Friday, August 31, 2018

आपराधिक गतिविधिया संचालित करने वाले कुखयात बदमाश जब्बार पिता अब्दुल सत्तार पर की गयी रासुका की कार्यवाही ।



इन्दौर- दिनांक 31 अगस्त 2018- शहर मे अपराध नियत्रंण हेतू, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा क्षेत्र मे अपराधिक गतिविधियों मे संचालित करनें वाले गुंडे बदमाशों की आपराधिक गतिविधियों पर नियत्रंण रखने हेतु सखत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिध्दार्थ बहुगुणा व अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा बदमाश जब्बार पिता अब्दुल सत्तार उम्र 39 निवासी 83 ई सेक्टर चदंन नगर इंदौर के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही की गयी है।
       आरोपी जब्बार पिता अब्दुल सत्तार क्षेत्र का कुखयात बदमाश है, जो लम्बे समय से लगातार अपारधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। बदमाश जब्बार के विरूद्ध मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने, डराना धमकाना, अवैध शराब बैचना, अवैध हथियार रखना, बलात्कार, डकैती की योजना, हत्या का प्रयास तथा हत्या जैसे विभिन्न प्रकार के कुल दो दर्जन अपराध पुलिस थाना चदंन नगर व शहर के अन्यथानों पर पंजीबद्ध है। पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा बदमाश जब्बार के विरूध्द लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किये जाने के उपरांत भी इसके आपराधिक कृत्यों में कोई कमी नही आई है। इसकी अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्‌देश्य से नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपुर्णा श्री एसके तोमर के नेतृत्व में प्रभारी थाना प्रभारी चदंन नगर व उनकी टीम द्वारा उक्त बदमाश के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही हेतु प्रकरण, जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिलादण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा आरोपी जब्बार पिता अब्दुल सत्तार को रासुका के तहत केन्द्रीय जेल परिरूद्ध रखनें का आदेश दिया गया। जिसके परिपालन में आरोपी जब्बार को पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल जा रहा है।
       उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चदंन नगर श्री राहुल शर्मा, उनि अश्विनी चतुर्वेदी, प्रआर राकेश सिंह, आर विनोद शर्मा, आर जोगेश, आर अभिषेक, आर कटारे की सराहनीय भूमिका रही।



v अवैध रूप से जुऍ/सट्‌टे का कारोबार करने वाले 08 आरोपी गिरफ्तार। v क्राईम ब्रांच ने दो अलग अलग कार्यवाहियों में दबिश देकर 03 सटोरियों तथा 05 जुआरियों को किया गिरफ्तार। v आरोपियों के कब्जे से 50 हजार रूपये नगदी, सट्‌टा पर्ची तथा लाखों का हिसाब-किताब बरामद।



