सउनि राजकुमार भदौरिया, प्र.आऱ. रावेन्द्र सिह तथा आर. राममिलन की सराहनीय भूमिका रही।

महिला को अश्लील कॉल कर परेशान करने वाला मनचला, वी केयर फोर यू द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर 18 मई 2017-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक महिला कोमोबाईल पर अनावश्यक अश्लील कॉल कर परेशान करने वाले मनचले युवक को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना मल्हारगंज क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने अति. पुलिस अपराध शाखा इन्दौर के समक्ष में उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराई कि, मैं एक शादी शुदा महिला हूं और सिलाई, बटन कॉज आदि का काम करती हूं। पिछले एक महीने से मेरे मोबाईल नम्बर पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुझे बार बार कॉल कर अश्लील बातें कर रहा है, जो मेरे द्वारा समझाने पर भी नहीं मान रहा है और लगातार मुझसे अश्लील बातें कर रहा है। उक्त शिकायत पर अति. पुलिस अधीक्षक द्वारा वी केयर फोर यू को तत्काल प्रकरण में उचित वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
उक्त निर्देश के तारतम्य में वी केयर फोर यू की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, उक्त अज्ञात मोबाईल नंबर के आधार पर आरोपी आमीर पिता इकबाल हुसैन (20) निवासी जूना रिसाला गली नं.3 इंदौर को पकड़ा गया। आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि मेरे पिता कॉज बटन की दुकान पर काम करते है और में भी वहीं काम करता हूं। आवेदिका का यहीं से नम्बर प्राप्त कर उसे परेशान कर रहा था। पुलिस टीम द्वारा आरोपी आमीर को पकड़कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना मल्हारगंज के सुपुर्द किया गया है।
उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में वी केयर फोर यू की टीम की सराहनीय भूमिका रही।



कार शोरूम से रूपयें चुराने वाले तीनों आरोपी, पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा गिरफ्तार, शोरूम के गार्ड एवं कारपेन्टर ने ही दिया था घटना को अंजाम


इन्दौर-दिनांक 18 मई 2017-पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा प्रिन्स हुडंई कार के शोरूम से नगदी चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर, तीनों आरोपियों को चोरी किये गये रूपयें सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
            पुलिस थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्रान्तर्गत प्रिन्स हुडंई के कार शोरूम के कैशियर मनीष पिता मोहनलाल राजपूत (27) निवासी 37 केदार नगर छोटा बांगड़दा इंदौर ने दिनांक 17.05.17 को थानें में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि, वह दिनांक 16.05.17 को अपना काम खत्म कर वरूपयें आदि लॉकर में रखकर, शोरूम से शाम को अपने घर चले गये थे। दिनांक 17.05.17 को सुबह शोरूम में आये तो देखा कि लॉकर में रखे 1,87,500 रूपयें उसमें नहीं थे, जो कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अप. क्रं 280/17 धारा 380 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर, विवेचना में लिया गया।
            उक्त चोरी की घटना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर द्वारा टीम को आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान शोरूम के सीसीटीवी फुटेज देखें तो उसमे घटना दिनांक को रात्रि में शोरूम के अंदर तीन संदिग्ध दिखे, जिनकी पहचान वहीं के गार्ड एवं कारपेंटर के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा फुटेज के आधार पर उक्त तीनों संदिग्ध 1. मोनू भाटी पिता दानवीर भाटी (18) निवासी आछीपुर थाना रऊपुरा जिला गौतम बुद्ध नगर (उ.प्र.), 2. दिनेश वाघमरे पिता किशोर वाघमरे (50) निवासी छनेरा हरसूद जिला खण्डवा हाल दुर्गा नगर थाना राजेन्द्र नगर इंदौर तथा 3. रघुवीर पिता लालसिंह राजपूत (50) निवासी ग्राम गउखेड़ी थाना तलेन जिलाराजगढ़ हाल अहिरखेड़ी इंदौर को पकड़कर पूछताछ की गयी तो इन्हाने ही उक्त चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी मोनू भाटी एक कारपेंटर है, जो उक्त कार शोरूम में वर्तमान में यहीं रहकर, शोरूम में कार्य कर रहा था तथा आरोपी दिनेश एवं रघुवीर शोरूम पर गार्ड का काम करते है। घटना दिनांक को शोरूम के कर्मचारियों एवं कैशियर के जाने के बाद रात में ये शोरूम में घुसे और वहां रखे नगदी 187500/- रूपयें चुरा लियें। लेकिन पुलिस की नजरो से नहीं बच सके। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, उनसे चोरी किये गये नगदी एक लाख 87 हजार 500 रूपयें भी बरामद कर लिये है। आरोपी रघुवीर पूर्व में भी एक वाहन चोरी के प्रकरण में थाना राजेन्द्र नगर द्वारा पकड़ा गया है।