इन्दौर-दिनांक 31 अगस्त 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अवैध रुप से जऍ/सट्‌टे का संचालन करने वाले तथा ऐसी असामाजिक व अवैधानिक गतिविधियों मे संलिप्त अपराधियों की पतारसी कर उनकी धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को आवशयक कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच के समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा में योजनाबद्ध तरीके से प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु समुचित दिशा-निर्देश दिये गये ।
       क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा सक्रियता से ऐसे कृत्यों में संलिप्त आरोपियों की पतारसी व सूचना हेतु मुखबिर तंत्र स्थापित किया गया इसी अनुक्रम में टीम कोसूचना मिली कि कुछ लोग महावीर गेट के पास, सुदामा नगर में अवैध रूप से ताश के पत्तों पर बड़े स्तर पर जुऑ खेल रहे हैं। उक्त सूचना पर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना- अन्नपूर्णा पुलिस के साथ कार्यवाही करते हुये मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर दबिश दी जहां पर पांच लोग ताश के पत्तों पर रुपये पैसों का हार-जीत का दाव लगा कर जुआ खेलते मिले जिन्हें पुलिस टीम ने धरदबोचा। पकड़े गये पांचों आरोपियों ने अपने नाम क्रमश 1. योगेश पिता सौभागमलजी जैन उम्र- 55 वर्ष निवासी- 2009 सुदामानगर, इन्दौर 2. राजेश पिता शंकरलाल गुप्ता उम्र- 40 वर्ष निवासी- 928 सुदामानगर इन्दौर 3. सुनील पिता लक्ष्मीनारायण सोनी उम्र- 42 वर्ष निवासी- 998 सुदामानगर (4) राजदेव पिता लल्लू राम शर्मा उम्र- 57 वर्ष निवासी- 556 ए सुदामा नगर 5. अशोक पिता ओम प्रकाश आर्य उम्र- 52 वर्ष निवासी- 485 सुदामानगर इन्दौर का होना बताया। उपरोक्त आरोपीगणों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से कुल 36 हजार 290 रुपये नगद एवं 05 मोबाईल सहित 52 ताश के पत्ते जप्त किये गये बाद आरोपीगणों को विधिवत्‌ थाना अन्नपूर्णा के अपराध क्रमांक 333/18 धारा 13 जुआ अधिनियम केतहत गिरफ्तार किया जाकर वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना-अन्नपूर्णा पुलिस के सुपुर्द किया गया। सभी आरोपीगण सुदामानगर क्षेत्र के व्यवसायिक कारोबारी है जो कि विगत कई दिनों से अवैध रूप से जुऍ का संचालन कर रहे थे।
       इसी  प्रकार क्राईम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि कुछ लोग सांवेर में सट्टे का कारोबार कर रहे हैं। उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा थाना-सांवेर पुलिस के साथ कार्यवाही करते हुये मौके पर दबिश देकर 03 लोगों को सट्टा का कारोबार करते हुये पकड़ा, जिन्होंनें अपने नाम 1. गब्बू उर्फ दिलीप गौड़ उम्र- 45 वर्ष निवासी- काँचखेडी रोड, सांवेर 2. हरनाम पिता रामनाथ जाटव उम्र-39 वर्ष निवासी- ग्राम भौरासला इन्दौर 3. लाखन पिता मोहन नरवरे उम्र- 25 वर्ष निवासी- ग्राम बिलोदा बीड परका का होना बताये। तीनों आरोपीगणों के कब्जे से कुल 13 हजार 870 रुपये नगद, सट्टा पर्चियां, एवं 03 मोबाईल जप्त किये गये। आरोपीगणों को थाना-सांवेर के अपराध क्रं-366/18 धारा 4 (क) सट्टा अधिनियम के तहत विधिवत्‌ गिरफ्तार किया गया। आरोपी गब्बू आदतन अपराधी है जिस पर लगभग आधा दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध हैं आरोपी गब्बू पूर्व मेंजिलाबदर भी किया जा चुका है। क्राईम ब्रांच की टीम ने अवैध रुप से संचालित होने वाले जुऍ/सट्टे पर कार्यवाही करते हुये कुल 08 आरोपियों को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है।



Thursday, August 30, 2018

आपराधिक गतिविधिया संचालित करने वाले कुखयात बदमाश बिनू उर्फ विनेश पर की गयी रासुका की कार्यवाही ।



इन्दौर- दिनांक 30 अगस्त 2018- शहर मे अपराध नियत्रंण हेतू, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा क्षेत्र मे अपराधिक गतिविधियों मे संचालित करनें वाले गुंडे बदमाशों की आपराधिक गतिविधियों पर नियत्रंण रखने हेतु सखत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिध्दार्थ बहुगुणा व अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा बदमाश बिनू उर्फ विनेश पिता के.के. विद्यायन मद्रासी उम्र 40 साल निवासी 295 आरधना नगर इंदौर के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही की गयी है।
       आरोपी बिनू उर्फ विनेश क्षेत्र का कुखयात बदमाश है, जो लम्बे समय से लगातार अपारधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। बदमाश विनेश के विरूद्ध मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने, डराना धमकाना, अवैध शराब बैचना, अवैध हथियार रखना, बलात्कार, डकैती की योजना, हत्या का प्रयास तथा हत्या जैसे विभिन्न प्रकार के कुल 15 अपराध पुलिस थाना एरोड्रम व शहर के अन्य थानोंपर पंजीबद्ध है। पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा बदमाश विनेश के विरूध्द लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किये जाने के उपरांत भी इसके आपराधिक कृत्यों में कोई कमी नही आई है। इसकी अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्‌देश्य से नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्री शेष नारायम तिवारी के नेतृत्व में प्रभारी थाना प्रभारी एरोड्रम व उनकी टीम द्वारा उक्त बदमाश के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही हेतु प्रकरण, जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिलादण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा आरोपी विनेश को रासुका के तहत केन्द्रीय जेल परिरूद्ध रखनें का आदेश दिया गया। जिसके परिपालन में आरोपी विनेश को पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल जा रहा है।
       उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एरोड्रम श्री अशोक कुमार पाटीदार व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।

इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही में, अभी तक 1175 वाहनों से हटाये गये है, अवैधानिक रूप से लगाये गये हूटर एवं प्रेशर हार्न



इन्दौर-दिनांक 30 अगस्त 2018- चुनाव आयोग की मन्शानुरूप, उप पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मोहम्मद युसूफ कुरैशी के निर्देशानुसार, इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा शहर में अनाधिकृत रूप से हूटर एंव प्रेशर हार्न लगाने वाले वाहन, जिन्हें इसकी पात्रता नही है, के विरूद्व दिनांक 22.08.2018 से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में आम जनता अर्द्धशासकीय/शासकीय/निजी वाहन चालक जिन्होने अपने वाहन में अनाधिकृत रूप से हूटर/प्रेशर हार्न लगा रखा है, उन्हे इसे स्वच्छा से निकालने की अपील/सचेत किया गया है। पुलिस की चेकिंग एवं आम वाहन चालकों के सहयोग से दिंनाक 30 अगस्त-2018 तक ऐसे वाहन जो अनाधिकृत रूप से हूटर/प्रेशर हार्न लगाकर वाहन चला रहे के विरूद्ध इन्दौर शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर यातायात पुलिस इन्दौर व्दारा विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें कार्यवाही के दोरान मोटरयान अधिनियम की धारा 190(2) के अन्तर्गत 500 वाहनों पर हूटर/प्रेशरहार्न लगे होने पर चालानी कार्यवाही कर उनके हूटर/प्रेशर हार्न निकलवाये गये। यातायात पुलिस व्दारा लगातार की जा रही अपील के उपरान्त अर्द्धशासकीय/शासकीय/निजी वाहनों में लगे हुए लगभग 675 हूटर/प्रेशर हार्न, वाहनों के मालिक/उपयोगकर्ताओं व्दारा स्वयं हटा लिए गये है, इस प्रकार कुल 1175 वाहन चालकों ने अपने वाहनों से अवैध रूप से लगे हूटर/प्रेशर हार्न निकाले गये है।
इन्दौर यातायात पुलिस, आम जनता से अपील करती है कि ऐसे वाहन चालक जो अवैधानिक रूप से हूटर/प्रेशर हार्न का उपयोग कर रहे है तत्काल हटा ले एवं यातायात नियमों का पालन करें वं पुलिस की कार्यवाही से बचें।


युवाओं को अवैध नशीले पदार्थ की सप्लाई करने वाला आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।