उक्त चोरी की घटना का पर्दाफाश कर आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री व्ही.पी. शर्मा व उनकी टीम के सउनि अमरदास नागवे एवं आर. वसीम की सराहनीय भूमिका रही।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 97 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 18 मई 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 17 मई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 23 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
02 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 मई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 17 मई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 181 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी तथा 110 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 18 मई  2017-इन्दौर पुलिसपूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 मई 2017 को 01 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी तथा 110 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 02 ़आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 18 मई 2017- पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 17 मई 2017 को 02.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 121 रॉयल कृष्णा कालोनी राऊ से आईपीएल किक्रेट मैच की हार-जीत का सट्‌टा खाते हुए मिलें, 121 रॉयल कृष्णा कालोनी राऊ निवासी शैलेन्द्र पिता चन्द्रभान सिंह तथा 106 गुप्ता कम्पाउण्ड लुनियापुरा महूं निवासी अनिल पिता रमेशचंद्र अग्रवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3050 रूपयें नगदी, 8 मोबाईल, एक एलईडी टीवी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 18 मई 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्रीहरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 17 मई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 74 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

01 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 मई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 17 मई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 181 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी तथा 83 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 18 मई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 मई 2017 को 04 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी तथा 83 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणोमें जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 25 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 18 मई 2017-पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 17 मई 2017 को 17.45 बजे, मुखबिर के सूचना के आधार पर ग्राम गढ़ी इमरान के खेत से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, गजानंद पिता जगदीश, जहूर पिता शकूर खां, दिलीप पिता कैलाश, मुकेश, रूपसिंह, अभिषेक, कैलाश, मनोज, सुनील, सौरभ, कमल, नगजीत, राजाराम, मुकेश, भूरे खां तथा नरेन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 30 हजार रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिस थाना खुडै़ल द्वारा कल दिनांक 17 मई 2017 को 17.45 बजे, ग्राम गढ़ी इमरान के खेत से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, ईश्वर पिता लक्ष्मण, अजीम पिता अजीज, राजेश पिता रूपसिंह, मानसिंह पिता रायसिंह, भावसिंह, परवेज, शांतिलाल, वहीद तथा गजराज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 25 हजार 960 रूपयें नगदी, 28 मोबाईल तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तारकर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 मई  2017- पुलिस थाना गांधी नगर द्वारा कल दिनांक 17 मई 2017 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम नैनोद रिजलाय रोड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम नैनोद निवासी कालू पिता उमराव माली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 17 मई 2017 को राजमोहल्ला महूं एवं तेलीखेड़ा महूं से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, राजमोहल्ला महूं निवासी राहुल पिता भूरा सोनकर तथा पांडे गली तेलीखेड़ा महूं निवासी नेरूसिंह पिता घेघरिया निनामा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1450 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर देशी एवं 5 लीटर कच्ची अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 मई 2017-पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 17 मई 2017 को12.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्मृति टॉकीज के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 163 लालबहादुर शास्त्री नगर थाना अन्नपूर्णा इंदौर निवासी प्रदीप पिता रमेशचंद्र वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।