इन्दौर-दिनांक 30 अगस्त 2018- शहर मे अवैध मादक पदार्थ की खरीदी ब्रिकी करने वालो आरोपियों तथा तस्करों पर अंकुश लगाने व आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दियें गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये ।
                      प्रायः यह देखने में आ रहा है कि नद्गो का सेवन कर इसके आदी होने वाले ज्यादातर युवा वर्ग के लोग अथवा विद्यार्थी हैं जोकि नशो का सेवन करते करते इसके आदी हो जाते हैं जिसके परिणामस्वरूप युवाओं का भविष्य बिगड़ता है बाद वे कई प्रकार की वारदातों को अंजाम देते हैं, इसी के मद्‌देनजर क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा अवैध मादक पदार्थों के क्रय विक्रय व इनका परिवहन करने वाले आरोपियों की पतारसी किये जाने हेतु एक विशेष टीम का गठन किया जाकरमुखबिंर तंत्र सक्रिय किया गया। इसी कड़ी में मुखबिर तंत्र के माध्यम से क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को सूचना मिली थी कि थाना हीरानगर क्षेत्र मे एक व्यक्ति नशीला पाउडर सप्लाई कर युवाओं को नशे का लत लगा रहा है जिसकी पतारसी करते हुये क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना हीरानगर पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये आरोपी चेतन पटेल पिता हसमुंख पटेल उम्र 25 साल निवासी- 828 गौरी नगर को, घेराबंदी कर पकड़ा।
              आरोपी ने बताया कि वह इलेक्ट्रीशियन का काम करता है। आरोपी के पिताजी इलेक्ट्रिक पावर हाउस में काम करते थे जिस कारण आरोपी भी पावर हाउस एमपीईबी इंदौर में, हेल्परी का काम करने लगा था। किंतु आरोपी के पिता की मृत्यु के पश्चात उसने हेल्परी का काम छोङ दिया था बाद वह नशे का आदी हो गया था। आरोपी राजस्थान प्रतापगढ़ से नशीला पदार्थ खरीदकर लाता था। आरोपी ने सेवन करने के बाद, शहर में भी युवाओं को अवैध नशीले पदार्थ की खपत करना शुरू कर दी थी। आरोपी प्रति 01 ग्राम पाउडर करीब 2500 रू मे खरीदकर उसकी 12 - 13 पुङिया बनाकर प्रति पुड़िया 500-600 रुपये में युवाओं को बेचता था। आरोपी कॉफी लम्बे समय से इसप्रकार से नशे का व्यापार कर रहा था, जिसे पकड़कर क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना हीरानगर के सुपुर्द किया गया।



महिला संबंधी अपराधों पर नियत्रंण एवं त्वरित सुनावाई हेतु, संचालित उर्जा डेस्क (''URJA - Urgent Relief & Just Action") की कार्यप्रणाली के संबंध में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन




इन्दौर-दिनांक 30 अगस्त 2018- महिलाओं संबंधी अपराधों पर नियत्रंण एवं महिलाओं की सुरक्षा एवं उनकी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही कर, उन्हे तुरंत सहायता प्रदान करने के उद्‌देश्य से म.प्र. शासन व पुलिस मुखयालय भोपाल द्वारा थानों में उर्जा डेस्क की स्थापना की गयी है, जिसके अन्तर्गत जिला इन्दौर के 17 थानों में उर्जा डेस्क का संचालन किया जा रहा है।
       उक्त उर्जा डेस्क के सफल क्रियान्वयन व इसकी कार्यप्रणाली के संबंध में जानकारी हेतु पुलिस मुखयालय के निर्देशानुसार एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन आज दिनांक 30.08.18 को पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के मुखय आतिथ्य में किया गया। उक्त कार्यशाला में, पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इन्दौर श्री मो.युसूफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) इन्दौर श्री अवधेश गोस्वामी, अति. पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री अमरेन्द्र सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-2 श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 श्री प्रशांत चौबे, अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-1 श्री गुरूप्रसाद पाराशर, अति. पुलिस अधीक्षक (प्रो/सु) श्री जगदीश डाबर, अति. पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्रीमती मनीषा पाठक सोनी सहित शहर के नगर पुलिस अधीक्षकगण, थाना प्रभारीगण तथा इन्दौर के 17थानों के उर्जा डेस्क के प्रभारी उपस्थित रहे। 
       इस कार्यशाला में पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों/प्रशिक्षणार्थियों को इस डेस्क के प्रारंभ करने के उद्‌देश्य के संबंध में जानकारी देते हुए, बताया कि "URJA - Urgent Relief & Just Action" के ध्येय वाक्य अनुसार, इस डेस्क के माध्यम से पीड़ित महिलाओं व बालिकाओं के प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर लिया जाकर, उनकी त्वरित सुनवाई कर, उन्हे हरसंभव मदद उपलब्ध करायी जाकर, प्रकरणों का निराकरण किया जाना है। उक्त डेस्क के संचालन हेतु थानों पर एक प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर आवश्यक स्टाफ उपलब्ध कराया गया है, जो महिला संबंधी अपराधों व शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु, महिला अपराध शाखा से संमन्वय स्थापित कर कार्यवाही करेंगें तथा समय-समय पर संबंधित अधिकारियों द्वारा इन अपराधों व प्रकरणों की समीक्षा की जाकर प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक कार्यवाही की जावेगी। उन्होने जिला इन्दौर में उर्जा डेस्क के सफल क्रियान्वयन हेतु, सभी संबंधित अधिकारियों को जानकारी देते हुए, आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

अवैध जहरीली शराब बेचने वाले चार आरोपी अवैध शराब सहित, पुलिस थाना गांधी नगर द्वारा गिरफ्तार



इन्दौर-दिनांक 30 अगस्त 2018- शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा शहर मे अवैध शराब के क्रय-विक्रय पर अंकुश लगाने व इनकी गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इंदौर श्रीसिध्दार्थ बहुगुणा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) झोन-2 श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना गांधी नगर द्वारा अवैध जहरीली शराब बेचने वाले 4 आरोपियों को पकड़ा गया।
क्षेत्र में अवैध एवं जहरीली शराब का विक्रय कर, लोगों को नशें की लत लगाने वाले अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों की पहचान कर, उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु नगर पुलिस अधीक्षक गाँधी नगर श्री अखिलेश रैनवाल द्वारा निर्देशित किया गया। जिस पर थाना प्रभारी गाँधी नगर नीता देअरवाल व्दारा थाना क्षेत्र में अवैध शराब की गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु विशेष अभियान चलाया गया। उक्त अभियान के दौरान दिनांक 30.08.2018 को मुखबिर की सूचना पर से पुलिस टीम द्वारा थाना गाँधी नगर क्षेत्रान्तर्गत
v  बोहरा कालोनी लवकुस चौराहे से आरोपी (1) सन्नी पिता राकेश सिसौदिया 19 साल निवासी 231 सरकारी स्कूल के पास पंचायत क्षेत्र गांधी नगर इन्दौर को।
v  रेडक्रास कालोनी के पीछे से आरोपी (2) नरेन्द्र पिता उमराव खैर 19 साल निवासी बडा बांगडदा घाटी इन्दौर को। सुपर कॉरिडोर सुलभ कॉम्पलेक्स के पास से आरोपी (3) शुभम पिता तेजवीर सिंह परिहारशंकर कालोनी गांधीनगर इऩ्दौर को तथा
v  ग्राम बडाबांगडदा चौराहा से आरोपी राजू पिता रामरतन धुर्वे 20 साल निपंचायत क्षेत्र गांधीनगर को पकड़ा गया।

पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक 5-5 लीटर, इस प्रकार कुल 20 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त कर, आरोपियों के विरुध्द आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबध्द किया जाकर, इनको गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से अवैध शराब के क्रय-विक्रय के  संबंध मे पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गांधी नगर सुश्री नीता देअरवाल व उनकी टीम के सउनि, आर,एस मीणा, प्रआर. 04 पुष्पराज, प्रआर.1209 बालसिंह, प्रआर. 2351 अनिल, प्रआर. भागवत तथा आर. कमलेश की सराहनीय भूमिका रही।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 123 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 30 अगस्त 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 29 अगस्त 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 62 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 61 आरोपियों, इस प्रकार कुल 123 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

11 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 30 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 29 अगस्त  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी एवं 73 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 30 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 अगस्त 2018 को 08 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी एवं 73 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीतें हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 अगस्त 2018-पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 29 अगस्त 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्वास्थ नगर के पास मेन रोड इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीतें हुए मिलें, 28 भोलशाला नगर धार निवासी सौरभ पिता मुकेश जायसवाल और 107 धारेश्वर मार्ग जिला धार कोतवाली धार निवासी छोटु उर्फ नरेंद्र रघुवंशी और 39 प्रेमचंद्र मार्ग धार निवासी राकेश पिता बाबूलालत्रिवेदी को पकडा गया।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 अगस्त 2018- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 29 अगस्त 2018 को 18.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सीएचएल अस्पताल के पीछे से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 7/1 देवनगर इन्दौर निवासी लक्की पिता स्व राजू कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस थाना विजय नगर कल दिनांक 29 अगस्त 2018 को 17.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी कलाली भमौरी से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 204 शकंर कुमार का बगीचा परदेशीपुरा निवासी संदीप पिता भागीरथ वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

10 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 30 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 29 अगस्त  2018 कोशहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन व 20 बदमाशों को गिरफ्तार कियाजाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी एवं 55 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 30 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 अगस्त 2018 को 07 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी एवं 55 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 अगस्त 2018- पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 29 अगस्त 2018 को 19.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छत्रपति शिवाजी सहकारिता बैंक के पास इन्दौर से अवैध भांग बेचते/ले जाते हुए मिलें, 57 शकंरबाग कालोनी निवासी दिलीप पिता रमेश जायसवालको पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध भांग जप्त की गई।
       पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 29 अगस्त 2018 को 10.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चाणक्यपुरी चौराहे के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, लाल बहादुरशास्त्री नगर निवासी मनीष पिता प्रकाश दलवी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
       पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 29 अगस्त 2018 को 13.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जेल रोड चौराहा तेलीखेडी मंहू से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, शकंर कालोनी तेलीखेडी मंहू निवासी विकास पिता मुन्ना विश्वकर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
       पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 29 अगस्त 2018 को 20.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आनंदी की दुकान के सामनें विशाल चौराहा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ईनंदी की दुकान विशाल चौराहा निवासी वसिम अकरम पिता मोहम्मद हिमायुन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6000 रूपयें कीमत की 2 पेटी अवैध शराबजप्त की गई।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 अगस्त 2018- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 29 अगस्त 2018 को 12.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विक्की माडल के घर के सामनें मोती तबेला से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, सुनार की बगीया मोती तबेला इन्दौर निवासी पप्पू उर्फ बबन चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

Wednesday, August 29, 2018

पुलिस थाना आज़ाद नगर द्वारा क्षेत्र के एक और बदमाश के विरुद्ध की गयी जिलाबदर की कार्यवाही



इन्दौर- दिनांक 28 अगस्त 2018- शहर मे अपराध नियत्रंण हेतू, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा क्षेत्र मे अपराधिक गतिविधियों मे संचालित करनें वाले गुंडे बदमाशों की आपराधिक गतिविधियों पर नियत्रंण रखने हेतु उन पर कड़ी नजर रख, सख्त व प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी व अति.पुलिस अधीक्षक  पूर्व जोन-3 श्री प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना आज़ाद नगर द्वारा क्षेत्र के एक और शातिर बदमाश के विरूद्ध जिलाबदर की कार्यवाही की गयी है।
        आरोपी कुलदीप पिता प्रकाश यादव उम्र 28 साल  निवासी 212 नेतराम का बगीचा आजाद नगर इंदौर क्षेत्र का कुख्यात बदमाश है, जो लम्बे समय से लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। इस बदमाश के विरूद्ध मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने, डराना धमकाना, अवैध शराब बैचना,लूट ,अवैध वसूली,बलवा,जैसे विभिन्न प्रकार के कई अपराध पुलिस थाना आज़ाद नगर व शहर के अन्य थानों पर पंजीबद्ध है। पुलिस थाना आज़ाद नगर द्वारा इस  बदमाश के विरूध्द लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किये जाने के उपरांत भी इसके आपराधिक कृत्यों में कोई कमी नही आई है। इसके अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्‌देश्य से नगर पुलिस अधीक्षक आज़ाद नगर सुश्री संध्या राय के नेतृत्व में थाना प्रभारी आज़ाद नगर श्री दिलीप पुरी व उनकी टीम द्वारा उक्त बदमाश के विरूद्ध जिलाबदर की कार्यवाही हेतु प्रकरण, जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिलादण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त आरोपी को आगामी 3 माह के लिए इंदौर जिले की राजस्व सीमा से निष्कासित करने का आदेश दिया गया। जिसके परिपालन में पुलिस थाना आज़ाद नगर द्वारा उक्त बदमाश कुलदीप यादव को आदेश की तामीली करवाकर, जिलाबदर की कार्यवाही की गई हैं।
       उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आज़ाद नगर श्री दिलीप पुरी व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 120 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 29 अगस्त 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 28 अगस्त 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 63 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 57 आरोपियों, इस प्रकार कुल 120 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

17 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 29 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 17 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों कोगिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी एवं 48 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 29 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 अगस्त 2018 को 02 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी एवं 48 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 अगस्त 2018- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त को 18.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चिडियाघर दीवार की आड में से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत के जुआं खेलतें हुएं मिलें, अजहर पिता मजहर खान, अमोल पिता मनोहर अजनारे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 280 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 अगस्त 2018-पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2018 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लोहा मंडी कार्पोरेशन बैंक के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 323 पाटनीपुरा गीला चौक काली पानी की टंकी के पास इन्दौर निवासी मुकेश उर्फ मुकरी पिता कैलाश वर्मा और 460 पाटनीपुरा निवासी महेश पिता रामनिहोरे तिवारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 70 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
       पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एम आर टेन देशी कलाली के सामनें मेन रोड से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, आदर्श मौलिक नगर सुखलिया निवासी ज्ञानसिंह पिता माता प्रसाद और 6/28 विजय नगर निवासी शुभम पिता नारायण परेता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीतें हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 अगस्त 2018-पुलिस थानासंयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2018 को 13.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी कलाली के पास कलाली मोहल्ला इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीतें हुए मिलें, 134/3 पाटनीपुरा  निवासी कमल किशोर पिता ओमप्रकाश को पकडा गया।
       पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2018 को 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी कलाली ओल्ड पलासिया के सामनें आम रोड से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीतें हुए मिलें, चंद्रलोक कालोनी रंगीला पंजाब होटल के पास निवासी लाला पिता कचरा मीणा को पकडा गया।
       पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भमौरी देशी कलाली के सामनें आम रोड से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीतें हुए मिलें, 39 छोटी खजरानी इन्दौर निवासी आशुतोष पिता मनोज और 24 नादिया नगर निवासी रोहित पिता पवन रोडगे को पकडा गया।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 अगस्त 2018- पुलिस थाना सयोगितागंज द्वारा कल दिनांक28 अगस्त 2018 को 13.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी कलाली के पास नवलखा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 87 श्यामाचरण शुक्ला नगर इन्दौर निवासी कल्याण पिता मांगीलाल अचाने को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गई।
       पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2018 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लोहा मंडी कार्पोरेशन बैंक के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 1 सोनिया पैलेस खजराना निवासी सूरज पिता समीर सरकार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन ईमली ब्रीज के नीचे सुलभ शौचालय और शिव नगर रामनाथ किराना की दुकान के पास मुसाखेडी इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 129 कोहिनर कालोनी आजाद नगर निवासी सजंय उर्फ भूरा पिता मोहन राठौर और 82 शिव नगर रामनाथ किराना की दुकान के पास निवासी जितेंद्र पिता सरवर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तारकर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

08 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 29 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 18 बदमाशों को गिरफ्तार कियाजाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी एवं 55 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 29 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 अगस्त 2018 को 07 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी एवं 55 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 अगस्त 2018- पुलिसथाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2018 को 00.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडे रावले के सामनें  और मुराई मोहल्ला गली न 4 इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 206 कुमार खाडी मरीमाता निवासी श्याम पिता धन्नालाल पटेल और 108/2 जनता कालोनी बडा गणपति इन्दौर निवासी सुरेंद्र पिता रामसिंह कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2100 रूपयें कीमत की 42 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
       पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2018 को 19.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अम्बें माता मंदिर के सामनें सिमरोल से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, लालबाई फुलबाई सिमरोल निवासी विजय पिता रमेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
       पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2018 को 19.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर धरावरा धाम गेट से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम चिकलौंडा निवासी दिनेश पिता भेरूंिसह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त कीगई।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीतें हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 अगस्त 2018-पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 28 अगस्त 2018 को 23.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आम रोड लालबाग के सामनें इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीतें हुए मिलें, 286/3 समाजवाद नगर निवासी जगदीश पिता दुलीचंद को पकडा गया।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।